पटना, 27 अप्रैल। चतुर्थ नन्हक महतो मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर ने जीत लिया। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बारिश से बाधित रहा। फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने कहा कि बारिश के कारण मैच पूरा नहीं खेला जा सकता और अंपायर व टूर्नामेंट कमेटी ने निर्णय लिया कि वर्तमान परिस्थिति में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनिर विजेता है।
कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 24.2ओवर में सभी विकेट खोकर 166 रन बनाये। उत्कर्ष ने 33 और अरमान ने भी 33 रन की पारी खेली। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से करण कुमार और पीयूष कुमार ने 3-3 जबकि वैभव राज ने 2 विकेट चटकाये।
जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने बारिश शुरू होने के पहले तक 21 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन बना लिये थे। वैभव राज ने 63 रन की पारी खेली। शान ने 1,श्रवण ने 2, हिमांशु राज ने 1 विकेट चटकाये।
खिलाड़ियों को समाजसेवी नीरज कुमार, श्रीमती प्रतिमा देवी और राज्य कर आयुक्त शशि शेखर ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त आयोजन सचिव नवीन कुमार ने किया।


भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने बताया कि ट्रायल के प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी 20 से 25 दिसंबर 2025 तक मोइनुलहक स्टेडियम में आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में पूरे बिहार से सैकड़ों महिला खिलाड़ी शामिल होंगी। ट्रायल के माध्यम से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को चुनकर टीम का गठन किया जाएगा, जिससे राज्य की महिला क्रिकेट प्रतिभाओं को एक सशक्त मंच मिल सके।आयोजकों ने इच्छुक खिलाड़ियों से समय पर पहुंचकर ट्रायल में भाग लेने की अपील की है।


