नालंदा: बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित घरेलू सत्र 2024-25 के रणधीर वर्मा अंडर-19 वनडे टूर्नामेंट के मगध जोन के अंतर्गत बुधवार को खेले गए मुकाबले में नवादा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नालंदा को 3 विकेट से पराजित कर दिया।
मैच की शुरुआत नालंदा की टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के साथ हुई। टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 302 रन बनाए। ओपनर आरव रॉय ने शानदार शतक जड़ते हुए 121 गेंदों में 104 रन की पारी खेली। उनके अलावा नीरज पासवान ने ताबड़तोड़ 42 गेंदों में 75 रन बनाए, जबकि लक्ष्य प्रकाश (29), मोहित (24) और विनीत (15) ने अहम योगदान दिया। नवादा की ओर से हर्ष और सुभाष कुमार ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके, वहीं आदर्श को एक विकेट मिला।
जवाब में नवादा की टीम ने संयमित लेकिन आक्रामक बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 46.3 ओवर में 7 विकेट खोकर 306 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। सुभाष कुमार ने 74 गेंदों में 72 रन की अहम पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए। उनके अलावा रोहित ने 60 (46), इशू ने 64 (70), हर्ष ने 38 (40), सूरज ने 33 (24) रन बनाकर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। नालंदा के गेंदबाजों में आदर्श ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लिए, जबकि राजीव, मोहम्मद समीर और विनीत को 1-1 सफलता मिली।
मैच में निर्णायक की भूमिका स्टेट पैनल अम्पायर आशुतोष एवं नीरज कुमार ने निभाई। स्कोरर के रूप में बीसीए स्कोरर क्षितिज प्रियदर्शी एवं कुंदन कुमार मौजूद रहे। इस अवसर पर नालंदा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार, सचिव गोपाल सिंह, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, संयुक्त सचिव संजीव कुमार, पूर्व सचिव सय्यद जावेद इकबाल, नवादा जिला क्रिकेट संघ के सचिव मनीष कुमार, मीडिया प्रभारी संतोष पांडेय, वरिष्ठ अम्पायर परवेज़ मुस्तफा, आयोजन प्रभारी कोच हैदर अली सहित अंकित, मनीष, बिक्रम सोलंकी आदि की उपस्थिति रही। सभी ने आयोजन की सफलता के लिए नालंदा टीम को शुभकामनाएं दीं।
संक्षिप्त स्कोर:
नालंदा: 302/9 (50 ओवर)
आरव रॉय 104(121), नीरज पासवान 75(42)
हर्ष 3 विकेट, सुभाष 3 विकेट, आदर्श 1 विकेट
नवादा: 306/7 (46.3 ओवर)
सुभाष 72(74), इशू 64(70), रोहित 60(46)
आदर्श 4 विकेट, समीर, राजीव, विनीत – 1-1 विकेट
अगला मुकाबला: नवादा बनाम शेखपुरा (कल)


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


