पटना, 20 अप्रैल। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में रविवार यानी 20 अप्रैल को खेले गए मुकाबलों में ईआरसीसी और आरबीएनवाईएसी ने जीत हासिल की। ईआरसीसी ने वाईसीसी को 6 विकेट जबकि आरबीएनवाईएसी ने अदालतगंज सीसी को 127 रन से हराया।
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस वाईसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। रोहित पांडेय के 54 रन की मदद से वाईसीसी ने 34 ओवर में सभी विकेट खोकर 152 रन बनाये। ईआरसीसी की ओर से अभिनव सिंह और प्रियांशु कुमार ने 3-3 विकेट चटकाये। जवाब में ईआरसीसी ने आदित्य (54 रन) और प्रियांशु (32 रन) की अच्छी बैटिंग की मदद से 19.2 ओवर में चार विकेट पर 153 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। वाईसीसी की ओर से विनीत कुमार 3 विकेट चटकाये। विजेता टीम के प्रियांशु (32 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर: वाईसीसी : 34 ओवर में 152 रन पर ऑल आउट, पीयूष 14, प्रियांशु कुमार 20, रोहित पांडेय 54, सुशांत 32,अतिरिक्त 16, नवीन कुमार 1/15, प्रियांशु कुमार 3/28, अभिनव सिंह 3/32, सौरभ तिवारी 2/13, आदित्य 1/8 ! ईआरसीसी : 19.2 ओवर में चार विकेट पर 153 रन, आदित्य कुमार 54,आशीष कुमार 32, यश प्रताप 14, पार्थ कुमार नाबाद 11, प्रियांशु कुमार नाबाद 32, विनीत 3/65, सुशांत 1/21
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी पर खेले गए मैच में अदालतगंज सीसी ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए आरबीएनवाईएसी ने निर्धारित 40 ओवर में सभी विकेट खोकर 236 रन बनाये। रौनित कुमार ने 87, विकास कृष्णा ने 32 और हर्ष राज ने 29 रन की पारी खेली। अदालतगंज सीसी की ओर से सुशांत शेखर ने 4 विकेट चटकाये। जवाब में अदालतगंज सीसी ने 26.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 109 रन ही बनाये। विकास कुमार ने 20, आदित्य प्रकाश ने 17,सुशांत शेखर ने नाबाद 28 रन बनाये। आरबीएनवाईएसी की ओर से अक्षत मिश्रा, उत्कर्ष कुमार ने 2, शुभम सिंह ने 2 और हर्ष राज ने 2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के रौनित कुमार (87 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर: आरबीएनवाईएसी : 40 ओवर में 236 रन पर ऑल आउट रौनित 87, विकास कृष्णा 32, हर्ष राज 29,उत्कर्ष कुमार 27, राजीव कुमार 28, अतिरिक्त 18, सुधांशु रंजन 1/28, सुशांत शेखर 4/38, दीपक कुमार 1/20, सागर 1/29, गुंजन गगन 1/28! अदालतगंज सीसी : 26.3 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट विकास कुमार 20,आदित्य प्रकाश 17, सुशांत शेखर नाबाद 28,अक्षत मिश्रा 2/23, उत्कर्ष कुमार 2/15, शुभम सिंह 2/23, हर्ष राज 2/9