पटना, 21 अप्रैल 2025 – आज दिनांक 21 अप्रैल 2025 को बिहार क्रिकेट संघ के मनमानी एवं अवैध कार्यों के विरुद्ध पटना जिला क्रिकेट संघ का धरना – प्रदर्शन गर्दनीबाग ,खगौल रोड,पटना में आयोजित किया गया। इस बात की जानकारी संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रणवीर ने दी।
उन्होंने बताया कि हमारी मुख्य मांग है की पटना जिला क्रिकेट संघ के दिनांक 9 जुलाई 2023 को संपन्न चुनाव में निर्वाचित पदाधिकारीयों को क्रिकेट संचालन करने दिया जाए। नकली पदाधिकारीयों को बाहर किया जाए। अधिकतर मतदाता बीसीए के द्वारा बनाई गई नकली पीडीसीए के खिलाफ है। बीसीए मनमानी करना छोड़ दे। प्रतिभा के आधार पर राज्य की टीमों में खिलाड़ियों का चयन करें। बिहार क्रिकेट संघ जिला के अंदरूनी मामले में हस्तक्षेप करना बंद करे। बिहार सरकार उनके भ्रष्टाचार की जांच करें।
संघ के सचिव सुनील कुमार उर्फ सुनील रोहित ने कहा कि लगभग 12 से 15 क्लब जो नकली पीडीसीए का बहिष्कार कर रहे हैं उनका भी मैच नकली पीडीसीए करा दे रहा है। हमारे संघ के अध्यक्ष एवं विद्यार्थी एथलेटिक क्लब के संस्थापक सचिव के क्लब को भी खिला दे रहे हैं। इसी तरह से लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब, भंवर पोखर क्रिकेट क्लब,पायनियर क्रिकेट क्लब, वैशाली क्रिकेट क्लब, हरक्यूलिस सीसी, वाई ए सी सी मीठापुर,माल सलामी एकादश वा ए सी पटना सिटी ,अनीसाबाद क्रिकेट क्लब एन एम सी सी एवं अन्य क्लबों को फर्जी तरीके से मैच मिला दे रहे हैं। यह गलत कार्य तुरंत बंद होना चाहिए।
धरना में संघ के कोषाध्यक्ष सुनील पासवान, संघ के सहायक सचिव भोला पांडे, उपाध्यक्ष प्रेम बल्लभ सहाय, लाल बहादुर शास्त्री क्रिकेट क्लब के सचिव ललन सहाय, ब्लू स्टार क्रिकेट क्लब के सचिव संजय कुमार सिंह, पायनियर क्रिकेट क्लब के सचिव दीपू, वैशाली क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता, एवरग्रीन क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष रवि शंकर प्रसाद सिंह, अनीसाबाद क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष प्रेम बल्लभ सहाय, भंवर पोखर क्रिकेट क्लब के सचिव आशीष कुमार, यूथ क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष नवीन जमुवार,एन एम सी सी के सचिव विजय कुमार पांडे, हरक्यूलिस क्रिकेट क्लब के कबीर सान्याल, वाई ए सी सी मीठापुर के सचिव कमलेश मलिक, वाई ए सी पटना सिटी क्लब से कृष्ण गोपाल, बोरिंग रोड क्रिकेट क्लब के सचिव शक्ति सिंह, आलोक कुमार, अमित कुमार एवं कई क्रिकेट पदाधिकारी एवं क्रिकेट प्रेमी धरना में सम्मिलित हुए। धरना के बाद आई जी रजिस्ट्रेशन, बिहार सरकार पटना को ज्ञापन सौंपा गया।


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


