पटना, 19 अप्रैल। पटना जिले के पंडारक स्थित चिंता देवी क्रिकेट ग्राउंड पर 20 अप्रैल को एकदिवसीय फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। इस रोमांचक फाइनल मुकाबले में माउंट लिटेरा जी स्कूल क्रिकेट एकेडमी और कनवा क्रिकेट एकेडमी की टीमें आमने-सामने होंगी।
कोच संतोष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि टूर्नामेंट के तहत दो मुकाबले खेले जाएंगे। ये मुकाबले अंडर-14 और अंडर-16 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के बीच होंगे, जिससे युवा प्रतिभाओं को अपनी खेल क्षमताएं दिखाने का सुनहरा मौका मिलेगा।
कोच ने बताया कि टूर्नामेंट के विजेता और उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ अन्य आकर्षक पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे। आयोजन का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना और उन्हें बेहतर मंच उपलब्ध कराना है।