पटना, 21 अप्रैल। स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेले जा रहे नन्हक महतो मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी और क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने जीत हासिल कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। प्री क्वार्टरफाइनल मुकाबले में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने करुणा क्रिकेट एकेडमी को 92 रन जबकि क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने वाईसीसी को 7 विकेट से पराजित किया।
कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के अंतर्गत सोमवार यानी 21 अप्रैल को खेले गए पहले मैच में करुणा क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 177 रन बनाये। दीपू ने 56 और प्रकाश राउत ने 40 रन की पारी खेली। करुणा क्रिकेट एकेडमी की ओर से नवराज ने 5 विकेट चटकाये। जवाब में करुणा क्रिकेट एकेडमी की 17.3 ओवर में 9 विकेट पर 85 रन ही बना सकी। अंकित सौरभ ने 31 रन की पारी खेली। अंकित पारस और आरव चंद्रा ने 2-2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के दीपू कुमार (56 रन) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर: बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में नौ विकेट पर 177 रन, दीपू कुमार 56, युवराज 18, प्रिंस कुमार 16, प्रकाश राउत 40, अतिरिक्त 32, आरव चंद्रा 2/19, नवराज 5/22, आयुष यादव 1/23, अनिकेत प्रकाश 1/18 ! करुणा क्रिकेट एकेडमी : 17.3 ओवर में नौ विकेट पर 85 रन, नवराज 16,अंकित 31, आरव चंद्रा 19, हर्ष रंजन 1/19, अंकित पारस 2/11, ओम प्रकाश 2/31, मोहित झा 2/20, प्रिंस कुमार 1/0
दूसरे मैच में वाईसीसी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 188 रन बनाये। चंदन गोप ने 31 रन की पारी खेली। क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना की ओर से अविनाश कुमार ने 3,प्रिंस दूबे ने 2 और मोहम्मद कैफ ने 2 विकेट चटकाये। जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 189 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। ओमी ने 93 और प्रिंस दूबे ने 56 रन की पारी खेली। विजेता टीम के प्रिंस दूबे (56 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर: वाईसीसी : 25 ओवर में 9 विकेट पर 188 रन, आशीष कुमार 31,सार्थक राज 15, कृष कुमार 27,अंकुश राज 11, आदर्श नाथ 12,कार्तिक 22, चंदन गोप नाबाद 31, अतिरिक्त 30,प्रिंस दूबे 2/36, प्रभात कुमार 2/40, मोहम्मद कैफ 2/50, अविनाश कुमार 3/17! क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना : 19.1 ओवर में 3 विकेट पर 189 रन, ओमी नाबाद 93, प्रिंस दूबे 56, अतिरिक्त 26, कार्तिक 1/13