पटना, 16 अप्रैल। स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर बुधवार को नन्हक महतो मेमोरियल अंडर-15 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। पहले दिन के मुकाबले में श्रीराम खेल मैदान और 22 यार्ड क्रिकेट क्लब ने जीत हासिल की। श्रीराम खेल मैदान ने एसकेपी को 3 विकेट जबकि 22 यार्ड क्रिकेट क्लब ने सीसीसी को 25 रन से हराया।
कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट का उद्घाटन पटना नगर निगम की उपमेयर रेशमी चंद्रवंशी, पटना नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी, लोजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल और समाजसेवी प्रतिमा देवी ने किया। सबों का स्वागत नीरज कुमार ने शॉल और स्मृति चिह्न समर्पित कर किया। धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने किया।
पहला मैच
श्रीराम खेल मैदान ने टॉस जीता और एसकेपी को बैटिंग का न्योता दिया। एसकेपी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 5 विकेट 175 रन बनाये। विकास ठाकुर ने 55 रन और दीप यादव ने 49 रन की पारी खेली। जवाब में श्रीराम खेल मैदान ने 24.2 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सचिन ने 54 रन बनाये। एसकेपी की ओर से 3 विकेट चटकाये।
संक्षिप्त स्कोर: एसकेपी : 25 ओवर में 5 विकेट पर 175 रन, करण राज 12, दीप यादव 49,कृष किशोर 27,विकास ठाकुर नाबाद 55,अतिरिक्त 25, सचिन 1/40, अभिनव 1/36, प्रिथवेश रंजन 1/28, अनुभव 1/17, आशीष 1/7 ! श्रीराम खेल मैदान : 24.2 ओवर में 7 176 रन, प्रिथवेश रंजन 37,आर्यन सिंह 14, प्रत्यूष राज 14, भविष्य कुमार 16, सचिन 54, उज्ज्वल उजाला 21, अतिरिक्त 12, जीत यादव 1/32, प्रिंस शर्मा 1/32, कार्तिक चौधरी 1/24, हिमांशु कुमार 3/19, प्रकाश कुमार 1/29
दूसरा मैच
दूसरे मैच में 22 यार्ड क्रिकेट क्लब ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 18.2 ओवर में 131 रन सभी विकेट खोकर बनाये। प्रभात ने 39 रन की पारी खेली। साहिल ने 3 और स्पर्श ने 4 विकेट चटकाये। जवाब में सीसीसी की टीम 15.2 ओवर में 106 रन पर ऑल आउट हो गई। राजीव रंजन ने 51 रन बनाये। आरुष राजवीर ने 4 जबकि रितिक गिरि ने 3 विकेट चटकाये। आयुष राजवीर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर: 22 यार्ड क्रिकेट क्लब : 18.2 ओवर में 131 रन, रोहित राज 10, प्रभात 39, अनंत राज 27, आसिफ लेगी 19, अतिरिक्त 13, साहिल 3/24, राजीव रंजन 2/26, अमन पटेल 1/39, स्पर्श 4/13! सीसीसी : 15.2 ओवर में सभी विकेट विकेट खोकर 106 रन, राजीव रंजन 51, आलोक 15, आनंद सिंह 17, रौनक जायसवाल 1/23, रितिक गिरि 3/22, आयुष राजवीर 4/21, रोहित राज 1/3


फाइनल मुकाबले के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर अतिथि बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय तिवारी, हरिशंकर रवि (एनएसडी स्नातक एवं नेशनल अवार्डी), छोटे लाल सिंह (सामाजिक कार्यकर्ता), विनोद कुमार सिंह (समाजसेवी), सुनील कुमार (समाजसेवी) और राकेश कुमार चंद्रवंशी (समाजसेवी) खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया जबकि स्कोरिंग की जिम्मेदारी हिमांशु ने निभाई। अंपायर राजेश रंजन और बैजनाथ प्रसाद थे। सबों का स्वागत और धन्यवाद व्यक्त आयोजक संस्था के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी ने किया।


