KRIDA NEWS

सरदार पटेल सम्मान समारोह के लिए जारी हुई सम्मानित होने वाले व्यक्तियों की सूची

पटना, 26 अप्रैल। टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में आगामी 1 मई को राजेंद्रनगर स्थित प्रेमचंद्र रंगशाला हॉल में शिक्षा, कला, खेल समेत समाज के विभिन्न क्षेत्रों के विकास में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सरदार पटेल सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी टर्निंग प्वायंट के एमडी विजय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के फाउंडर संतोष तिवारी की देखरेख में आयोजित होने वाले इस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

खेल से लेकर अन्य क्षेत्र के दिग्गज होंगे सम्मानित

उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह में खेल के क्षेत्र में अपनी जिंदगी बीता देने वालों से लेकर उदीयमान प्लेयरों समेत शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार समेत समाज के अन्य क्षेत्रों के विकास में कार्य करने वालों और जन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जायेगा जिसमें पटना नगर निगम के वार्ड पार्षद और सशक्त समिति के सदस्य शामिल होंगे। इस सम्मान समारोह के दौरान पिछले दिनों टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग सीजन-5 के विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जायेगा।

सम्मानित होने वाले दिग्गजों की सूची इस प्रकार है-
लाइफ टाइम एचीवमेंट- नीरज कुमार पप्पू (सचिव, खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार)
सरदार पटेल खेल रत्न- रंजीत भट्टाचार्य (वरिष्ठ क्रिकेट कोच), देवकी नंदन दास (वरिष्ठ क्रिकेट कोच)
सरदार पटेल खेल विभूति- अधिकारी मदन मोहन प्रसाद (वरिष्ठ क्रिकेट कोच), नंद किशोर प्रसाद (एनआईएस कोच, फुटबॉल), अभिषेक कुमार (एनआईएस कोच, एथलेटिक्स)
सरदार पटेल विशेष खेल सम्मान- नवीन कुमार-प्रशिक्षक लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट

खेल के क्षेत्र में
रिमझिम सिंह (मैनेजर बिहार महिला अंडर-19 टीम), हिमांशु हरि-रणजी ट्रॉफी प्लेयर, प्रतीक कुमार-सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी प्लेयर, शांभवी राज (अधिवक्ता, लीग एडवाइजर डब्ल्यू सीसी), राजू राय-वरिष्ठ क्रिकेट प्लेयर सह कोच

चिकित्सा के क्षेत्र में
डॉ कुंदन-फीजियो बिहार रणजी ट्रॉफी, डॉ सरिता अखौर-मनोचिकित्सक राष्ट्रपति अवार्डी

सम्मानित होने वाले पटना नगर निगम के जन प्रतिनिधि
इंद्रदीप चंद्रवंशी (सदस्य,पटना नगर निगम सशक्त समिति), आशीष कुमार (सदस्य,पटना नगर निगम सशक्त समिति), कुमार संजीत (पार्षद वार्ड संख्या-34), संजीव आनंद (पार्षद वार्ड संख्या-37), विनय कुमार बालक (पार्षद वार्ड संख्या-54)

प्रेस प्रतिनिधि
मो ईशाउद्दीन (राष्ट्रीय सहारा), अमरनाथ (दैनिक आज), आशीष कुमार (राष्ट्रीय सहारा), आलोक कुमार (दैनिक भास्कर), रजी अहमद (कौमी तंजुम), राहुल सिंह (दैनिक हिन्दुस्तान), धर्मनाथ (दैनिक प्रभात खबर), पिंटू कुमार (दैनिक जागरण), अक्षय पांडेय (दैनिक जागरण), पुलस्कर कुमार (दैनिक भास्कर), आलोक नवीन (दैनिक सन्मार्ग), राजनंदन (खेल बिहार), सुरेश मिश्रा (पुरविया न्यूज), उज्ज्वल कुमार (क्रीड़ा न्यूज), विकास पांडेय (दैनिक जागरण आई नेक्सट), आशीष गुप्ता (फोटो ग्राफर), जितेंद्र कुमार (फोटोग्राफर), जेपी (फोटोग्राफर)।

शिक्षा के क्षेत्र में
जैनेंद्र शर्मा-शिक्षक, उच्च विद्यालय,पैनाल, रौनित नारायण-वीटेक एडुकेशन, सोमा चटर्जी-संत कैरेंस हाईस्कूल, मिथिलेश कुमार-मिथिलेश कामर्स, अखिलेश आनंत-भौतिकी, रघुवीर कुमार-कंप्यूटर, डॉ रतन कुमार-कॉमर्स, चंद्रभूषण-अंग्रेजी, शिवानी सिन्हा-बॉयोलॉजी, कंचन यादव-हिंदी, सुमोना घोष-अंग्रेजी, मधुप्रिया-इतिहास, संजय कुमार-जीव विज्ञान, राजीव कुमार-कंप्यूटर, अजय सिंह-संत डोमनिक, कौशलेंद्र कुमार-गणित।

खेल प्रशिक्षक
पवन सिंह (पूर्व कोच,बिहार सीनियर क्रिकेट टीम), प्रमोद कुमार (कोच, बिहार रणजी ट्रॉफी), नेहा सिंह (कोच, शतरंज), पिंकी कुमारी (कोच, कराटे), सपना कुमारी (कोच, फुटबॉल), निर्मल कुमार (कोच, एथलेटिक्स), रंजन कुमार गुप्ता (सचिव, बिहार पिकलबॉल), एमपी वर्मा (वरीय क्रिकेट कोच), चंदन कुमार (स्पोट्र्स प्रोमोटर), अतुल कुमार (क्रिकेट प्रोमोटर), अजीत कुमार (क्रिकेट कोच), हसनैन अख्तर (क्रिकेट कोच), उद्भव सिंह (कोच), कृष्णा पटेल (क्रिकेट कोच), अशोक कुमार छोटू (क्रिकेट कोच), मुकेश कुमार (क्रिकेट कोच), संतोष कुमार (क्रिकेट कोच), सत्यजीत आदित्य (कैरम कोच), प्रियदर्शना (योगा कोच), रोहित कुमार (क्रिकेट कोच)।

टीम फ्रेंचाइजी
कपिल मित्तल (सांस्कृति विश्वविद्यालय, मथुरा), जुनैद बसरी (वीजूयू विश्वविद्यालय, जयपुर), दीपक पांडेय (आंजिक्या डीवी पाटिल,पुणे), मनीष कुमार (बद्दी विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश), राजू मिश्रा (मानव रचना विश्वविद्यालय, फरीदाबाद), हरिओम गांधी (आदित्य विश्वविद्यालय), अरमान अब्बास (जेआईएस ग्रुप बेस्ट बंगाल), एके शेखावत (बिहर्स,पटना), सुधांशु कुमार (ऑक्सफोर्ड बिजनेस कॉलेज,पटना), शशिभूषण (क्वाटंम विश्वविद्यालय,रुड़की), जावेश अशरफ (आरआईटी रुड़की), सौरभ कुमार (क्वाड एआई,पटना), अंकुर गर्ग (स्वामी विवेकानंद ग्रुप), मनीष कुमार (ग्रेटर नोएडा इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी)।

खेल को बढ़ाने देने वाले संस्थान व व्यक्ति
बेस्ट स्कूल-ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर,  बेस्ट कोचिंग-राइज कोचिंग फॉर आईआईटी, बेस्ट क्रिकेट एकेडमी-एचिवर इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट, शांति लाल रेस्टूरेंट, पटना, बिरला ओपन माइंड प्री स्कूल, सगुना मोड़ के डायरेक्टर निशिका, कीड्जी इलिमेंट्री स्कूल, गुलतारा बाजार, बिहटा के डायरेक्टर अमित रंजन।

महिला खिलाड़ी : निवेदिता भारती (क्रिकेट, गोपालगंज), शिल्पी कुमारी (क्रिकेट, गया), तान्या रानी (क्रिकेट, गया), सौम्या अखौरी (क्रिकेट,पटना), चैताली संजीत (क्रिकेट,पटना), रिद्धि कुमारी (क्रिकेट,जमुई), सिद्धि कुमारी (क्रिकेट,जमुई), प्रतिभा साहनी (क्रिकेट, मधुबनी), कशीश सिंह (क्रिकेट, मुजफ्फरपुर), सरिता कुमारी (क्रिकेट, दरभंगा), अंजलि चौधरी (क्रिकेट, वैशाली), रिमझिम कुमारी (मलखंभ, खेलो इंडिया), सुधा कुमारी (अंतरराष्ट्रीय प्लेयर पॉवरलिफ्टिंग), कुमकुम कुमारी (बॉल बैडमिंटन), गुड़िया रानी सिंह (नेशनल खिलाड़ी, कैरम), भूमि गुप्ता (पिकलबॉल, नेशनल खिलाड़ी), शिखा परवीन (स्टेट टेबुल टेनिस), आदित्य गुप्ता (नेशनल खिलाड़ी,पिकलबॉल), प्रेम कुमार (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, पिकलबॉल)

Read More

वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2025-26 के लिए बिहार की अंडर-19 टीम की घोषणा, मोहम्मद आलम बने कप्तान

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने आगामी अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2025-26 के लिए बिहार राज्य क्रिकेट टीम की घोषणा की है। यह टूर्नामेंट पुडुचेरी में आयोजित किया जाएगा, जहां बिहार टीम अपने पहले दो मुकाबले खेलेगी। घोषित टीम में राज्य के विभिन्न जिलों से 16 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। समस्तीपुर के मोहम्मद आलम को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि अरवल के दिपेश कुमार गुप्ता उपकप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे।

टीम में चयनित खिलाड़ी इस प्रकार हैं

आर्यन कुमार सिंह (भागलपुर), हर्ष गिरी (औरंगाबाद), अमर कुमार (भोजपुर), अंकित कुमार (वैशाली), यश प्रताप यादव (पटना), दीपेश कुमार गुप्ता (अरवल), मो. तौफीक (जमुई), मो. आलम (समस्तीपुर), प्रखर ग्यान (पटना), आदर्श राज (नालंदा), रिंकू तिवारी (गोपालगंज), वैभव मिश्रा (भागलपुर), आरव आर्य (भागलपुर), आकाशव राज (गोपालगंज), पृतम राज (गया) और सत्याम कुमार (पटना)।

टीम के लिए केशव कुमार को कोच नियुक्त किया गया है, जबकि राजेश कुमार दुबे सहायक कोच की भूमिका निभाएंगे। फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में शहबाज आलम खान और एस&सी कोच के रूप में अभिषेक आनंद को टीम के साथ जोड़ा गया है। मैनेजर की जिम्मेदारी बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा प्रदान की जाएगी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को विश्वास है कि यह टीम आगामी मुकाबलों में प्रभावी प्रदर्शन करते हुए बिहार क्रिकेट का मान बढ़ाएगी।

Read More

सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल में बिहार लगातार दूसरी जीत दर्ज की, ओडिशा को 20 अंकों से हराया

पटना: 50वीं सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में बिहार बॉयज टीम का विजयी अभियान दूसरे दिन भी जारी रहा। अपने दूसरे मुकाबले में बिहार ने ओडिशा को 59-39 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की और क्वार्टर फाइनल की राह आसान कर ली।

मैच की शुरुआत से ही बिहार टीम ने बढ़त बना ली थी। खिलाड़ियों ने मजबूत डिफेंस, सटीक पासिंग और आक्रामक आक्रमण का प्रदर्शन किया। बेहतरीन रिबाउंड और प्रभावशाली शूटिंग ने टीम को 20 अंकों की शानदार जीत दिलाई।

बिहार टीम का शानदार प्रदर्शन 

आदित्य राणा, आयुष सिंह, सम्मान गुप्ता, अनुराग कुमार, आकाश कुमार, नैतिक कुमार, देव राज, करण कुमार, युवराज कुमार, उत्कर्ष वर्धन, अथर्व शेखर और उत्पल कांत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 59 बास्केट करने में कामयाब रहे। इस दौरान कोच फैजान खान का खिलाड़ियों को पूरा सपोर्ट मिला।

बिहार का अगला मुकाबला 6 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ से होगा। टीम का लक्ष्य लगातार तीसरी जीत दर्ज कर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित करना है। टीम की लगातार सफलताओं पर बिहार बास्केटबॉल संघ की सचिव रेखा कुमारी सहित सुशील कुमार, विनय कुमार, सरवर अली, धीरज कुमार, अभिजीत कुमार और विष्णु कुमार ने खिलाड़ियों को बधाई दी और आगे के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Read More

सीनियर टी-20 टूर्नामेंट के लिए बिहार महिला क्रिकेट टीम घोषित, देखें किसे मिली जगह

बिहार: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) ने आगामी सीनियर विमेंस टी-20 टूर्नामेंट के लिए राज्य की महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। यह टूर्नामेंट मोहाली में आयोजित होगा। चयन समिति ने 15 सदस्यीय मुख्य टीम और 5 स्टैंडबाय खिलाड़ियों का चयन किया है। टीम की कप्तानी प्रगति सिंह को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान की जिम्मेदारी अंशु अपूर्वा निभाएंगी।

बिहार की सीनियर महिला टीम

प्रगाति सिंह (कप्तान), अंशु अपूर्वा (उपकप्तान),विशालाक्षी, यशिता सिंह, प्रीति कुमारी, भाव्या (विकेटकीपर), आर्या सेठ, रचना सिंह, श्रुति गुप्ता (विकेटकीपर), तेजस्वी, प्रीति प्रिया, प्रीटी कुमारी, स्वर्णिमा चक्रवर्ती, खुशी गुप्ता और हर्षिता भारद्वाज। स्टैंडबाय खिलाड़ी: शिल्पी कुमारी, कोमल कुमारी, दिव्या भारती, सिमरन और कुमारी निष्ठा।
सहयोगी स्टाफ: सुमित कुमार (कोच), ज़ीशान बिन वासी (सहायक कोच), सोनाली कुमारी (फिजियोथेरेपिस्ट), अमित कुमार (एस एंड सी कोच) और अनु कुमारी (मैनेजर)।

बीसीए ने भरोसा जताया कि बिहार की सीनियर महिला टीम आगामी टूर्नामेंट में अनुशासन, मेहनत और खेल भावना के साथ शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन करेगी।

Read More

सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल में बिहार ने जम्मू-कश्मीर को 27 अंकों से हराया

बिहार: 50वीं सब-जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप के पहले दिन बिहार बॉयज टीम ने विजयी आगाज़ किया। रोमांचक मुकाबले में बिहार ने जम्मू-कश्मीर को 77-50 के बड़े अंतर से हराकर अपने अभियान की धमाकेदार शुरुआत की। मैच की शुरुआत से ही बिहार के खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाया और विपक्षी टीम पर दबाव बनाए रखा। रक्षा और आक्रमण दोनों मोर्चों पर शानदार तालमेल ने टीम को 27 अंकों की बड़ी जीत दिलाई।

बिहार टीम के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

आदित्य राणा, आयुष सिंह, सम्मान गुप्ता, अनुराग कुमार, आकाश कुमार, नैतिक कुमार, देव राज, करण कुमार, युवराज कुमार, उत्कर्ष वर्धन, अथर्व शेखर और उत्पल कांत ने शानदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कोच फैजान खान ने भी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।

बिहार बॉयज का अगला मुकाबला 5 अक्टूबर को ओडिशा से और 6 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ से होगा। टीम का लक्ष्य ग्रुप स्टेज में सभी मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की करना है। बिहार की इस जीत पर संघ की सचिव रेखा कुमारी सहित सुशील कुमार, विनय कुमार, धीरज कुमार, सरवर अली और अभिजीत यादव ने खिलाड़ियों को बधाई दी और आगे के मुकाबलों के लिए शुभकामनाएँ दीं।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.