KRIDA NEWS

सरदार पटेल सम्मान समारोह के लिए जारी हुई सम्मानित होने वाले व्यक्तियों की सूची

पटना, 26 अप्रैल। टर्निंग प्वायंट के तत्वावधान में आगामी 1 मई को राजेंद्रनगर स्थित प्रेमचंद्र रंगशाला हॉल में शिक्षा, कला, खेल समेत समाज के विभिन्न क्षेत्रों के विकास में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सरदार पटेल सम्मान समारोह में सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी टर्निंग प्वायंट के एमडी विजय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के फाउंडर संतोष तिवारी की देखरेख में आयोजित होने वाले इस समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

खेल से लेकर अन्य क्षेत्र के दिग्गज होंगे सम्मानित

उन्होंने कहा कि इस सम्मान समारोह में खेल के क्षेत्र में अपनी जिंदगी बीता देने वालों से लेकर उदीयमान प्लेयरों समेत शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार समेत समाज के अन्य क्षेत्रों के विकास में कार्य करने वालों और जन प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जायेगा जिसमें पटना नगर निगम के वार्ड पार्षद और सशक्त समिति के सदस्य शामिल होंगे। इस सम्मान समारोह के दौरान पिछले दिनों टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग सीजन-5 के विजेता व उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जायेगा।

सम्मानित होने वाले दिग्गजों की सूची इस प्रकार है-
लाइफ टाइम एचीवमेंट- नीरज कुमार पप्पू (सचिव, खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार)
सरदार पटेल खेल रत्न- रंजीत भट्टाचार्य (वरिष्ठ क्रिकेट कोच), देवकी नंदन दास (वरिष्ठ क्रिकेट कोच)
सरदार पटेल खेल विभूति- अधिकारी मदन मोहन प्रसाद (वरिष्ठ क्रिकेट कोच), नंद किशोर प्रसाद (एनआईएस कोच, फुटबॉल), अभिषेक कुमार (एनआईएस कोच, एथलेटिक्स)
सरदार पटेल विशेष खेल सम्मान- नवीन कुमार-प्रशिक्षक लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट

खेल के क्षेत्र में
रिमझिम सिंह (मैनेजर बिहार महिला अंडर-19 टीम), हिमांशु हरि-रणजी ट्रॉफी प्लेयर, प्रतीक कुमार-सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी प्लेयर, शांभवी राज (अधिवक्ता, लीग एडवाइजर डब्ल्यू सीसी), राजू राय-वरिष्ठ क्रिकेट प्लेयर सह कोच

चिकित्सा के क्षेत्र में
डॉ कुंदन-फीजियो बिहार रणजी ट्रॉफी, डॉ सरिता अखौर-मनोचिकित्सक राष्ट्रपति अवार्डी

सम्मानित होने वाले पटना नगर निगम के जन प्रतिनिधि
इंद्रदीप चंद्रवंशी (सदस्य,पटना नगर निगम सशक्त समिति), आशीष कुमार (सदस्य,पटना नगर निगम सशक्त समिति), कुमार संजीत (पार्षद वार्ड संख्या-34), संजीव आनंद (पार्षद वार्ड संख्या-37), विनय कुमार बालक (पार्षद वार्ड संख्या-54)

प्रेस प्रतिनिधि
मो ईशाउद्दीन (राष्ट्रीय सहारा), अमरनाथ (दैनिक आज), आशीष कुमार (राष्ट्रीय सहारा), आलोक कुमार (दैनिक भास्कर), रजी अहमद (कौमी तंजुम), राहुल सिंह (दैनिक हिन्दुस्तान), धर्मनाथ (दैनिक प्रभात खबर), पिंटू कुमार (दैनिक जागरण), अक्षय पांडेय (दैनिक जागरण), पुलस्कर कुमार (दैनिक भास्कर), आलोक नवीन (दैनिक सन्मार्ग), राजनंदन (खेल बिहार), सुरेश मिश्रा (पुरविया न्यूज), उज्ज्वल कुमार (क्रीड़ा न्यूज), विकास पांडेय (दैनिक जागरण आई नेक्सट), आशीष गुप्ता (फोटो ग्राफर), जितेंद्र कुमार (फोटोग्राफर), जेपी (फोटोग्राफर)।

शिक्षा के क्षेत्र में
जैनेंद्र शर्मा-शिक्षक, उच्च विद्यालय,पैनाल, रौनित नारायण-वीटेक एडुकेशन, सोमा चटर्जी-संत कैरेंस हाईस्कूल, मिथिलेश कुमार-मिथिलेश कामर्स, अखिलेश आनंत-भौतिकी, रघुवीर कुमार-कंप्यूटर, डॉ रतन कुमार-कॉमर्स, चंद्रभूषण-अंग्रेजी, शिवानी सिन्हा-बॉयोलॉजी, कंचन यादव-हिंदी, सुमोना घोष-अंग्रेजी, मधुप्रिया-इतिहास, संजय कुमार-जीव विज्ञान, राजीव कुमार-कंप्यूटर, अजय सिंह-संत डोमनिक, कौशलेंद्र कुमार-गणित।

खेल प्रशिक्षक
पवन सिंह (पूर्व कोच,बिहार सीनियर क्रिकेट टीम), प्रमोद कुमार (कोच, बिहार रणजी ट्रॉफी), नेहा सिंह (कोच, शतरंज), पिंकी कुमारी (कोच, कराटे), सपना कुमारी (कोच, फुटबॉल), निर्मल कुमार (कोच, एथलेटिक्स), रंजन कुमार गुप्ता (सचिव, बिहार पिकलबॉल), एमपी वर्मा (वरीय क्रिकेट कोच), चंदन कुमार (स्पोट्र्स प्रोमोटर), अतुल कुमार (क्रिकेट प्रोमोटर), अजीत कुमार (क्रिकेट कोच), हसनैन अख्तर (क्रिकेट कोच), उद्भव सिंह (कोच), कृष्णा पटेल (क्रिकेट कोच), अशोक कुमार छोटू (क्रिकेट कोच), मुकेश कुमार (क्रिकेट कोच), संतोष कुमार (क्रिकेट कोच), सत्यजीत आदित्य (कैरम कोच), प्रियदर्शना (योगा कोच), रोहित कुमार (क्रिकेट कोच)।

टीम फ्रेंचाइजी
कपिल मित्तल (सांस्कृति विश्वविद्यालय, मथुरा), जुनैद बसरी (वीजूयू विश्वविद्यालय, जयपुर), दीपक पांडेय (आंजिक्या डीवी पाटिल,पुणे), मनीष कुमार (बद्दी विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश), राजू मिश्रा (मानव रचना विश्वविद्यालय, फरीदाबाद), हरिओम गांधी (आदित्य विश्वविद्यालय), अरमान अब्बास (जेआईएस ग्रुप बेस्ट बंगाल), एके शेखावत (बिहर्स,पटना), सुधांशु कुमार (ऑक्सफोर्ड बिजनेस कॉलेज,पटना), शशिभूषण (क्वाटंम विश्वविद्यालय,रुड़की), जावेश अशरफ (आरआईटी रुड़की), सौरभ कुमार (क्वाड एआई,पटना), अंकुर गर्ग (स्वामी विवेकानंद ग्रुप), मनीष कुमार (ग्रेटर नोएडा इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी)।

खेल को बढ़ाने देने वाले संस्थान व व्यक्ति
बेस्ट स्कूल-ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर,  बेस्ट कोचिंग-राइज कोचिंग फॉर आईआईटी, बेस्ट क्रिकेट एकेडमी-एचिवर इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट, शांति लाल रेस्टूरेंट, पटना, बिरला ओपन माइंड प्री स्कूल, सगुना मोड़ के डायरेक्टर निशिका, कीड्जी इलिमेंट्री स्कूल, गुलतारा बाजार, बिहटा के डायरेक्टर अमित रंजन।

महिला खिलाड़ी : निवेदिता भारती (क्रिकेट, गोपालगंज), शिल्पी कुमारी (क्रिकेट, गया), तान्या रानी (क्रिकेट, गया), सौम्या अखौरी (क्रिकेट,पटना), चैताली संजीत (क्रिकेट,पटना), रिद्धि कुमारी (क्रिकेट,जमुई), सिद्धि कुमारी (क्रिकेट,जमुई), प्रतिभा साहनी (क्रिकेट, मधुबनी), कशीश सिंह (क्रिकेट, मुजफ्फरपुर), सरिता कुमारी (क्रिकेट, दरभंगा), अंजलि चौधरी (क्रिकेट, वैशाली), रिमझिम कुमारी (मलखंभ, खेलो इंडिया), सुधा कुमारी (अंतरराष्ट्रीय प्लेयर पॉवरलिफ्टिंग), कुमकुम कुमारी (बॉल बैडमिंटन), गुड़िया रानी सिंह (नेशनल खिलाड़ी, कैरम), भूमि गुप्ता (पिकलबॉल, नेशनल खिलाड़ी), शिखा परवीन (स्टेट टेबुल टेनिस), आदित्य गुप्ता (नेशनल खिलाड़ी,पिकलबॉल), प्रेम कुमार (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, पिकलबॉल)

Read More

SMAT 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हार के साथ हुई बिहार की शुरुआत, चंडीगढ़ ने 6 विकेट से जीता मुकाबला

SMAT 2025: सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है। एलीट ग्रुप बी का मुकाबला कोलकाता ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। बिहार का पहला चंडीगढ़ के खिलाफ खेला गया। जिसमें बिहार को 6 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा है। बिहार ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाए थे, जिसके जवाब में चंडीगढ़ ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर 160 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

बिहार की शुरुआत आक्रामक रही, जब वैभव सूर्यवंशी ने मात्र चार गेंदों पर दो छक्कों के सहारे 14 रन जोड़कर तेज प्रारंभ दिलाया, लेकिन वह जल्दी ही आउट होकर लौट गए। कप्तान सकीबुल गनी ने पारी को संभालते हुए 36 रन की प्रभावी पारी खेली, जिसमें छह चौके शामिल थे। वहीं विकेटकीपर आयुष लोहारूका ने 25 रन तथा बिपिन सौरभ ने 28 गेंदों पर 36 रन जोड़े। सुरज कश्यप ने 19 गेंदों पर 20 रन बनाकर टीम को 157 के प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। चंडीगढ़ की ओर से तेज गेंदबाज संदीप शर्मा महंगे साबित हुए, लेकिन उन्होंने 2 विकेट भी हासिल किए। राज अगंद बावा ने 4 ओवर में 25 रन देकर 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए।

SMAT 2025: मनन वोहरा का अर्धशतक

लक्ष्य का पीछा करते हुए चंडीगढ़ की ओर से मनन वोहरा ने 40 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। उनके साथ अर्जुन आज़ाद ने 21 गेंदों पर 31 रन जोड़कर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। कप्तान शिवम भाम्बरी 15 रन बनाकर लौटे, लेकिन राज अगंद बावा ने आक्रामक रुख अपनाते हुए 22 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली, जिसने मैच को चंडीगढ़ के पक्ष में निर्णायक रूप से मोड़ दिया। रमन बिश्नोई ने 10 गेंदों पर 14 रन बनाकर अंत में योगदान दिया और टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

बिहार की ओर से गेंदबाज सुरज कश्यप सबसे प्रभावी रहे। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट निकाले। सकीबुल गनी ने भी 1 विकेट लिया। हालांकि शुरुआती विकेट मिलने के बाद बिहार की गेंदबाजी इकाई नियमित अंतराल पर विकेट हासिल नहीं कर सकी, जिसके चलते चंडीगढ़ ने लक्ष्य को सहजता से हासिल कर लिया।

Read More

परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी का अनावरण

पटना, 26 नवंबर। आगामी 2 दिसंबर से शुरू होने वाले परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्रॉफी का गुरुवार को अनावरण किया गया। स्थानीय संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी ग्राउंड) में ट्रॉफी का अनावरण पटना के पूर्व महापौर श्याम बाबू राय, पटना मेयर प्रतिनिधि शिशिर कुमार, पूर्व वार्ड पार्षद अविनाश कुमार मंटू, पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार, सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स के एमडी सुमित शर्मा ने किया।

अनावरण के अवसर पर पूर्व महापौर श्याम बाबू राय ने अपने पिता स्व. परमेश्वर राय को याद करते हुए कहा कि वे सामाजिक व्यक्ति थे और हमेशा सामाजिक कार्यों के प्रति समर्पित थे। यह टूर्नामेंट बस उनकी यादों को ताजा रखने के उद्देश्य से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट बच्चों को खेल के माध्यम से अनुशासन और आत्मविश्वास सिखाने का माध्यम बनेगा।

पटना मेयर के प्रतिनिधि शिशिर कुमार ने कहा कि यह आयोजन युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच है। इससे उभरते क्रिकेटरों को प्रतिस्पर्धी माहौल और अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा।पूर्व वार्ड पार्षद अविनाश कुमार मंटू ने कहा कि हमारी कोशिश है कि क्षेत्र के बच्चों को बेहतर खेल माहौल मिले। ऐसे टूर्नामेंट उनके भविष्य को नई दिशा देते हैं।

पटना फुटबॉल संघ के सचिव मनोज कुमार ने कहा कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन स्कूली स्तर पर खेल को बढ़ाने के लिए बेहतर कार्य कर रही है। हम सबों का हमेशा साथ रहेगा।

सुमित एंड शर्मा स्पोट्र्स के एमडी सुमित शर्मा ने कहा कि किसी भी खेल को आगे बढ़ाने में स्कूली प्रतियोगिताओं का बड़ा योगदान रहता है। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन इस कार्य को सालों से कर रही है जो सराहनीय है।

सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने कहा कि हमने टूर्नामेंट की तैयारियां शुरू कर दी हैं और हर मैच को प्रोफेशनल तरीके से कराने की पूरी व्यवस्था की जा रही है।

तकनीकी सहयोग प्रदान कर रही सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने कहा कि प्रतियोगिता के मैच 25-25 ओवर के खेले जाएंगे जो नॉक आउट आधार पर होंगे। । भाग लेने वाली सभी टीमों को आवेदन के साथ खिलाड़ियों के आधार कार्ड की फोटोकॉपी जमा करनी होगी।

उन्होंने बताया कि विजेता और उपविजेता टीम को आकर्षक ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रतिदिन ‘मैन ऑफ द मैच’ के अलावा टूर्नामेंट के ‘बेस्ट बैट्समैन’, ‘बेस्ट बॉलर’ और ‘बेस्ट उदीयमान खिलाड़ी’ को सम्मानित किया जाएगा।

टूर्नामेंट से संबंधित किसी भी विशेष जानकारी के लिए सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी से मोबाइल नंबर 9386962380 पर संपर्क किया जा सकता है।

Read More

बिहार में नेटबॉल क्रिकेट को मिलेगा नया मुकाम, प्रवीण कुमार सिन्हा बने बिहार सचिव

पटना। नेटबॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार को नया सचिव मिल गया है। अमैच्योर नेट बॉल क्रिकेट फेडरेशन (T20) ने बिहार के प्रभारी प्रवीण कुमार सिन्हा को उनके कार्यों और योगदान को देखते हुए बिहार सचिव के रूप में नियुक्त किया है। यह जानकारी फेडरेशन के महासचिव ब्रज किशोर दास द्वारा जारी पत्र के माध्यम से दी गई।

पत्र में बताया गया है कि प्रवीण कुमार सिन्हा को यह जिम्मेदारी इस उम्मीद के साथ दी गई है कि वे टी20 नेटबॉल क्रिकेट को बिहार के हर जिले और घर-घर तक पहुंचाने का कार्य सफलतापूर्वक करेंगे। साथ ही उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत पूरी राज्य कमेटी का गठन कर उसे जल्द से जल्द फेडरेशन को भेजें।

फेडरेशन ने बिहार इकाई को एक वर्ष के लिए अस्थायी संबद्धता (टेम्पररी एफिलिएशन) भी प्रदान की है और उम्मीद जताई है कि आगामी समय में बिहार यूनिट नेटबॉल क्रिकेट के विस्तार और प्रतिभा खोज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

फेडरेशन ने कहा कि नेटबॉल क्रिकेट को देशभर में नई पहचान दिलाने और ग्रामीण व स्थानीय स्तर के खिलाड़ियों को मंच प्रदान करने की दिशा में संगठन लगातार आगे बढ़ रहा है, और बिहार में यह जिम्मेदारी अब प्रवीण कुमार सिन्हा के कंधों पर होगी।

Read More

Bihar Rural League का ट्रायल 7 दिसंबर से शुरू, जनवरी से होगी मैचों की शुरुआत

Bihar Rural League: गांधी मैदान के पास स्थित एक होटल में आज बिहार रूरल लीग की औपचारिक घोषणा गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने की। यह लीग करीब दो साल पहले बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्कालीन अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी के सपने के रूप में सामने आई थी, लेकिन तकनीकी चुनौतियों और प्रतिकूल मौसम के कारण इसे शुरू नहीं किया जा सका था। अब नव-नियुक्त अध्यक्ष हर्षवर्धन इस सपने को साकार करने जा रहे हैं।

ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि लीग के सभी मैच 20-20 ओवर के होंगे। इस लीग में कुल 645 मुकाबले खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि तिवारी सर का सपना था कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी नए वैभव सूर्यवंशी जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को खोजकर उन्हें बड़े मंच पर मौका दिया जाए, और अब यह सपना पूरा करने का समय आ गया है।

15 हजार खिलाड़ियों का निबंधन, 12800 को मिलेगा मौका

बिहार रूरल लीग में कुल 15,000 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से लगभग 12,800 खिलाड़ियों को खेलने का अवसर दिया जाएगा। लीग के सभी मैच लाइव प्रसारित किए जाएंगे, जिसका प्रसारण वाचक कंपनी द्वारा किया जाएगा। वहीं, विशाल स्पोर्ट्स (वेस्ट बंगाल) ने मैच गुड्स स्पॉन्सर करने पर सहमति दी है, जबकि इवेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी नायाब स्पोर्ट्स को सौंपी गई है।

645 मुकाबले होंगे खेले

पहले चरण में: 600 मैच
दूसरे चरण में: 35 मैच
तीसरे चरण में: 10 मैच

7 दिसंबर से ट्रायल, जनवरी के पहले सप्ताह से मैच

लीग के ट्रायल की शुरुआत 7 दिसंबर से वेस्टर्न ज़ोन, पूर्वी चंपारण से होगी। वहीं मैचों का आगाज़ जनवरी के प्रथम सप्ताह में किया जाएगा। बिहार क्रिकेट ने लीग को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है और मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी रूपक कुमार को सौंपी गई है। बिहार रूरल लीग के माध्यम से राज्य के सुदूर ग्रामीण इलाकों तक क्रिकेट की नई ऊर्जा पहुँचाने का लक्ष्य है, ताकि प्रतिभाएं सामने आएं और बिहार का क्रिकेट एक नई ऊंचाई को छू सके।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.