KRIDA NEWS

खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी दीघा ने रोमांचक मुकाबले में KTCA बांका घाट को हराया, सन्नी बने मैन ऑफ द मैच

पटना: बांकाघाट क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए एक रोमांचक मुकाबले में खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी दीघा ने खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी  बांकाघाट को 15 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। मैच की शुरुआत में टॉस जीतकर दीघा की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए KTCA दीघा ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए। टीम के लिए सन्नी ने 22 रन, श्रेयांश ने 18 रन, और क़ासिम ने 14 रन की अहम पारियां खेलीं। KTCA बांकाघाट की ओर से गेंदबाज़ी में सत्विक ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 रन देकर 3 विकेट झटके। अंशु और राहुल को 1-1 विकेट मिला।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी KTCA बांकाघाट की टीम 19 ओवरों में 104 रन पर ऑलआउट हो गई और 15 रनों से यह मुकाबला हार गई। बल्लेबाज़ी में राहुल ने 25 रन, अंशु ने 19 रन, और उत्कर्ष ने 13 रन का योगदान दिया। गेंदबाज़ी में KTCA दीघा के सनी ने 3 विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया, वहीं ओम ने 2 विकेट, श्रेयांश ने 2 विकेट और गज्जू ने 1 विकेट लिया।

खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी के सन्नी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 22 रन बनाए और तीन विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सन्नी को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Read More

नन्हक महतो क्रिकेट टूर्नामेंट में बसावन पार्क व लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी विजयी

पटना, 20 अप्रैल। चतुर्थ नन्हक महतो मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार यानी 20 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी और लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैचों में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने एके क्रिकेट एकेडमी को 5 विकेट जबकि लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने स्टेट कोचिंग सेंटर को 5 विकेट से पराजित किया।

सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन द्वारा आयोजित व कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के अंतर्गत रविवार को खेले गए पहले मैच में टॉस बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीता और एके क्रिकेट एकेडमी को बैटिंग का न्योता दिया। एके क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करे हुए आदित्य (68 रन) और शुभम (57 रन) के अर्धशतकों की मदद से 25 ओवर में 6 विकेट पर 216 रन बनाये। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी की ओर से मोहित झा ने 3 विकेट चटकाये।

जवाब में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने आदित्य राज के 102 रन की मदद से 23.2 ओवर में 5 विकेट पर 220 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। एके क्रिकेट एकेडमी की ओर से सुमित और आयुष ने 2-2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के आदित्य राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर: एके क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 6 विकेट पर 216 रन, आयुष सिन्हा 11, शिवम राज 54, आदित्य 68, शुभम शर्मा नाबाद 57, कृष्णा तिवारी 1/32, अंकित पारस 1/16, ओम प्रकाश 1/13, मोहित झा 3/56 ! बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 23.2 ओवर में 5 विकेट पर 220 रन, दीपू कुमार 33, युवराज 16, आदित्य राज 102, अशोक कुमार 14, प्रिंस कुमार नाबाद 28,मोहित झा नाबाद 11, अतिरिक्त 16, सुमित कुमार 1/36, सुमित 2/28, आयुष सिन्हा 2/28

दूसरे मैच में स्टेट कोचिंग सेंटर ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 22 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन बनाये। लक्ष्य ने 56 रन की पारी खेली। लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की ओर से रौशन और अनिरुद्ध ने 2-2 विकेट चटकाये। जवाब में लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने 20.1 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। अनिरुद्ध ने 76 और शंभु ने 46 रन बनाये। राहुल राठौर ने दो विकेट चटकाये। विजेता टीम के अनिरुद्ध राज (76 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर: स्टेट कोचिंग सेंटर : 22 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन, लक्ष्य 56, विक्की राज 21, आरश इवान 24, अक्षय कुमार 40, कृष नाबाद 10, प्रियांशु कुमार नाबाद 12, अतिरिक्त 17, रौशन 2/30, शंभु 1/45, अनिरुद्ध राज 2/36, आदित्य गौरव 1/37!  लक्ष्य एकेडमी : 20.1 ओवर में 5 विकेट पर 191 रन, शंभु 46, मन्नत भट्ट 12, अनिरुद्ध राज 76, आयुष अनुपम 12, सुशील 12, अंकुश राज नाबाद 22, अतिरिक्त 10, राहुल राठौर 2/37, राहुल 1/45, प्रियांशु 2/39

Read More

“यह तो बस शुरुआत है”, Vaibhav Suryavanshi के ड्रीम IPL डेब्यू पर बोले BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में डेब्यू कर शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) की जमकर तारीफ की। 14 वर्षीय वैभव ने राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ अपने पहले ही मुकाबले में धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया।

वैभव ने अपनी पारी की शुरुआत पहली गेंद पर छक्का लगाकर की, और केवल 20 गेंदों में 34 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल थे। हालांकि वे नौवें ओवर में आउट हो गए, लेकिन उनकी आत्मविश्वास से भरी बल्लेबाजी ने हर किसी को प्रभावित किया।

उनकी इस पारी पर प्रतिक्रिया देते हुए BCA अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी ने कहा कि मैं आज वैभव की बल्लेबाज़ी देखकर बेहद खुश हूं। मुझे हमेशा विश्वास था कि जब उसे मौका मिलेगा, वह कुछ खास करेगा। यह तो बस शुरुआत है। मैं मानता हूं कि वैभव आने वाले वर्षों में भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा नाम बन सकता है।

वैभव शनिवार को IPL में डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड RCB के प्रायस रे बर्मन के नाम था, जिन्होंने 2019 में 16 साल की उम्र में अपना पहला मुकाबला खेला था।

आईपीएल इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी

  • 14 साल 23 दिन – वैभव सूर्यवंशी (आरआर) बनाम एलएसजी, 2025*
  • 16 वर्ष 157 दिन – प्रयास रे बर्मन (आरसीबी) बनाम एसआरएच, 2019
  • 17 दिन 11 दिन – मुजीब उर रहमान (पीबीकेएस) बनाम डीसी, 2018
  • 17 वर्ष 152 दिन – रियान पराग (आरआर) बनाम सीएसके, 2019
  • 17 वर्ष 179 दिन – प्रदीप सांगवान (डीसी) बनाम सीएसके, 2008

गौरतलब है कि वैभव IPL 2024 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स द्वारा ₹1.1 करोड़ में खरीदे गए थे और वे नीलामी में शामिल होने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे।

कम उम्र में बड़ी उपलब्धियाँ

  • फर्स्ट क्लास डेब्यू: जनवरी 2024, महज 12 साल 284 दिन की उम्र में
  • लिस्ट-ए डेब्यू: विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में बड़ौदा के खिलाफ, 42 गेंदों में 71 रन की पारी
  • अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड: भारत के लिए सबसे तेज़ यूथ टेस्ट शतक – 58 गेंदों में
  • ACC U19 एशिया कप: भारत को फाइनल तक पहुंचाने में दो अहम अर्धशतक
  • आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू
  • डेब्यू में पहले ही गेंद पर लगा

वैभव की ये उपलब्धियाँ ना केवल बिहार बल्कि पूरे देश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए गर्व का विषय हैं। अगर वह इसी लय में खेलते रहे, तो वह दिन दूर नहीं जब उन्हें भारतीय राष्ट्रीय टीम की नीली जर्सी पहनते देखा जाएगा।

Read More

फेडरेशन कप टेनिस क्रिकेट: बिहार टीम चयन के लिए ट्रायल 28 और 29 अप्रैल को पटना में

पटना। आगामी 13 से 17 मई तक दमन में आयोजित होने वाले फेडरेशन कप टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बिहार टीम के चयन के लिए दो दिवसीय ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रंजीत राज ने दी।

उन्होंने बताया कि ट्रायल 28 और 29 अप्रैल को राणा क्रिकेट एकेडमी, बी.पी. सिन्हा फिजिकल कॉलेज परिसर, एनसीसी भवन, राजेंद्र नगर, पटना में सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। टीम चयन की जिम्मेदारी चयनकर्ता मोहम्मद तौसीफ अहमद और अमोल कुमार मिश्रा को सौंपी गई है। चयनित टीम 10 मई को दमन के लिए रवाना होगी।

रंजीत राज ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 200 रुपये का पंजीयन शुल्क देना होगा। इसके साथ ही खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी और मूल प्रति साथ लानी होगी।

Read More

सीएबी चैलेंजर ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची ईशान किशन एकेडमी

पटना, 20 अप्रैल। ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी सीएबी चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी ने पटना क्रिकेट एकेडमी को नौ विकेट से हराया।

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट में रविवार 20 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए पटना क्रिकेट एकेडमी ने 17 ओवर में सभी विकेट खोकर 87 रन बनाये। साकेत ने 14, देवांश ने 8 रन बनाये। आनंद ने 19 रन देकर 4, रिशु ने 13 रन देकर 3 और प्रिंस ने 12 रन देकर 2 विकेट चटकाये।

जवाब में ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी ने 9 ओवर में 1 विकेट पर 93 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। श्रेयांश ने 43, स्नहेल ने नाबाद 10 और अंश ने नाबाद 15 रन बनाये। साकेत ने 21 रन देकर 1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के आनंद (4 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार कोच राजेश कुमार राणा ने प्रदान किया।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.