पटना, 22 अप्रैल। ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी,पटना ने सीएबी चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। सेमीफाइनल में ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी ने एके क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से पराजित किया।
न्यारा सेवा संस्थान और क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के संयुक्त तत्वावधान में सीएबी ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में टॉस ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी ने जीता और एके क्रिकेट एकेडमी को बैटिंग का न्योता दिया। पहले बैटिंग करते हुए एके क्रिकेट एकेडमी ने निर्धारित 22 ओवर में सभी विकेट खोकर 156 रन बनाये। शिवम ने 44, आर्यन राज ने 17 रन की पारी खेली। अंशुमन और रिशु ने 3-3 विकेट चटकाये।
जवाब में ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी की टीम 19 ओवर में दो विकेट पर 160 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। श्रेयांश ने नाबाद 73 रन की पारी खेली। अक्षत ने 18 और अंश ने 17 रन बनाये। सुमित ने 1 और आदित्य राज ने 1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के श्रेयांश को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार राजेश कुमार राणा ने प्रदान किया।