KRIDA NEWS

गया अंडर-19 क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, बनी मगध जोन की चैंपियन

नालंदा: गया अंडर-19 क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मगध ज़ोन चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया। टीम ने शेखपुरा, नवादा और फाइनल में मेजबान नालंदा अंडर-19 को हराकर यह गौरव प्राप्त किया।

रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में नालंदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया, लेकिन गया के गेंदबाज़ों के सामने उनकी एक न चली। निर्धारित 50 ओवरों में नालंदा की पूरी टीम 203 रन पर ढेर हो गई। गया के उपकप्तान मयंक कुमार पांडेय ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 7.3 ओवर में मात्र 30 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं आर्यन और प्रीतम राज ने दो-दो विकेट लेकर नालंदा की पारी को समेटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मंयक का हरफनमौला प्रदर्शन

203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गया टीम की शुरुआत लड़खड़ाई, लेकिन संकट की घड़ी में उपकप्तान मयंक पांडेय एक बार फिर नायक बनकर उभरे। उन्होंने 75 गेंदों में नाबाद 41 रन की संयमित और उपयोगी पारी खेली, जिसकी बदौलत गया टीम ने 35वें ओवर में 8 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मयंक पांडेय को मैन ऑफ द मैच और बेस्ट प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

गया जिला संघ के अधिकारियों ने दी बधाई

टीम की इस शानदार जीत पर गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कर सिंह, सचिव असद शाहिन, उपाध्यक्ष देवेश आनंद, संयुक्त सचिव अशोक यादव और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी ने खिलाड़ियों को बधाई दी। साथ ही ऑब्जर्वर प्रियंकर कुमार, मंगल कुमार, रोहित कुमार, बब्लू कुमार और दिलीप कुमार शर्मा ने भी टीम के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं।

गया जिला अंडर-19 टीम की यह उपलब्धि क्षेत्रीय क्रिकेट में गया का मान बढ़ाने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि ये युवा खिलाड़ी आने वाले समय में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना परचम लहराएंगे।

Read More

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार सीएबी चैलेंजर ट्रॉफी क्रिकेट के फाइनल में

पटना, 27 अप्रैल। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ने सीएबी चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सेमीफाइनल में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ने स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी को 113 रन से पराजित किया।

टॉस स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए सीएबी ने 24 ओवर में 7 विकेट पर 231 रन बनाये। शिवम सामर्थ ने 52, अनीत ने 48, रोहित ने 45 रन बनाये। अकमल और आशीष ने 2-2 विकेट चटकाये।

जवाब में स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी की टीम 21 ओवर में 118 रन पर ऑल आउट हो गई। नीतीन ने 17,रौनक ने 17 रन बनाये। आदर्श ने 4, मंजीस ने 2 और रिशित ने 2 विकेट चटकाये। आदर्श को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Read More

सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर ने जीता चतुर्थ नन्हक महतो मेमोरियल क्रिकेट का खिताब

पटना, 27 अप्रैल। चतुर्थ नन्हक महतो मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर ने जीत लिया। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बारिश से बाधित रहा। फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने कहा कि बारिश के कारण मैच पूरा नहीं खेला जा सकता और अंपायर व टूर्नामेंट कमेटी ने निर्णय लिया कि वर्तमान परिस्थिति में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनिर विजेता है।

कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के फाइनल में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 24.2ओवर में सभी विकेट खोकर 166 रन बनाये। उत्कर्ष ने 33 और अरमान ने भी 33 रन की पारी खेली। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की ओर से करण कुमार और पीयूष कुमार ने 3-3 जबकि वैभव राज ने 2 विकेट चटकाये।

जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने बारिश शुरू होने के पहले तक 21 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन बना लिये थे। वैभव राज ने 63 रन की पारी खेली। शान ने 1,श्रवण ने 2, हिमांशु राज ने 1 विकेट चटकाये।

खिलाड़ियों को समाजसेवी नीरज कुमार, श्रीमती प्रतिमा देवी और राज्य कर आयुक्त शशि शेखर ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त आयोजन सचिव नवीन कुमार ने किया।

Read More

रामानंद तिवारी मेमोरियल अंडर-13 स्कूली क्रिकेट में बीपीसीए रेड विजयी

पटना, 27 अप्रैल। शरद सिंह (58 रन) और रोहन सिंह (44 रन) के शानदार खेल की बदौलत बीपीसीए रेड ने रामानंद तिवारी मेमोरियल अंडर-13 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में एके क्रिकेट एकेडमी को 7 विकेट से हराया। स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए मैच में बीपीसीए रेड ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।

एके क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 21 ओवर में 6 विकेट पर 151 रन बनाये। आर्यन राज ने 39 गेंद में 7 चौका की मदद से 40 रन बनाये। विशाल कुमार और यश राज ने 2-2 विकेट चटकाये। जवाब में बीपीसीए रेड ने 20.5 ओवर में 3 विकेट पर 154 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। शरद सिंह ने 43 गेंद में 8 चौका की मदद से 58 और रोहन सिंह ने 29 गेंद में 7 चौका की मदद से 44 रन बनाये। एके क्रिकेट एकेडमी की ओर निखिल राज ने 1 विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर
एके क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में 6 विकेट पर 151 रन, आर्यन राज 40, राकेश 11, रेयांश कार्तिक 13,आयुष यादव 27, प्रशांत नाबाद 38, अतिरिक्त 12,विशाल कुमार 2/28, आयुष सिंह 1/28, यश राज 2/28,हिमांशु कुमार 1/37

बीपीसीए रेड : 20.5 ओवर में 3 विकेट पर 154 रन, अभिनव प्रकाश 23, शरद सिंह नाबाद 58, रोहन सिंह नाबाद 44, अतिरिक्त 24, निखिल राज 1/15, आर्यन राज 1/32, प्रशांत 1/34

Read More

बिहार राज्य अंडर-7 शतरंज चैंपियनशिप में पटना की वंशिका एवं लखीसराय के वैभव आनंद बने विजेता

पटना: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में चल रही तीन दिवसीय बिहार राज्य अंडर-7 शतरंज प्रतियोगिता आज संपन्न हो गई। पटना के फ्रेजर रोड स्थित यूथ हॉस्टल में चल रही इस प्रतियोगिता के अंतिम चक्र के उपरांत बालक वर्ग में लखीसराय के वैभव आनंद ने प्रतियोगिता के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बेगूसराय के विष्णु वैभव के साथ बाजी ड्रॉ खेल कर साढे पांच अंकों के साथ प्रतियोगिता जीत ली।

वही आधे अंक से पिछड़ कर बेगूसराय के विष्णु वैभव को उपविजेता का गौरव प्राप्त हुआ। किशनगंज के ज्येश शेखर साहा एवं मुजफ्फरपुर के पार्थ कुमार टाई ब्रेक अंको के आधार पर पांच-पांच अंकों के साथ क्रमशः तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर रहे।

वही बालिकाओं के वर्ग में शीर्ष बोर्ड पर सफेद मोहरों से खेल रही वंशिका माहेश्वरी ने मुजफ्फरपुर की दिशा कुमारी को पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया । चार अंकों के साथ रही तीन खिलाड़ियों पटना की शान्वी सिन्हा, मुजफ्फरपुर की दिशा कुमारी एवं किशनगंज की अमायरा रहमान के बीच टाई ब्रेक अंकों के आधार पर हुए निर्णय के अनुसार शान्वी सिन्हा को उपविजेता जबकि दिशा एवं अमायरा को तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ।

अंतिम चक्र की समाप्ति की उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह में अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार , संयुक्त सचिव नंद किशोर एवं शिवप्रिय भारद्वाज , कार्यकारिणी सदस्य आलोक प्रियदर्शी , प्रतियोगिता के निर्णायक कोमल सिंह मुस्कान तथा चंद्र राज ने विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।

प्रथम दस स्थानों पर आनेवाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

बालक वर्ग
1.वैभव आनंद, लखीसराय, 5.5अंक
2.विष्णु, वैभव,बेगूसराय 5अंक
3.ज्येश शेखर साहा, किशनगंज 5अंक
4.पार्थ कुमार, मुजफ्फरपुर 5अंक
5.शिवांश धैर्य, पूर्णिया 4अंक
6.शौर्य अर्जुन, पटना 4अंक
7.कृष्णा, लखीसराय 4अंक
8.प्रज्वल प्रखर, मुजफ्फरपुर 4अंक
9.अन्वेष कुमार आर्य, भागलपुर 4अंक
10.रेयांश, पुंज पटना 3.5अंक

बालिका वर्ग
1.वंशिका माहेश्वरी, पटना 5अंक
2.शान्वी सिन्हा, पटना 4अंक
3.दिशा कुमारी मुजफ्फरपुर 4अंक
4.अमायरा रहमान , किशनगंज 4अंक
5.आकृति नव्या, पूर्णिया 3अंक
6.त्रयी जैन, भागलपुर 3अंक
7.साक्षी कुमारी, पटना 3अंक
8.अधीरा सिंह, पटना 3अंक
9.दिव्या ज्योति, पटना 3अंक
10.प्रेरणा चौधरी, मुजफ्फरपुर 2.5अंक

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.