पटना। आगामी 13 से 17 मई तक दमन में आयोजित होने वाले फेडरेशन कप टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाली बिहार टीम के चयन के लिए दो दिवसीय ट्रायल का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रंजीत राज ने दी।
उन्होंने बताया कि ट्रायल 28 और 29 अप्रैल को राणा क्रिकेट एकेडमी, बी.पी. सिन्हा फिजिकल कॉलेज परिसर, एनसीसी भवन, राजेंद्र नगर, पटना में सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा। टीम चयन की जिम्मेदारी चयनकर्ता मोहम्मद तौसीफ अहमद और अमोल कुमार मिश्रा को सौंपी गई है। चयनित टीम 10 मई को दमन के लिए रवाना होगी।
रंजीत राज ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 200 रुपये का पंजीयन शुल्क देना होगा। इसके साथ ही खिलाड़ियों को अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी और मूल प्रति साथ लानी होगी।