April 27, 2025
No Comments
पटना: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में चल रही तीन दिवसीय बिहार राज्य अंडर-7 शतरंज प्रतियोगिता आज संपन्न हो गई। पटना के फ्रेजर रोड स्थित यूथ हॉस्टल में चल रही इस प्रतियोगिता के अंतिम चक्र के उपरांत बालक वर्ग में लखीसराय के वैभव आनंद ने प्रतियोगिता के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बेगूसराय के विष्णु वैभव के साथ बाजी ड्रॉ खेल कर साढे पांच अंकों के साथ प्रतियोगिता जीत ली।
वही आधे अंक से पिछड़ कर बेगूसराय के विष्णु वैभव को उपविजेता का गौरव प्राप्त हुआ। किशनगंज के ज्येश शेखर साहा एवं मुजफ्फरपुर के पार्थ कुमार टाई ब्रेक अंको के आधार पर पांच-पांच अंकों के साथ क्रमशः तृतीय एवं चतुर्थ स्थान पर रहे।
वही बालिकाओं के वर्ग में शीर्ष बोर्ड पर सफेद मोहरों से खेल रही वंशिका माहेश्वरी ने मुजफ्फरपुर की दिशा कुमारी को पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया । चार अंकों के साथ रही तीन खिलाड़ियों पटना की शान्वी सिन्हा, मुजफ्फरपुर की दिशा कुमारी एवं किशनगंज की अमायरा रहमान के बीच टाई ब्रेक अंकों के आधार पर हुए निर्णय के अनुसार शान्वी सिन्हा को उपविजेता जबकि दिशा एवं अमायरा को तृतीय एवं चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ।
अंतिम चक्र की समाप्ति की उपरांत आयोजित पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह में अखिल बिहार शतरंज संघ के सचिव धर्मेंद्र कुमार , संयुक्त सचिव नंद किशोर एवं शिवप्रिय भारद्वाज , कार्यकारिणी सदस्य आलोक प्रियदर्शी , प्रतियोगिता के निर्णायक कोमल सिंह मुस्कान तथा चंद्र राज ने विजेताओं को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।
प्रथम दस स्थानों पर आनेवाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:
बालक वर्ग
1.वैभव आनंद, लखीसराय, 5.5अंक
2.विष्णु, वैभव,बेगूसराय 5अंक
3.ज्येश शेखर साहा, किशनगंज 5अंक
4.पार्थ कुमार, मुजफ्फरपुर 5अंक
5.शिवांश धैर्य, पूर्णिया 4अंक
6.शौर्य अर्जुन, पटना 4अंक
7.कृष्णा, लखीसराय 4अंक
8.प्रज्वल प्रखर, मुजफ्फरपुर 4अंक
9.अन्वेष कुमार आर्य, भागलपुर 4अंक
10.रेयांश, पुंज पटना 3.5अंक
बालिका वर्ग
1.वंशिका माहेश्वरी, पटना 5अंक
2.शान्वी सिन्हा, पटना 4अंक
3.दिशा कुमारी मुजफ्फरपुर 4अंक
4.अमायरा रहमान , किशनगंज 4अंक
5.आकृति नव्या, पूर्णिया 3अंक
6.त्रयी जैन, भागलपुर 3अंक
7.साक्षी कुमारी, पटना 3अंक
8.अधीरा सिंह, पटना 3अंक
9.दिव्या ज्योति, पटना 3अंक
10.प्रेरणा चौधरी, मुजफ्फरपुर 2.5अंक