पटना, 16 अप्रैल: न्यारा सेवा संस्थान और क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे सीएबी चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-14 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए मुकाबले में एके क्रिकेट एकेडमी और स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। एके क्रिकेट एकेडमी ने स्काई स्पोट्र्स को 7 विकेट और स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी ने वाईसीसी को 116 रन से हराया।
पहले मैच में स्काई स्पोट्र्स ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित समय में 22 ओवर में 6 विकेट पर 108 रन बनाये। जवाब में एके क्रिकेट एकेडमी ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 109 रन बना कर मैच 7 विकेट से जीत लिया। प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार अमित (29 रन, 1 विकेट) को दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर: स्काई स्पोट्र्स : 22 ओवर में 6 विकेट पर 108 रन, शानू 17, शिवांश 35, आयुष 2 विकेट! एके क्रिकेट एकेडमी : 10 ओवर में 3 विकेट पर 109 रन, आदित्य 30, अमित 29 रन, नंदन 1 विकेट, बंकु 1 विकेट
दूसरे मैच में स्कूल ऑफ क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंट करते हुए 22 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन बनाये। जवाब में वाईसीसी की टीम 13 ओवर में 48 रन पर ऑल आउट हो गई। प्रतीक को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर: स्कूल ऑफ क्रिकेट : 25 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन, अगस्त्या 42, गौरव 36 रन, सुमंतो 1 विकेट, ए राणा 2 विकेट, अनुज 2 विकेट! वाईसीसी : 13 ओवर में 48 रन पर ऑल आउट राज 16, दिलखुश 4, रौनक 3/25, प्रतीक 3/10


बिहार की दूसरी पारी में बिहार को 247 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 27.4 ओवर में तेजी से हासिल कर लिया। बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और साझेदारियों ने टीम की जीत को मजबूत आधार दिया। मंगल महरौर और कप्तान एस गनी की ओपनिंग साझेदारी प्रभावी रही। दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े। आयुष लोहारुका ने अंत तक तेज खेलते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए। विकेटकीपर बिपिन सौरभ ने 22 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत कर दी।


