KRIDA NEWS

बिंदा देवी मेमोरियल वनडे फाइनल वेटरन क्रिकेट का खिताब पटना ब्लैक को

पटना, 27 अप्रैल। संपतचक स्थित 22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर रविवार यानी 27 अप्रैल को पटना के क्रिकेट की पूर्व हस्तियों का जमाबड़ा हुआ। मौका था बिंदा देवी मेमोरियल वनडे फाइनल वेटरन क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन का। इन दिग्गज क्रिकेटरों ने क्रिकेट खेल कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मैच के दौरान क्रिकेटरों ने एक-दूसरे हाल चाल जाना जिसमें पुरानी भूली-बिसरी बातें भी ताजा हुईं। मैच में पटना ब्लैक ने पटना ब्लू टीम को 88 रन से हराया।

मैच शुरुआत के पहले सबों ने स्व. बिंदा देवी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि और 1 मिनट का मौन रख कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
मैच में टॉस पटना ब्लैक ने जीता और निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन बनाये। सतीश अग्रवाल ने 17, राजीव प्रसाद ने 51,तरुण कुमार ने 24, डॉ मुकेश कुमार सिंह ने 19 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 25 रन बने। पटना ब्लू की ओर से सत्य प्रकाश ने 2, ओम प्रकाश ने 1 विकेट चटकाये।

जवाब में पटना ब्लू की टीम गुलरेज अख्तर की शानदार गेंदबाजी के आगे नहीं टिक पाई और पूरी टीम 18.2 ओवर में 78 रन पर ऑल आउट हो गई। प्रमोद ने 19, पीयूष ने 19 और पवन ने 10 रन बनाये। पटना ब्लैक के ललित शुक्ला ने 1, सौरभ चक्रवर्ती ने 2, महफूज कंवर ने 1, गुलरेज अख्तर ने 5 और मनोज चार्ली ने 1 विकेट चटकाये।

गुलरेज अख्तर को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। खिलाड़ियों को स्व. बिंदा देवी के पुत्र सह क्रिकेट कोच संतोष कुमार और रमेश कुमार ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित व पुरस्कृत किया।

पटना ब्लैक : 20 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन, सतीश अग्रवाल 17, राजीव प्रसाद रिटायर हर्ट 51,तरुण कुमार रिटायर हर्ट 24, राम कुमार 3, महफूज कंबर 2, मनोज चार्ली 1, मुकेश कुमार सिंह रिटायर हर्ट 19,गुलरेज अख्तर नाबाद 9,सौरभ चक्रवर्ती नाबाद 8, सत्य प्रकाश 2/46, ओम प्रकाश 1/20.

पटना ब्लू : 18.2 ओवर में 78 रन पर ऑल आउट, मनोज चार्ली 9, प्रमोद 19, संतोष त्रिपाठी 4,पीयूष 19, पवन कुमार 10, ललित शुक्ला 1/18, सौरभ चक्रवर्ती 2/12, महफूज कंवर 1/24, गुलरेज अख्तर 5/8, मनोज चार्ली 1/5

Read More

नालंदा में स्व. राजू वाल्स ट्रॉफी एनडीजेएल–2025 का आगाज, पहले दिन नालंदा सी और नालंदा बी ने मारी बाजी

बिहारशरीफ, नालंदा, 7 दिसंबर 2025: नालंदा जिला क्रिकेट संघ ने घरेलू क्रिकेट सत्र की शुरुआत स्व. राजू वाल्स ट्रॉफी एनडीजेएल–2025 के साथ की। शनिवार को स्थानीय एनसीए खेल मैदान, बड़ी दरगाह में नालंदा जिला जूनियर क्रिकेट लीग का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच नालंदा A बनाम नालंदा C के बीच खेला गया।

समारोह का उद्घाटन नालंदा जिले के पूर्व वरिष्ठ क्रिकेटर एवं पूर्व कोषाध्यक्ष संजय कुमार उर्फ मंटू दा, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा के सचिव गोपाल कुमार सिंह तथा रियाज़ खान द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उद्घाटन के बाद लीग के दो मुकाबले संपन्न हुए।

पहला मैच: नालंदा सी ने 77 रनों से दर्ज की बड़ी जीत

नालंदा जिला जूनियर लीग स्व. राजू वाल्स ट्रॉफी के उद्घाटन मुकाबले में नालंदा सी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नालंदा ए को 77 रनों से हराकर टूर्नामेंट की बेहतरीन शुरुआत की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नालंदा सी ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 173 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाज राजगुरु (65 रन), अमित (42 रन), आर्यन (20 रन) और विराट (14 रन) ने संतुलित और प्रभावी पारियाँ खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

नालंदा ए की ओर से गेंदबाज इसु कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि मोनू ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए नालंदा ए की टीम 19.1 ओवर में 96 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से दीपक (23 रन), अभी (22 रन) और निखिल (10 रन) ही कुछ योगदान दे सके। गेंदबाजी में नालंदा सी के रौनक (2/23) और आर्यन (2/14) सबसे सफल गेंदबाज रहे। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राजगुरु को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। मैच में परवेज़ मुस्तफ़ा उर्फ पप्पू और मनीष राज ने अंपायरिंग की, जबकि मोनू आर्या स्कोरर रहे।

दूसरा मैच: नालंदा बी की आसान जीत

दिन के दूसरे मुकाबले में नालंदा बी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नालंदा डी को 6 विकेट से पराजित किया। नालंदा डी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.2 ओवर में 101 रन बनाए। टीम की ओर से रौनक ने नाबाद 44 रन, जबकि मीरनाल ने 20 रन का उपयोगी योगदान दिया। नालंदा बी के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, जिसमें मो. समीर (3 विकेट/14 रन), चंद्रभान (3 विकेट/8 रन) और शिवम (2 विकेट/30 रन) सबसे सफल रहे।

जवाब में नालंदा बी की ओर से युग सिन्हा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को 13.1 ओवर में लक्ष्य तक पहुंचा दिया। राजीव ने भी 14 रन का योगदान देकर पारी को संभाला। नालंदा डी की ओर से रौनक ने 13 रन देकर 1 विकेट लिया। दिन के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए युग सिन्हा को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इस मैच में रामवर्धन पांडेय और मो. साबिर ने अंपायरिंग की, जबकि अंकित राज स्कोरर रहे।

प्रतियोगिता में उपस्थित रहे कई पदाधिकारी

इस मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा के पदाधिकारी, साथ ही खेलप्रेमी हैदर अली, गौरव, राकेश, सिकंदर यादव समेत कई लोग उपस्थित थे। पहले दिन के दो रोमांचक मुकाबलों ने जूनियर लीग की शुरुआत को बेहद उत्साहजनक बना दिया है।

Read More

परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट: जीएसी ने जीता मुकाबला, अमृत राज चमके

पटना, 7 दिसंबर। जीएसी जूनियर ने परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के प्री क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। जीएसए ग्राउंड पर खेले गए सुपर नॉकआउट मुकाबले में जीएसी जूनियर ने स्कील क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट से पराजित किया।

रविवार को खेले गए मुकाबले में स्कील क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 21. 4 ओवर में सभी विकेट खोकर 103 रन बनाए। जवाब में जीएसी जू लक्ष्य को 12.1 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। विजेता टीम के अमृत राज को प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।संक्षिप्त स्कोर
स्कील क्रिकेट एकेडमी: 21.4 ओवर में 103 रन पर आलआउट, यश 22, रेहान 10, राहुल राज 22, भास्कर 19, अतिरिक्त 11, अमृत राज 3/5, चंद्रा 3/15, शिवम मस्सी 1/20, रेयांश 1/21, शिवम कुमार 1/7.

जीएसी जूनियर: 12.1 ओवर में दो विकेट पर 106 रन, अमृत राज 29, चंद्रा 27, राज रोशन 25, अतिरिक्त 18, किशन 1/7, भास्कर 1/15.

Read More

परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल टूर्नामेंट में एकेसीए ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत

पटना, 6 दिसंबर। एके क्रिकेट एकेडमी (एकेसीए) ने परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर नॉकआउट मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करते हुए प्री क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। एके क्रिकेट ने टर्फ एरिना को 248 रन के बड़े स्कोर से पराजित किया. मुकाबला जीएसए ग्राउंड पर खेला जा रहा है।

शनिवार को एके क्रिकेट एकेडमी (एकेसीए) और टर्फ एरिना के बीच सुपर नॉकआउट मैच खेला गया। जिसमें एके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एकेसीए ​विकेटकीपर बल्लेबाज अभिराज सिंह के 42 गेंदों पर 14 चौके व दो छक्के की मदद से 81 रन और रोहन के 47 गेंदों पर 14 चौके व एक छक्के की बदौलत 77 और आदित्य रिशु रंजन के नाबाद 69 रन की मदद से 25 ओवर में पांच विकेट खोकर 303 रन बनाए।

जवाब में खेलने उतरी टर्फ एरिना की टीम एकेसीए के गेंदबाजों का सामना कर न सकी और पूरी टीम 10.2 ओवर में महज 55 रन के स्कोर पर आलआउट हो गई। एकेसीए के लिए आदित्य यादव ने 3 ओवर में 11 रन खर्च कर चार विकेट लिए। आर्यन राज पे 2.2 ओवर में 2 और इशान ने 3 ओवर में 2 विकेट चटकाए। विजेता टीम के अभिराज को प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
एके क्रिकेट एकेडमी: 25 ओवर में पांच विकेट पर 303 रन, रोहन 44, अभिराज सिंह 81, प्रशांत 27, आदित्य रिशुराज नाबाद 69, आर्यन राज 11, अतिरिक्त 36, शौर्य 1/27, इंशांत राज 1/45, शौर्य 1/57, स्वास्तिक 1/18, परख गिरी 1/34.
टर्फ एरिना: 10.2 ओवर में 55 रन पर आलआउट, इंशात राज 15, अतिरिक्त 11, आदित्य यादव 4/11, आर्यन राज 2/14, इशान 2/14.

Read More

स्व. राजू वाल्स ट्रॉफी के नाम से खेले जाएगी NDJL–2025, जर्सी का हुआ भव्य अनावरण

नालंदा, 6 दिसंबर 2025: नालंदा जिले में जूनियर खिलाड़ियों के लिए आयोजित होने वाली सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट प्रतियोगिता NDJL–2025 (नालंदा डिस्ट्रिक्ट जूनियर लीग) इस वर्ष एक विशेष पहचान के साथ आयोजित की जा रही है। जिला क्रिकेट के घरेलू सत्र 2025–26 की शुरुआत 7 दिसंबर से होने जा रही है और यह लीग इस बार “स्व. राजू वाल्स ट्रॉफी” के नाम से खेली जाएगी। इसी क्रम में आज लीग की जर्सी का अनावरण पूर्व रणजी खिलाड़ी सुनील वाल्स और वरिष्ठ अधिकारी मनोज सिंह द्वारा किया गया।

स्व. राजू वाल्स के सम्मान में लीग का नामकरण

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा ने इस वर्ष लीग को स्व. राजू वाल्स की स्मृति को समर्पित करने का निर्णय लिया है। स्व. राजू वाल्स का इसी वर्ष निधन हुआ था। वह पूर्व रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी, पूर्व BCCI पिच क्यूरेटर, तथा बिहार क्रिकेट संघ के U-16 टीम के पूर्व कोच रह चुके थे। बिहार क्रिकेट में उनके योगदान और वर्षों की सेवाओं को सम्मान देते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ नालंदा ने यह महत्वपूर्ण पहल की है।

7 से 14 दिसंबर तक होगा मुकाबला, कुल 8 टीमें होंगी शामिल

NDJL–2025 स्व. राजू वाल्स ट्रॉफी 7 दिसंबर 2025, रविवार से शुरू होकर 14 दिसंबर 2025 तक खेली जाएगी। टूर्नामेंट में कुल 8 टीमों को शामिल किया गया है, जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है। जिसमें ग्रुप ए में टीम A, टीम C, टीम E, टीम G को रखा गया है। वहीं ग्रुप बी में टीम B, टीम D, टीम F, टीम H को रखा गया है। प्रत्येक टीम अपने ग्रुप में तीन मैच खेलेगी। सभी मुकाबले टी-20 प्रारूप में होंगे, जिसमें खिलाड़ी रंगीन जर्सी में व्हाइट बॉल के साथ मैदान में उतरेंगे।

जूनियर खिलाड़ियों को मिलेगा बड़ा प्रतिस्पर्धी मंच

NDJL–2025 का उद्देश्य नालंदा जिले में उभरते प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बड़ा मंच प्रदान करना है, जहां वे प्रतिस्पर्धी माहौल में अपने कौशल को निखार सकें। यह लीग नालंदा जिले के उन युवा प्रतिभाओं को सामने लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जो भविष्य में जिला, राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर नालंदा और बिहार का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता रखते हैं।

जर्सी अनावरण ने बढ़ाया उत्साह

जर्सी अनावरण कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों और आयोजकों में उत्साह देखने को मिला। सुनील वाल्स और मनोज सिंह ने लीग के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीं और युवा खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.