पटना, 24 अप्रैल। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने चतुर्थ नन्हक महतो मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर ने क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की की। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के पहले मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर ने 22 यार्ड क्रिकेट क्लब को 64 और बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने लक्ष्य एकेडमी को 63 रन से हराया।
कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के अंतर्गत गुरुवार को खेले गए पहले मैच में सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर ने 22 ओवर में सभी विकेट खोकर 163 रन बनाये। उत्कर्ष ने 36, सैफ अली ने 31 और हिमांशु राज ने 28 रन बनाये। 22 यार्ड क्रिकेट क्लब की ओर से रोहित राज और आरुष राजवीर ने 2-2 विकेट चटकाये। जवाब में 22 यार्ड क्रिकेट क्लब की टीम 18.3 ओवर में 99 रन पर ऑल आउट हो गई। हरे राम ने 20 रन की पारी खेली। सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर की ओर से श्रवण कुमार ने 5 विकेट चटकाये। श्रवण कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर: सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी सीनियर : 22 ओवर में 163 रन, शान 10, आदित्य राज 19, हिमांशु राज 28, उत्कर्ष 36, कृष 18, सैफ अली 31, अविनाश 2/29, रौनक 1/43, मोहम्मद साकिब अकराम 2/33,आरुष राजवीर 2/23, रोहित राज 2/15! 22 यार्ड क्रिकेट क्लब : 18.3 ओवर में 99 रन पर ऑल आउट प्रिंस कुमार 11, हरेराम 20, अनंत राज 14,मोहम्मद साकिब एकराम 11,अविनाश कुमार 16, अतिरिक्त 10,श्रवण कुमार 5/34, आकाश कुमार 1/20, हिमांशु राज 1/11, आदित्य राज 1/6, विराट वैभव 1/11
दूसरे मैच में लक्ष्य एकेडमी ने टॉस जीता और बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को बैटिंग का न्योता दिया। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग 22 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन बनाये। दीपू कुमार ने 88,युवराज ने 35 रन बनाये। जवाब में लक्ष्य एकेडमी की टीम 18.2 ओवर में 106 रन पर ऑल आउट हो गई। शंभु ने 29 रन की पारी खेली। ओम प्रकाश ने 4 और अंकित ने 3 विकेट चटकाये। विजेता टीम के दीपू को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर: बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 22 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन, दीपू कुमार 88, युवराज 35, आदित्य राज 17, रौशन कुमार 2/39, सैफ 1/20, अनिरुद्ध राज 1/38, शंभु 2/19! लक्ष्य एकेडमी : 18.2 ओवर में 106 रन पर ऑल आउट आयुष 18, शंभु 29, सुशील 10, अंकुश राज 12, अतिरिक्त 11, अंकित 3/12,ओम प्रकाश 4/15, मोहित 1/35, युवराज 1/3