पटना: स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक) में कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित वरीय खेल पत्रकार शैलेंद्र कुमार की स्मृति में चल रहे शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार यानी 4 मार्च को खेले गए मुकाबले में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी और सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने एके क्रिकेट एकेडमी को 8 विकेट जबकि सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी ने बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी को 5 विकेट से पराजित किया।
पहला मैच एके क्रिकेट एकेडमी और ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। टॉस ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने जीता और एके क्रिकेट एकेडमी को बैटिंग का न्योता दिया।
एके क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए अभिषेक आदित्य रिशुरंजन के 46 रन की मदद से 19.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 134 रन बनाये। ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी की ओर से आयुष कुमार ने चार विकेट चटकाये।
जवाब में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने रोहित कुमार के 77 रन की मदद से 20.1 ओवर में दो विकेट पर 135 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। उत्तम भारद्वाज ने 43 रन बनाये। विजेता टीम के रोहित कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार हम सेक्यूलर पार्टी के किसान प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार और उपाध्यक्ष वीरू कुमार सिंह ने प्रदान किया।
दूसरा मैच बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी और सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए दीपू कुमार के 43 रन की मदद से 25 ओवर में नौ विकेट पर 183 रन बनाये।
जवाब में सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी ने 22.4 ओवर में यश राज के 71 रन की मदद से पांच विकेट पर 187 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आरिन ने 43 रन की पारी खेली। विजेता टीम के यश राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आयोजन सचिव नवीन कुमार ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
एके क्रिकेट एकेडमी : 19.2 ओवर में 134 रन पर ऑल आउट अभिषेक 46, अविनाश 12,रेयांश कार्तिक 26,आयुष 12,अतिरिक्त 13, विपिन 2/26, आयुष 4/29, प्रत्यूष विनायक 2/44, विराज 1/35
ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी : 20.1 ओवर में 2 विकेट पर 135 रन, रोहित कुमार 77, आकर्ष राज 10, उत्तम भारद्वाज नाबाद 43, शिवम कुमार 1/25, अभिषेक 1/23
दूसरा मैच
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 183 रन पर ऑल आउट शौर्य प्रताप सिंह, 15,दीपू कुमार 43,युवराज 29,प्रिंस कुमार 17,प्रतीक सिन्हा 28, अतिरिक्त 36, हेमंत 2/16, हरिओम 2/25,पीयूष 2/44,अनमोल 1/17
सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी : 22.4 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन, यश राज 71,हरिओम कुमार 32,आरिन नाबाद 43,देवराज 12, साहिल कुमार 1/25, प्रतीक सिन्हा 3/38, अर्णव दत्ता 1/34