पटना: बिहार सीनियर क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और पेशे से अधिवक्ता प्रतीक कुमार का विवाह अधिवक्ता शांभवी के साथ बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। यह भव्य आयोजन पारिवारिक और सामाजिक उल्लास के साथ-साथ खेल और विधि जगत की जानी-मानी हस्तियों की उपस्थिति में यादगार बन गया।
इस शुभ अवसर पर बिहार क्रिकेट संघ (BCA) के पदाधिकारियों, वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों, पटना सिविल कोर्ट के न्यायाधीशों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं और कई गणमान्य राजनेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस विवाह समारोह में क्रिकेट और विधि जगत का अनूठा संगम देखने को मिला, जो आयोजन को और भी खास बना गया।
क्रिकेट और विधि क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम
प्रतीक कुमार न केवल बिहार क्रिकेट में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं, बल्कि विधि क्षेत्र में भी उनकी अलग पहचान है। बिहार सीनियर क्रिकेट टीम का हिस्सा रहते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, कानूनी क्षेत्र में भी वे अपनी मेहनत और प्रतिभा से प्रतिष्ठा हासिल कर चुके हैं। उनकी जीवन संगिनी शांभवी भी एक होनहार अधिवक्ता हैं और अपने कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रही हैं।
इस खास मौके पर उपस्थित मेहमानों ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद दांपत्य जीवन की मंगलकामनाएं व्यक्त कीं। विवाह समारोह में पारंपरिक और आधुनिक रंगों का अद्भुत मेल देखने को मिला, जिसने आयोजन को भव्य और यादगार बना दिया।
क्रीड़ा न्यूज की ओर से नवदंपति को हार्दिक बधाई
क्रीड़ा न्यूज परिवार की ओर से प्रतीक कुमार और शांभवी को इस नए जीवन की शुभकामनाएं। हम उनके सुखमय और समृद्ध दांपत्य जीवन की कामना करते हैं।