KRIDA NEWS

बिहार सीनियर टीम के खिलाड़ी और अधिवक्ता प्रतीक कुमार परिणय सूत्र में बंधे

पटना: बिहार सीनियर क्रिकेट टीम के खिलाड़ी और पेशे से अधिवक्ता प्रतीक कुमार का विवाह अधिवक्ता शांभवी के साथ बड़े ही धूमधाम से संपन्न हुआ। यह भव्य आयोजन पारिवारिक और सामाजिक उल्लास के साथ-साथ खेल और विधि जगत की जानी-मानी हस्तियों की उपस्थिति में यादगार बन गया।

इस शुभ अवसर पर बिहार क्रिकेट संघ (BCA) के पदाधिकारियों, वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ियों, पटना सिविल कोर्ट के न्यायाधीशों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं और कई गणमान्य राजनेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस विवाह समारोह में क्रिकेट और विधि जगत का अनूठा संगम देखने को मिला, जो आयोजन को और भी खास बना गया।

क्रिकेट और विधि क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम

प्रतीक कुमार न केवल बिहार क्रिकेट में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं, बल्कि विधि क्षेत्र में भी उनकी अलग पहचान है। बिहार सीनियर क्रिकेट टीम का हिस्सा रहते हुए उन्होंने कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं, कानूनी क्षेत्र में भी वे अपनी मेहनत और प्रतिभा से प्रतिष्ठा हासिल कर चुके हैं। उनकी जीवन संगिनी शांभवी भी एक होनहार अधिवक्ता हैं और अपने कार्यक्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रही हैं।

इस खास मौके पर उपस्थित मेहमानों ने नवदंपति को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद दांपत्य जीवन की मंगलकामनाएं व्यक्त कीं। विवाह समारोह में पारंपरिक और आधुनिक रंगों का अद्भुत मेल देखने को मिला, जिसने आयोजन को भव्य और यादगार बना दिया।

क्रीड़ा न्यूज की ओर से नवदंपति को हार्दिक बधाई

क्रीड़ा न्यूज परिवार की ओर से प्रतीक कुमार और शांभवी को इस नए जीवन की शुभकामनाएं। हम उनके सुखमय और समृद्ध दांपत्य जीवन की कामना करते हैं।

Read More

राजू वाल्श के निधन पर सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन ने जताया शोक

पटना: पूर्व रणजी क्रिकेटर, अंपायर, बीसीसीआई पिच क्यूरेटर और बिहार अंडर-16 टीम के कोच रहे राजू वाल्श के असामयिक निधन से बिहार क्रिकेट जगत में शोक की लहर है। उनके निधन पर सरदार पटेल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने कहा कि स्व. राजू वाल्श बिहार क्रिकेट के सच्चे सिपाही थे। उन्होंने खिलाड़ी, कोच और पिच क्यूरेटर के रूप में जो योगदान दिया, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उनके मार्गदर्शन में कई युवा क्रिकेटरों ने अपना खेल निखारा और राज्य स्तर पर पहचान बनाई।

शोक व्यक्त करने वालों में फाउंडेशन के संरक्षक राजेश शर्मा, सुनील कुमार सिंह, स्कूल क्रिकेट लीग के आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा, फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी, महासचिव नवीन कुमार समेत कई श्रीराम खेल मैदान के प्रशिक्षु शामिल हैं। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

Read More

योग प्रतियोगिता में ओपन माइंड्स अ बिरला स्कूल के दीपक कुंवर ने जीते दो गोल्ड और एक कांस्य पदक

पटना: ओपन माइंड्स अ बिरला स्कूल, दानापुर के छात्र दीपक कुंवर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि समर्पण, अनुशासन और मेहनत से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है। बुधवार को नाला रोड स्थित साधना स्थल में आयोजित एक दिवसीय जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन प्रतियोगिता में दीपक ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक (गोल्ड) और एक कांस्य पदक अपने नाम किया।

इस प्रतियोगिता में पटना सहित कई जिलों से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने भाग लिया, जहां दीपक ने कठिन योग मुद्राओं और संतुलन क्षमता के दम पर निर्णायकों का दिल जीत लिया। उनका प्रदर्शन प्रतियोगिता में सबसे उत्कृष्ट और प्रेरणादायक रहा।

दीपक की इस उपलब्धि पर स्कूल में खुशी की लहर है। स्कूल के डायरेक्टर अमन कुमार, प्रिंसिपल पलजिंदर पाल सिंह, वाइस प्रिंसिपल पूनम पांडेय, और योगा शिक्षिका प्रियदर्शनी ने दीपक को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि दीपक जैसे प्रतिभाशाली छात्र ही देश का नाम रोशन करते हैं और आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

स्कूल प्रबंधन ने यह भी बताया कि ओपन माइंड्स अ बिरला स्कूल न केवल शैक्षणिक क्षेत्र में बल्कि खेल और योग जैसे सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी बच्चों को प्रोत्साहित करता है। दीपक की यह सफलता सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। योग शिक्षक प्रियदर्शनी ने कहा कि दीपक शुरू से ही योग में गहरी रुचि रखते हैं और नियमित अभ्यास करते हैं। उनकी यह मेहनत आज रंग लाई है।

Read More

अंपायर से पिच क्यूरेटर तक… बिहार और पटना क्रिकेट ने खोए अपने चार स्तंभ: रूपक कुमार

पटना: पिछले एक साल में बिहार क्रिकेट जगत और पटना क्रिकेट ने अपने कई अहम स्तंभ खो दिए, जिससे खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों और प्रशासकों के बीच गहरा शोक है। वर्ष 2024 में बिहार के अनुभवी अंपायर आशीष सिन्हा के निधन से शुरू हुई यह क्षति की कड़ी इस साल भी थमी नहीं।

इस वर्ष बिहार के चर्चित खेल प्रशासक एवं पटना जिला क्रिकेट संघ के अभिन्न अंग रहे अरुण कुमार सिंह का निधन हुआ। इसके कुछ ही समय बाद अंतरराष्ट्रीय अंपायर और वरिष्ठ अंपायर एल.पी. वर्मा भी इस दुनिया को अलविदा कह गए। हाल ही में बिहार के जाने-माने पिच क्यूरेटर राजू वाल्स के निधन ने क्रिकेट परिवार को एक और गहरा आघात पहुंचाया।

रूपक कुमार ने क्या कहा?

प्रदेश अध्यक्ष, खेल प्रकोष्ठ, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) रूपक कुमार ने कहा, “इन दिग्गजों का जाना बिहार क्रिकेट के लिए अपूरणीय क्षति है। आशीष सिन्हा, अरुण कुमार सिंह, एल.पी. वर्मा और राजू वाल्स ने अपने-अपने क्षेत्र में जो योगदान दिया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। आशीष सिन्हा की अंपायरिंग के प्रति निष्ठा, अरुण कुमार सिंह की संगठनात्मक क्षमता, एल.पी. वर्मा की निष्पक्षता और राजू वाल्स की पिच तैयार करने में विशेषज्ञता ने बिहार क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। इनका अभाव लंबे समय तक महसूस किया जाएगा।”

Read More

DPS पटना ईस्ट में चार दिवसीय तैराकी प्रतियोगिता का भव्य समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित

पटना: दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट में 5 अगस्त 2025 (मंगलवार) को सीबीएसई क्लस्टर III ईस्ट जोनल तैराकी प्रतियोगिता का अति भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। यह समारोह संध्या 7 बजे विद्यालय के अत्याधुनिक सभागार में संपन्न हुआ। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता का आरंभ 2 अगस्त को हुआ था, जिसमें 144 विद्यालयों के 800 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। 2000 से अधिक स्पर्धाएं विद्यालय के एक्वेटिक कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गईं।

समापन समारोह का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय पैरा-तैराकी चैंपियन एवं अर्जुन पुरस्कार विजेता श्री मो. शम्स आलम शेख, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड और डिप्टी हेड मो. अशफाक इकबाल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति हुई तथा विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस प्रतियोगिता में फ्रीस्टाइल, बैकस्ट्रोक, ब्रेस्टस्ट्रोक, बटरफ्लाई और रिले रेस आदि का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों में:

  • लखनऊ पब्लिक कॉलेज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

  • सनबीम स्कूल वरुणा, वाराणसी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

  • जे. बी. एकेडमी, अयोध्या को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

व्यक्तिगत श्रेणी में पुरस्कृत प्रतिभागी:

  • अंडर-11 (बालक): विश्व विजय सिंह

  • अंडर-11 (बालिका): परिधि

  • अंडर-14 (बालक): शिवेन्द्र यादव

  • अंडर-14 (बालिका): इजिया सिंह, सृजिता सेन

  • अंडर-17 (बालक): मो. अयान खान, अंगद विश्वकर्मा

  • अंडर-17 (बालिका): प्राची पल्लवी सहो

  • अंडर-19 (बालक): अरमान कपूर

  • अंडर-19 (बालिका): याशिका श्रीवास्तव

प्रधानाचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड ने अपने उद्बोधन में कहा, “यह प्रतियोगिता केवल जीत और हार तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका उद्देश्य बच्चों को एक सभ्य, सुसंस्कृत और जिम्मेदार नागरिक के रूप में विकसित करना है, जो अपनी प्रतिभा, कौशल और अनुशासन से जीवन में आगे बढ़ सकें।”

विद्यालय ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए उच्च स्तरीय व्यवस्था सुनिश्चित की। जिसमें यातायात, स्वास्थ्य, सुरक्षा और अनुशासन की बेहतरीन व्यवस्था शामिल रही। मेहमानों, प्रतिभागियों और अभिभावकों ने विद्यालय की प्रशासनिक कुशलता और प्रबंधन की सराहना की।

कार्यक्रम का समापन प्रधान छात्र द्वारा धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्रगान के साथ हुआ। दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट की सदैव यह परंपरा रही है कि वह शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ-साथ शारीरिक गतिविधियों, खेल और जीवन मूल्यों के विकास को भी समान महत्व देता है। यह आयोजन उसी परंपरा की एक शानदार मिसाल रहा, जिसे प्रतिभागियों ने भी “जीवन का अविस्मरणीय अनुभव” बताया।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.