नवादा: लौंद हाई स्कूल खेल मैदान में रविवार को बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित डोमेस्टिक मेंस अंडर-23 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में नालंदा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शेखपुरा को 273 रनों के विशाल अंतर से हराकर नया रिकॉर्ड बनाया।
टॉस जीतकर शेखपुरा ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। नालंदा ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 332 रन बनाए। टीम की ओर से गौतम कुमार (75 रन) और लव कुमार (70 रन) ने शानदार अर्धशतक जड़े। आदित्य (45 रन), नमन गौरव (38 रन), राजीव रंजन (35 रन), कुश (30 रन) और सिद्धार्थ (11 रन) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं।शेखपुरा के लिए आर्यस अमन ने 10 ओवर में 64 रन देकर 3 विकेट झटके।
शेखपुरा की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखरी
332 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेखपुरा की टीम सिर्फ 11.1 ओवर में 59 रन पर सिमट गई। टीम के लिए सचिन (12 रन) और सूरज विजय (10 रन) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
नालंदा के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। कुंदन कुमार ने 6 रन देकर 4 विकेट, आदित्य राज ने 16 रन देकर 3 विकेट, और फैज़ान अख्तर ने 5 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
आदित्य राज बने ‘मैन ऑफ द मैच’
अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर नालंदा के आदित्य राज को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस ऐतिहासिक जीत पर नालंदा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार, सचिव गोपाल सिंह, पूर्व सचिव सय्यद जावेद इकबाल, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, संयुक्त सचिव संजीव कुमार सहित संघ के अन्य पदाधिकारियों ने नालंदा टीम को बधाई दी।