बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 2024-25 सत्र के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत मगध जोन अंडर-23 वनडे इंटर-डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के तहत 17 मार्च 2025 को नवादा के लौंद खेल मैदान में शेखपुरा और नालंदा के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस महत्वपूर्ण मैच के लिए नालंदा अंडर-23 टीम की घोषणा कर दी गई है, जिसमें 16 सदस्यीय टीम और कोच का चयन किया गया है। टीम नवादा के लिए प्रस्थान कर चुकी है।
सिद्धार्थ को कप्तानी, नमन को उपकप्तानी की जिम्मेदारी
टीम की कमान सिद्धार्थ कुमार को सौंपी गई है, जबकि नमन गौरव उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे। टीम में कई प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटरों को मौका दिया गया है, जो अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाने का प्रयास करेंगे।
- सिद्धार्थ कुमार (कप्तान)
- नमन गौरव (उपकप्तान)
- अर्णव किशोर
- गौतम कुमार
- लव कुमार
- कुश कुमार
- राजीव रंजन
- दिव्यांश राज
- कुमार नीरज
- अमृतांशु राज
- प्रिंस राज
- आदित्य राज
- फैज़ान अख्तर
- हर्षित राज
- कुंदन कुमार
- अगस्तया प्रताप
कोच: अखिलेश कुमार
इसके अतिरिक्त, 10 खिलाड़ियों को सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में रखा गया है, जिनमें ए. एस. गौरव, अंकित कुमार, चंद्रशेखर, क्षितिज प्रियदर्शी, संस्कार राज, आदर्श, रामवर्धन, विनीत, लक्ष प्रकाश, राजीव, ब्रजेश और शेष कुमार शामिल हैं।
संघ के पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएं
टीम के ऐलान के मौके पर नालंदा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार, सचिव गोपाल सिंह, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, संयुक्त सचिव संजीव कुमार, पूर्व सचिव सय्यद जावेद इकबाल सहित अन्य पदाधिकारियों – संतोष पांडेय, विजय प्रकाश पिन्नू, हैदर अली, मनीष, अंकित और परवेज मुस्तफा ने टीम को शुभकामनाएं दीं।
टीम के सचिव गोपाल कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उम्मीद जताई कि नालंदा की टीम शानदार प्रदर्शन करेगी और विजयी होकर लौटेगी।