KRIDA NEWS

स्पेक्ट्रा सम्मान समारोह में सम्मानित होने वालों की सूची जारी  

पटना, 10 मार्च। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 11 मार्च को श्रीराम खेल मैदान, दानापुर में स्पेटक्ट्रा सम्मान सामरोह में सम्मानित होने वालों की सूची जारी कर दी गई है। 

यह जानकारी देते हुए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने इस सम्मान समारोह में खिलाड़ी, प्रशिक्षक, खेल तकनीकी पदाधिकारी, खेल प्रोमोटर के साथ-सार शिक्षा, कला समेत समाज के विभिन्न क्षेत्रों के विकास में योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जा रहा है।

स्पेक्ट्रा फ्लाईऐश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के एमडी वीरू सिंह ने कहा कि हमारी कंपनी न केवल अपने व्यवसाय के संबंध में सोचती है बल्कि सामाजिक विकास की भी बात करती है। इसी कड़ी में इस सम्मान समारोह के आयोजन में हमारी कंपनी सहभागी बनी है। उन्होंने कहा कि आगे भी राज्य के होनहार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने और उन्हें मदद करने के लिए जो भी हमारी संभव होगा करते रहेंगे। इस मौके पर होली मिलन समारोह का भी कार्यक्रम है।

सम्मानित होने वालों की सूची

उदीयमान खिलाड़ी

परव, प्रियेश, आदित्य, अनुराग, विशेष, अमन सिंह पांडेय, नवराज नवी, प्रितवेश रंजन, आकाश, मंशु, आशीष कुमार सिंह, आयुष्मान जैन, आयुष राज, अभिनव, बब्ली, यशोदा, निमिषा राजपूत।

खेल पत्रकार व फोटोग्राफर

ईशाउद्दीन, आलोक सिंह, अमरनाथ, आशीष कुमार, धर्मनाथ, राहुल सिंह, पुष्कर कुमार, विकास पांडेय, आशीष गुप्ता, जितेंद्र कुमार, सुरेश मिश्रा, आलोक नवीन, मनीष कुमार तिवारी, उज्ज्वल कुमार, रजी अहमद।

युवा फीजियो

गोविंद, प्रीति सिंह, असफा रुही, सदीक्षा, निशि सिंह, बब्लू, नीरज।

चिकित्सा के क्षेत्र में

डॉ रवि रंजन, डॉ चंद्रभानू चंदन,डॉ रविकांत ठाकुर, डॉ माधुरी कुमारी, डॉ रवींदू, डॉ सत्येंद्र नारायण मोहन पासवान।

सम्मानित होने वाले खिलाड़ी

आर्या पराशर (सॉफ्ट टेनिस), शिवांगी (सॉफ्ट टेनिस), भूमि गुप्ता (नेशनल पिंकलबॉल प्लेयर), खुशी कुमारी (पॉवरलिफ्टिंग), श्रेया चंद्रा (पॉवरलिफ्टिंग), सलोकी कुमारी (मिनी गोल्फ), तन्नू कुमारी (मिनी गोल्फ), रिधि (क्रिकेट), सिद्धि (क्रिकेट), अंकित राज (सॉफ्टबॉल), प्रज्ञा सिंह, देव्यांश केसरी (शतरंज), वीरेंद्र कुमार (पिंकल बॉल), अंकित कुमार (शतरंज), रवि राज (बेसबॉल), सूरज कुमार, दीपू कुमार, साक्षी कुमारी (क्रिकेट), चैताली संजीत (क्रिकेट), आस्था पांडेय (क्रिकेट), नंदनी पंडित (क्रिकेट), राखी चंदन (क्रिकेट), आर्यन सिंह।

सम्मानित होने वाली दिग्गज हस्तियां

कर्नल विजय कुमार सिन्हा, आमोद कुमार (सरकारी कांट्रेक्टर), रोनित नारायण (निदेशक, वीटेक), डॉ कुंदन (फीजियो), रंजन गुप्ता (पिकलबॉल), अशोक कुमार छोटू (क्रिकेट कोच), अजीत कुमार (क्रिकेट कोच), रिमझिम, धर्मवीर, राजू प्रसाद चंद्रवंशी (समाजसेवाी), विजय शर्मा, सुमित शर्मा, मोहित श्रीवास्तव, राज कुमार सिंह (सॉफ्टबॉल एंड बेसबॉल), दीप नारायण प्रसाद (पिट्टो गेम्स), प्रमोद कुमार पिकलबॉल, मृत्युंजय झा (कमेंटेटर), मंटू कुमार और शुभम पांडेय (पिच क्यूरेटर)।

Read More

ALPHA स्पोर्ट्स एकेडमी और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के बीच अहम मुलाकात, बिहार के क्रिकेटरों के लिए बनेगा नया प्लेटफॉर्म

पटना: बिहार में क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने के मिशन पर काम कर रही ALPHA Residential Academy ने अपने विज़न को और मजबूती देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। हाल ही में ALPHA के डायरेक्टर सुमित प्रकाश ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की चर्चित टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों केएल राहुल, विप्रग निगम और अभिषेक पोरेल से एक विशेष बैठक की। यह मुलाकात दिल्ली कैपिटल्स की क्रिकेट एकेडमी और ALPHA के साझा ग्रासरूट डेवलपमेंट कार्यक्रम को लेकर हुई।

इस बैठक में क्रिकेट की नई प्रतिभाओं के चयन, प्रशिक्षण और उन्हें प्रोफेशनल स्तर तक पहुँचाने के रोडमैप पर विस्तृत चर्चा हुई। सुमित प्रकाश ने बताया कि ALPHA का उद्देश्य बिहार जैसे राज्यों से उभरते क्रिकेटर्स को एक ऐसा मंच देना है, जहाँ वे सिर्फ अपने खेल को निखारें ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करें।

उन्होंने कहा कि हमारी सोच है कि हर युवा खिलाड़ी को समान अवसर मिले। ALPHA इसी सोच के साथ काम कर रहा है, जहाँ सिर्फ प्रतिभा मायने रखती है। दिल्ली कैपिटल्स और DP Logistics जैसे संस्थानों का सहयोग हमारे इस सफर को नई रफ्तार देगा। मुलाकात के दौरान ALPHA और दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने रेज़िडेंशियल एकेडमी मॉडल, कोचिंग टेक्निक्स और ट्रेनिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी मंथन किया। साथ ही भविष्य में बिहार और दिल्ली के बीच टैलेंट एक्सचेंज, जॉइंट कैम्प्स और ट्रायल्स आयोजित करने पर भी सहमति बनी।

गौरतलब है कि ALPHA स्पोर्ट्स एकेडमी पहले ही बिहार के विभिन्न जिलों में ग्रासरूट लेवल पर खिलाड़ियों की तलाश और उन्हें प्रशिक्षित करने का कार्य कर रही है। अब दिल्ली कैपिटल्स जैसे बड़े नाम के साथ यह साझेदारी, निश्चित तौर पर राज्य के युवा क्रिकेटरों के लिए सुनहरे अवसरों के द्वार खोलेगी। यह पहल न केवल क्रिकेट की दुनिया में बिहार की पहचान को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी, बल्कि पूरे देश के लिए एक आदर्श मॉडल बन सकती है।

Read More

CAB Challenger Trophy: ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी और एके क्रिकेट एकेडमी की टीम विजयी

पटना, 17 अप्रैल। न्यारा सेवा संस्थान और क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) के संयुक्त तत्वावधान में खेले जा रहे सीएबी चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी और एके क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। संभवत ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी की पटना क्रिकेट जगत में पहला मैच था और शुरुआत जीत के साथ हुई। ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी ने प्रिंस ने 6 विकेट चटकाये। एके क्रिकेट एकेडमी इस जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

पहले मैच में एके क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी को बैटिंग का न्योता दिया। निर्धारित समय में आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी ने 22 ओवर में 6 विकेट पर 127 रन बनाये। रोहित ने 58 और प्रशांत ने 24 रन बनाये। एके क्रिकेट एकेडमी की ओर से आर्यन ने 18 रन देकर 5 और ईशान ने 37 रन देकर 2 विकेट चटकाये।

जवाब में एके क्रिकेट एकेडमी की टीम 15 ओवर में 6 विकेट 128 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आर्यन ने 64 और आदित्य ने 19 रन की पारी खेली। रोहित ने 20 रन देकर 2 और रौनक ने 33 रन देकर दो विकेट चटकाये। विजेता टीम के रोहित को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरे मैच में ईशान किशन क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित समय के अंदर 19 ओवर में 5 विकेट पर 196 रन बनाये। आर्यन राज रिशु ने 45 और अंश ने 34 रन बनाये। टर्फ एरिना क्रिकेट एकेडमी की ओर से ब्रजेश ने 2 और पृथ्वी ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

जवाब में टर्फ एरिना की टीम 17 ओवर में 137 रन पर ऑल आउट हो गई। यश ने 35 और अर्णव ने 49 रन की पारी खेली। प्रिंस ने 18 रन देकर 6 और आर्यन राज ने 48 रन देकर 2 विकेट चटकाये। विजेता टीम प्रिंस को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व क्रिकेटर राजेश कुमार राणा ने प्रदान किया।

Read More

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में वाईएमसीसी व राइजिंग स्टार विजयी

पटना, 17 अप्रैल। पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में खेली जा रही पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में वाईएमसीसी और राइजिंग स्टार सीसी ने जीत हासिल की। वाईएमसीसी ने पीएसी को 5 विकेट जबकि राइजिंग स्टार ने विद्यार्थी सीसी को 5 विकेट से हराया।

पहला मैच
जेनेक्स क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में टॉस पीएसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 30.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 101 रन बनाये। कुमुद रंजन ने 24 रन की पारी खेली। गौरव राज, मोहम्मद कैफ और सत्यम ने 2-2 विकेट चटकाये। जवाब में उज्जवल राज के नाबाद 41 रन की मदद से वाईएमसीसी ने 13.3 ओवर में 5 विकेट पर 102 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के उज्ज्वल (41 रन, 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर: पीएसी : 30.1 ओवर में 101 रन पर ऑल आउट, कुमुद रंजन 24,रौशन कुमार 11, आरीन 10, वैभव नाबाद 13, अतिरिक्त 16, विपन कुमार 1/15, सूरज कश्यप 1/6, गौरव राज 2/19, मोहम्मद कैफ 2/15, सत्यम 2/7, उज्ज्वल 1/9! वाईएमसीसी : 13.3 ओवर में 5 विकेट पर 102 रन, सूरज कश्यप 10,रिषभ राकेश 27,उज्ज्वल नाबाद 41, निशांत 1/26, अनुराग कौशल 2/29, कुमुद रंजन 1/18, रंजन राय 1/28

दूसरा मैच
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पहले बैटिंग करते हुए विद्यार्थी सीसी ने 28.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 150 रन बनाये। रवि प्रकाश ने 61, अमित कुमार ने 28 और रितू राज ने 26 रन की पारी खेली। आदित्य राज, अमित, सन्नी सम्राट ने 3-3 जबकि गोविंद कुमार ने 1 विकेट चटकाये। जवाब में राइजिंग स्टार ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन बना कर मैच जीत लिया। अनिमेष कुमार ने 74, गुलशन कुमार ने 33, अमन कुमार ने 17 और सत्यम कुमार ने नाबाद 16 रन बनाये। विद्यार्थी सीसी की ओर से अमित कुमार ने 2,अजय कुमार और दीपक ने 1-1 विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर: विद्यार्थी सीसी : 28.1 ओवर में 150 रन पर ऑल आउट रवि प्रकाश 61,अमित कुमार 28,रितू राज 26, आदित्य धनराज 3/34, अमित 3/23, सन्नी सम्राट 3/27, गोविंद 1/31! राइजिंग स्टार : 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 155 रन, अनिमेष कुमार 74,गुलशन कुमार 33, अमन कुमार 17, सत्यम कुमार नाबाद 16, अमित कुमार 2/59, अजय कुमार 1/16,दीपक 1/16

Read More

सातवां रामानंद तिवारी मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट 25 अप्रैल से

पटना, 17 अप्रैल। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 25 अप्रैल से स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक, कछुआरा) पर सातवां रामानंद तिवारी मेमोरियल अंडर-13 अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने बताया कि कोरोना काल के पहले यह टूर्नामेंट नियमित रूप से होता रहा है। उसके बाद यह वनडे फाइनल के रूप में खेला गया है। इस वर्ष संस्था ने इस पूर्ण रुपेण टूर्नामेंट कराने का निर्णय लिया है।

फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के दौरान 16 टीमों को इंट्री दी जायेगी। प्रतिदिन दो-दो मैच नॉकआउट आधार पर खेले जायेंगे। मैच 25-25 ओवरों का होगा। इसमें स्कूल, क्रिकेट एकेडमी व अन्य शिक्षण संस्थानों की टीमें हिस्सा ले सकती हैं। उन्होंने बताया कि स्व. रामानंद तिवारी फाउंडेशन के फाउंडर संतोष तिवारी के दादाजी थे। स्व. रामानंद तिवारी सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते थे। इस टूर्नामेंट के जरिए फाउंडेशन अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान पुरस्कारों की बारिश होगी। विजेता व उपविजेता टीमों को चमचमाती ट्रॉफी के साथ खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार दिये जायेंगे। साथ ही प्रतिदिन मैच ऑफ द मैच, टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट उदीयमान प्लेयरों को पुरस्कृत किया जायेगा। विशेष जानकारी के लिए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी से मोबाइल नंबर 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.