Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

लक्ष्मण सिंह स्मृति अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज 

पटना: 20 मार्च यानी गुरुवार को स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक, पटना) में कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित लक्ष्मण सिंह मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। पहले दिन खेले गए मैचों में एसकेपी और एसपीसीए ने जीत हासिल की।

प्रतियोगिता का उद्घाटन जदयू के प्रदेश प्रवक्ता मनीष कुमार, राष्ट्रीय लोक जनशकि पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर लिया। सबों का स्वागत सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने बुके, मोमेंटो और शॉल समर्पित कर किया। सबों का धन्यवाद व्यक्त सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने किया।

इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि भारतीय क्रिकेट जगत को बिहार ने एक से एक दिग्गज खिलाड़ी दिया जिन्होंने विश्व क्रिकेट नाम ऊँचा किया। वर्ष 1983 विश्व कप विजेता टीम में बिहार के कीर्ति आजाद शामिल थे। उन्होंने कहा कि बिहार से इशान किशन, वैभव सूर्यवंशी, आकाशदीप जैसे बड़े नाम देश एवं विदेश में क्रिकेट के खेल में बिहार की धरती हैं और नाम रौशन कर रहे हैं। इस आयोजन पर वहां उपस्थित क्रिकेटले को प्रोतसाहन देते हुए जदयू प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि हमारे देश में क्रिकेट खेल को भगवान की तरह मानते है। यादव ने कहा कि खेल ऐसा माध्यम है जो अलग-अलग महजबी को एक साथ जोड़ता है।

मनीषा यादव ने कहा कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खेल एवं खिलाड़ीयों को बड़ा बढ़ावा दिया है। पूरे राज्य में प्रखंड स्तर पर स्टेडियम बनाने का काम किया जा रहा है जो दिखाता है कि बिहार सरकार खेलों को आगे बढ़ाने के लिए कितना संकल्पित है। उन्होंने कहा कि बिहार में मेडल लाओ, नौकरी पाओ का स्कीम चल रहा है जिससे खेल के विकास में काफी फायदा हुआ है।

पहला मैच एसकेपी बनाम लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट के बीच खेला गया जिसमें एसकेपी ने सुपर ओवर में जीता।

टॉस लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीता और एसकेपी को बैटिंग का न्योता दिया। निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 148 रन बनाये। जवाब में बारिश के कारण लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को 15 ओवर में 119 रन का टारगेट दिया गया पर उसने 8 विकेट पर 118 रन बनाये और मैच टाई हो गया। सुपर ओवर में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 0.5 ओवर में दो विकेट पर 4 रन बनाये। एसकेपी ने 1 गेंद में बिना किसी नुकसान के 6 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अभिषेक राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरा मैच एसपीसीए और सीएपी के बीच खेला गया जिसमें एसपीसीए ने सीएपी को 51 रन से हराया। टॉस सीएपी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। एसपीसीए ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 164 रन बनाये। जवाब में सीएपी की टीम 15.4 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट हो गई। विजयेता टीम के जय श्रीराम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच 

एसकेपी : 20 ओवर में नौ विकेट पर 148 रन, सिद्धार्थ कुमार 39,जीत यादव 22, अभिषेक राज नाबाद 32, अतिरिक्त 29, कान्हा 3/24, अभिनव 1/18, अगस्त्या 1/27, आयुष कुमार 2/23, अनुभव 1/27

लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 15 ओवर में 8 विकेट पर 118 रन, रजनीश 15, साहिल कुमार 17, आयुष कुमार 14, रवि कुमार नाबाद 56,अतिरिक्त 10, अभिषेक राज 2/7,सोहम श्रीवास्तव 2/21, अर्णव दत्ता 3/17

दूसरा मैच

एसपीसीए : 20 ओवर में 8 विकेट पर 164 रन, रुतु 41,हिमांशु राज 31, शान गोस्वामी 10, जय श्री राम 51, अतिरिक्त 18, प्रिंस दूबे 2/31, उज्ज्वल राज 1/24,शुभ श्लोक 1/34, अनिकेत पटेल 2/19, सागर कुमार 1/25

सीएपी : 15.4 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट उज्ज्वल राज 10,सागर कुमार 12, अनिक 23, शुभ श्लोक 35, अतिरिक्त 21, जय श्री राम 3/25, श्रवण कुमार 2/16, आर्यन राज 1/12, हिमांशु कुमार 1/37, हिमांशु राज 1/20, आदित्य राज 1/2

Read More

जहानाबाद में 26 मार्च से अंडर-19 रणधीर वर्मा क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए चयन कैम्प, जल्द जारी होगी खिलाड़ियों की सूची

जहानाबाद जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आगामी 26 मार्च 2025 से तिनेरी क्रिकेट स्टेडियम में अंडर-19 मेंस रणधीर वर्मा क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए शारीरिक फिटनेस, रजिस्ट्रेशन और ट्रायल मैचों के लिए विशेष चयन कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कैम्प में संभावित 30 खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी, जिनका चयनित सूची अगले दो दिनों में प्रकाशित की जाएगी।

कैम्प के दौरान खिलाड़ियों की शारीरिक फिटनेस की जिम्मेदारी एक बार फिर लव कुमार को सौंपी गई है। वहीं, इस चयन प्रक्रिया में जिला संघ के सचिव राजीव कुमार, चयनकर्ता मनोज खाटेकर, दस्तावेज जांचकर्ता वरुण सिंह और रजिस्ट्रेशन प्रभारी आलोक राज अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।

जिला संघ के अध्यक्ष विश्वास सिंह ने इस आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि यह कैम्प युवा क्रिकेटरों को अपनी प्रतिभा दिखाने और राज्य स्तर पर खेलने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।

Read More

बिहार सचिवालय क्रिकेट टीम ने झारखंड को 51 रनों से हराया

नई दिल्ली: ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर नॉकआउट मुकाबले में बिहार सचिवालय क्रिकेट टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड को 51 रनों से हरा दिया। यह मुकाबला कर्नैल सिंह स्टेडियम, दिल्ली में खेला गया, जहां बिहार टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 193/8 रन बनाए। जवाब में झारखंड की टीम 142/8 रन ही बना सकी।

नीरज, जगजीत और युवराज का बल्ले से जलवा

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बिहार सचिवालय क्रिकेट टीम ने शानदार शुरुआत की। ओपनर नीरज कुमार ने 35 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 45 रन बनाए। जगजीत ने 41 रन (30 गेंद, 4 चौके, 1 छक्का) और युवराज संजय कुमार ने 18 गेंदों में ताबड़तोड़ 40 रन (2 चौके, 3 छक्के) जोड़कर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

दीपक सिंह ने गेंदबाजी में मचाई धूम

बिहार के गेंदबाजों ने झारखंड को शुरू से ही दबाव में रखा। दीपक सिंह ने 3 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए। अमनदीप (3 ओवर, 13 रन, 2 विकेट) और मानव (4 ओवर, 22 रन, 2 विकेट) ने भी शानदार गेंदबाजी की।

झारखंड की पारी बिखरी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड टीम की शुरुआत खराब रही। जगजीत (41 रन, 30 गेंद) और रोशन कुमार प्रसाद (27 रन, 15 गेंद) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। झारखंड की टीम 20 ओवर में 142/8 रन ही बना सकी और 51 रनों से मैच हार गई।

बिहार की टीम आगे बढ़ी

इस शानदार जीत के साथ बिहार सचिवालय क्रिकेट टीम टूर्नामेंट में आगे बढ़ गई है। टीम के शानदार फॉर्म को देखते हुए अगले मुकाबले में भी उनसे बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

Read More

लक्ष्मण सिंह स्मृति अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज 20 मार्च को

पटना: 20 मार्च यानी गुरुवार से स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक, पटना) में कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित होने वाले लक्ष्मण सिंह मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

यह जानकारी देते हुए सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने बताया कि उद्घाटन मुकाबला लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट बनाम एसके पुरी पार्क के बीच खेला जायेगा। उद्घाटन के दूसरा मैच सरदार पटेल एकेडमी जूनियर बनाम सीएपी होगा।

21 मार्च को पहला मैच एसके सीसी बनाम सरदार पटेल सीसी जबकि दूसरा मैच सीसीसी बनाम करुणा सीसी होगा।22 मार्च को पहला मैच स्टेट सीसी बनाम स्कूल ऑफ क्रिकेट जबकि दूसरा मैच 22 यार्ड सीसी बनाम सुपर ओवर सीसी खेला जायेगा। उन्होंने बताया कि पहला मैच सुबह 7.30 बजे से जबकि दूसरा मैच 10.30 बजे से सुबह से खेला जायेगा।

आयोजन सचिव नवीन कुमार बताया कि सभी मैच नॉक आउट आधार पर 25-25 ओवरों के खेले जायेंगे। इस आयोजन में पुरस्कारों की बरसात होगी। विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी समेत कई आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर, मैन ऑफ द टूर्नामेंट समेत कई अन्य पुरस्कार भी दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता ममें खेलने हेतू आयु प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ लाना होगा।

Read More

BCA U-23: नालंदा ने गया को 188 रनों से हराकर हासिल की दूसरी जीत, अर्णव किशोर ने जड़ा शानदार शतक

नवादा: बिहार क्रिकेट संघ (BCA) द्वारा आयोजित डोमेस्टिक मेंस अंडर-23 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट में नालंदा ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए गया को 188 रनों के विशाल अंतर से मात दी। यह नालंदा की टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत है।

नवादा के लौंद हाई स्कूल खेल मैदान में खेले गए मुकाबले में नालंदा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 46.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 319 रन बनाए। नालंदा के बल्लेबाजों ने आक्रामक अंदाज में खेलते हुए टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

टीम के लिए अर्णव किशोर ने 110 रन (89 गेंद) की शतकीय पारी खेली, जबकि सिद्धार्थ (40), गौतम (40), राजीव (30), नमन गौरव (19) और अमृतांशु (18) ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। गया के लिए गेंदबाज मयंक, आर्यन, युवराज, मुकेश और मोहम्मद कौसर ने 2-2 विकेट झटके।

गया की टीम बिखरी, आदित्य और नमन ने मचाई तबाही

319 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया की टीम दबाव में दिखी और 22.4 ओवर में सिर्फ 131 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। प्रवीण (50 रन, 28 गेंद), आर्यन (25 रन, 13 गेंद) और प्रभाकर (10 रन, 30 गेंद) ही कुछ संघर्ष कर सके।

नालंदा के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। आदित्य ने 6.4 ओवर में 19 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि नमन गौरव (5-1-34-3) और फैज़ान अख्तर (6-20-3) ने भी अहम भूमिका निभाई।

अर्णव किशोर को ‘मैन ऑफ द मैच’

शानदार शतक लगाने वाले अर्णव किशोर को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। इस शानदार जीत पर नालंदा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष अजय कुमार, सचिव गोपाल सिंह, पूर्व सचिव सय्यद जावेद इक़बाल, कोषाध्यक्ष मनोरंजन कुमार, संयुक्त सचिव संजीव कुमार, संतोष पांडेय, हैदर अली, परवेज़ मुस्तफा, विजय प्रकाश पिन्नू, दीपक कुमार, कुंदन, बिक्रम सोलंकी, क्षितिज और सूरज सहित कई पदाधिकारियों ने टीम को बधाई दी।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.