पटना: 20 मार्च यानी गुरुवार को स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक, पटना) में कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित लक्ष्मण सिंह मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। पहले दिन खेले गए मैचों में एसकेपी और एसपीसीए ने जीत हासिल की।
प्रतियोगिता का उद्घाटन जदयू के प्रदेश प्रवक्ता मनीष कुमार, राष्ट्रीय लोक जनशकि पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर लिया। सबों का स्वागत सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने बुके, मोमेंटो और शॉल समर्पित कर किया। सबों का धन्यवाद व्यक्त सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने किया।
इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने कहा कि भारतीय क्रिकेट जगत को बिहार ने एक से एक दिग्गज खिलाड़ी दिया जिन्होंने विश्व क्रिकेट नाम ऊँचा किया। वर्ष 1983 विश्व कप विजेता टीम में बिहार के कीर्ति आजाद शामिल थे। उन्होंने कहा कि बिहार से इशान किशन, वैभव सूर्यवंशी, आकाशदीप जैसे बड़े नाम देश एवं विदेश में क्रिकेट के खेल में बिहार की धरती हैं और नाम रौशन कर रहे हैं। इस आयोजन पर वहां उपस्थित क्रिकेटले को प्रोतसाहन देते हुए जदयू प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि हमारे देश में क्रिकेट खेल को भगवान की तरह मानते है। यादव ने कहा कि खेल ऐसा माध्यम है जो अलग-अलग महजबी को एक साथ जोड़ता है।
मनीषा यादव ने कहा कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खेल एवं खिलाड़ीयों को बड़ा बढ़ावा दिया है। पूरे राज्य में प्रखंड स्तर पर स्टेडियम बनाने का काम किया जा रहा है जो दिखाता है कि बिहार सरकार खेलों को आगे बढ़ाने के लिए कितना संकल्पित है। उन्होंने कहा कि बिहार में मेडल लाओ, नौकरी पाओ का स्कीम चल रहा है जिससे खेल के विकास में काफी फायदा हुआ है।
पहला मैच एसकेपी बनाम लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट के बीच खेला गया जिसमें एसकेपी ने सुपर ओवर में जीता।
टॉस लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीता और एसकेपी को बैटिंग का न्योता दिया। निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 148 रन बनाये। जवाब में बारिश के कारण लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को 15 ओवर में 119 रन का टारगेट दिया गया पर उसने 8 विकेट पर 118 रन बनाये और मैच टाई हो गया। सुपर ओवर में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 0.5 ओवर में दो विकेट पर 4 रन बनाये। एसकेपी ने 1 गेंद में बिना किसी नुकसान के 6 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अभिषेक राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरा मैच एसपीसीए और सीएपी के बीच खेला गया जिसमें एसपीसीए ने सीएपी को 51 रन से हराया। टॉस सीएपी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। एसपीसीए ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 164 रन बनाये। जवाब में सीएपी की टीम 15.4 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट हो गई। विजयेता टीम के जय श्रीराम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
एसकेपी : 20 ओवर में नौ विकेट पर 148 रन, सिद्धार्थ कुमार 39,जीत यादव 22, अभिषेक राज नाबाद 32, अतिरिक्त 29, कान्हा 3/24, अभिनव 1/18, अगस्त्या 1/27, आयुष कुमार 2/23, अनुभव 1/27
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 15 ओवर में 8 विकेट पर 118 रन, रजनीश 15, साहिल कुमार 17, आयुष कुमार 14, रवि कुमार नाबाद 56,अतिरिक्त 10, अभिषेक राज 2/7,सोहम श्रीवास्तव 2/21, अर्णव दत्ता 3/17
दूसरा मैच
एसपीसीए : 20 ओवर में 8 विकेट पर 164 रन, रुतु 41,हिमांशु राज 31, शान गोस्वामी 10, जय श्री राम 51, अतिरिक्त 18, प्रिंस दूबे 2/31, उज्ज्वल राज 1/24,शुभ श्लोक 1/34, अनिकेत पटेल 2/19, सागर कुमार 1/25
सीएपी : 15.4 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट उज्ज्वल राज 10,सागर कुमार 12, अनिक 23, शुभ श्लोक 35, अतिरिक्त 21, जय श्री राम 3/25, श्रवण कुमार 2/16, आर्यन राज 1/12, हिमांशु कुमार 1/37, हिमांशु राज 1/20, आदित्य राज 1/2