Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

लक्ष्मण सिंह मेमोरियल स्कूली क्रिकेट में श्रीराम खेल मैदान व स्कूल ऑफ क्रिकेट विजयी

पटना: स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे लक्ष्मण सिंह मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार 22 मार्च को खेले गए मैच में श्रीराम खेल मैदान और स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीत हासिल कर अगले चक्र में प्रवेश किया।

सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में कासा पिकोला रेस्टूरेंट के सहयोग से कराये जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए मैचों में श्रीराम खेल मैदान ने एसएससी को 2 विकेट जबकि स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी को 4 विकेट से हराया।

पहला मैच

एसएससी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन बनाये। जवाब में श्रीराम खेल मैदान ने 24.1 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के करण कुमार (88 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अरविंद पथिक ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।

दूसरा मैच

दूसरे मैच में 22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 139 रन बनाये। जवाब में स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 24 ओवर में 6 विकेट पर 142 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के रौनक गुप्ता को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
एसएससी : 25 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन,लक्ष्य सिंह 34, युवराज सिंह 17, अर्श 17,विनीत 14, आशीष गुप्ता 32, प्रतीक 29,अतिरिक्त 21, करण कुमार 3/38, विनय कुमार 1/35,सचिन 4/30

श्रीराम खेल मैदान : 24.1 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन, करण कुमार 88, रुपेश 19, उज्ज्वल उजाला 21, अतिरिक्त 15,सुनील 1/40, अयोन घोष 2/17, आशीष गुप्ता 2/33, अंशु कुमार 1/19

संक्षिप्त स्कोर
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी : 20.5 ओवर में 139 रन पर ऑल आउट हरेराम कुमार 33, प्रभात 18, अनंत राज 20, अतिरिक्त 49,प्रतीक सिन्हा 2/23, रौनक गुप्ता 6/33

स्कूल ऑफ क्रिकेट : 24 ओवर में 6 विकेट पर 142, भानू प्रताप सिंह 20, अभिनव सिन्हा नाबाद 19, रौनक कुमार 17, अफसर आलम 26,रौनक गुप्ता नाबाद 16, अविनाश कुमार 1/40, हिमांशु यादव 1/19, रितिक गिरि 1/13, आयुष कुमार 1/18, आसिफ लेगी 1/13

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 सीजन-5 की जर्सी लांच

पटना: टर्निंग प्वाइंट के तत्वावधान में आगामी 28 मार्च से कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक) पर आयोजित होने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 सीजन-5 में खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए रंग-बिरंगे जर्सी का अनावरण रविवार को राजधानी के कासा-पिकोला रेस्टूरेंट के हॉल में गरिमामयी समारोह में किया गया।

टीमों की जर्सियों का अनावरण बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी, राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल, टर्निंग प्वाइंट के निदेशक विजय शर्मा, कासा पिकोला के राजेश शर्मा, सत्यमेव ग्रुप के आशीष कुमार, राइज कोचिंग आईआईटी के धनंजय नारायण सिंह, ओपन माइंड ए बिरला स्कूल, दानापुर के रौशन कुमार, संयोजक सुमित शर्मा, आयोजन सचिव नवीन कुमार, स्पेक्ट्रा फ्लाईऐश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड के एमडी वीरू सिंह, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अरविंद पथिक, जीएनआईओटी, ग्रेटर नोएडा के मनीष कुमार, आरआईटी, रुड़की के जावेद अशरफ, क्वांटम यूनिवर्सिटी, रूड़की के शशि भूषण, ऑक्सफोर्ड बिजनेस कॉलेज के सुधांशु कुमार, बिहेर्स पटना के ए के शेखावत, जेआईएस, पश्चिम बंगाल के अरमान अब्बास, आदित्य विश्वविद्यालय, आंध्र प्रदेश के हरिओम गांधी, मानव रचना विश्वविद्यालय, फरीदाबाद के राजू मिश्रा, बद्दी विश्वविद्यालय, हिमाचल प्रदेश के मनीष कुमार, अजिंक्य डीवाई पाटिल, पुणे के दीपक पांडे वीजीयू, जयपुर के जुनैद बसरी, संस्कृति विश्वविद्यालय, मथुरा के कपिल मित्तल ने संयुक्त रूप से किया।

लीग के संयोजक सुमित शर्मा ने कहा कि मैचों का संचालन सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तकनीकी अधिकारियों द्वारा किया जायेगा। सभी मैच सफेद गेंद से खेले जायेंगे। गेंदों का निर्माण इस लीग के लिए विशेष रूप से कराया गया जा रहा है। सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि चार टीमों के प्लेयरों की सूची जारी कर दी गई है और बाकी सूची भी आने वाले दिनों में जारी कर दी गई।

आयोजन सचिव नवीन कुमार ने बताया कि इस लीग में 12 टीमें क्रमश: जीएनआईओटी ब्लास्टर, आरआईटी चैंपियंस, क्वाटंम वारियर्स,ऑक्सफोर्ड सुपर किंग्स, बिहेर्स नाइटराइड्र्स,जेआईएस जाबांज, आदित्य दबंग,मानव रचना लायंस, बद्दी फाइटर्स, आंजिक्य डीवाई पाटिल बांबर्स, वीजीयू थंडरबोल्ट, संस्कृति चेंजर्स हिस्सा खेलेंगी।

Read More

लक्ष्मण सिंह मेमोरियल स्कूली क्रिकेट में श्रीराम खेल मैदान व स्कूल ऑफ क्रिकेट विजयी

पटना: स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे लक्ष्मण सिंह मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार 22 मार्च को खेले गए मैच में श्रीराम खेल मैदान और स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीत हासिल कर अगले चक्र में प्रवेश किया।

सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में कासा पिकोला रेस्टूरेंट के सहयोग से कराये जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए मैचों में श्रीराम खेल मैदान ने एसएससी को 2 विकेट जबकि स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी को 4 विकेट से हराया।

पहला मैच

एसएससी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन बनाये। जवाब में श्रीराम खेल मैदान ने 24.1 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के करण कुमार (88 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अरविंद पथिक ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।

दूसरा मैच

दूसरे मैच में 22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 139 रन बनाये। जवाब में स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 24 ओवर में 6 विकेट पर 142 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के रौनक गुप्ता को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
एसएससी : 25 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन,लक्ष्य सिंह 34, युवराज सिंह 17, अर्श 17,विनीत 14, आशीष गुप्ता 32, प्रतीक 29,अतिरिक्त 21, करण कुमार 3/38, विनय कुमार 1/35,सचिन 4/30

श्रीराम खेल मैदान : 24.1 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन, करण कुमार 88, रुपेश 19, उज्ज्वल उजाला 21, अतिरिक्त 15,सुनील 1/40, अयोन घोष 2/17, आशीष गुप्ता 2/33, अंशु कुमार 1/19

संक्षिप्त स्कोर
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी : 20.5 ओवर में 139 रन पर ऑल आउट हरेराम कुमार 33, प्रभात 18, अनंत राज 20, अतिरिक्त 49,प्रतीक सिन्हा 2/23, रौनक गुप्ता 6/33

स्कूल ऑफ क्रिकेट : 24 ओवर में 6 विकेट पर 142, भानू प्रताप सिंह 20, अभिनव सिन्हा नाबाद 19, रौनक कुमार 17, अफसर आलम 26,रौनक गुप्ता नाबाद 16, अविनाश कुमार 1/40, हिमांशु यादव 1/19, रितिक गिरि 1/13, आयुष कुमार 1/18, आसिफ लेगी 1/13

Read More

लक्ष्मण सिंह मेमोरियल अंडर-15 टूर्नामेंट में वाईसीसी और एसपीएस सीसीसी विजयी

पटना: स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक, पटना) में कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित और सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित लक्ष्मण सिंह मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए मैचों में वाईसीसी और एसपीएस सीसीसी ने जीत हासिल की।

वाईसीसी ने एके क्रिकेट एकेडमी को 25 रन जबकि एसपीएस सीसीसी ने करुणा क्रिकेट एकेडमी को 3 विकेट से हराया।

पहला मैच

टॉस वाईसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में सात विकेट पर 180 रन बनाये। राज कुमार ने 63 रन की पारी खेली। एके क्रिकेट एकेडमी की ओर से सुमित ने 2 विकेट चटकाये। जवाब में एके क्रिकेट एकेडमी की टीम 23.1 ओवर में 155 रन पर ऑल आउट हो गई। अमित कुमार ने 38 और शुभम शर्मा ने 37 रन बनाये। वाईसीसी की ओर से अभिज्ञान ने 3 और अनुराग ने 2 विकेट चटकाये। विजेता टीम के राज कुमार प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार एचीवर इंस्टीच्यूट ऑफ क्रिकेट के अमित कुमार ने प्रदान किया।

दूसरा मैच

करुणा क्रिकेट हकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 22.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 105 रन बनाये। राजीव ने 22 रन बनाये। एसपीएस सीसीसी की ओर से आदित्य राज ने 5 विकेट चटकाये।

जवाब में एसपीएस सीसीसी की टीम 17.1 ओवर में 7 विकेट पर 106 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। समन ने 27 और आनंद सिंह ने 19 रन बनाये। करुणा क्रिकेट एकेडमी की ओर से दीपक कुमार ने 3 विकेट चटकाये। विजेता टीम के आदित्य राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

वाईसीसी : 25 ओवर में 7 विकेट पर 180 रन, अनुज मिश्रा 21, शिवांश 13, राज कुमार नाबाद 63, अभिज्ञान 27, अतिरिक्त 24, शिवम कुमार 1/19, शुभम शर्मा 1/39, सुमित 2/23, अविनाश 1/30

एके क्रिकेट एकेडमी : 23.1 ओवर में 155 रन पर ऑल आउट रेयांश 16, शुभम शर्मा 37, अमित कुमार 38,अविनाश 10, अतिरिक्त 23, राज कुमार 2/33, अभिज्ञान 3/35, रोहित यादव 1/28, अनुराग 2/9

संक्षिप्त स्कोर

करुणा क्रिकेट एकेडमी : 22.1 ओवर में 105 रन पर ऑल आउट, आशीष 11, राजीव 22, अनिकेश 12,आएब नाबाद 18, इंद्र कुमार साहनी 10, अतिरिक्त 14, समन 2/17, आदित्य राज 5/16,अमन पटेल 2/8

एसपीएस सीसीसी : 17.1 ओवर में 7 विकेट पर 106 रन, राजीव रंजन 19, समन 27, आनंद सिंह नाबाद 19, अतिरिक्त 19,रोहित यादव 2/37, दीपक कुमार 3/16,आएब 2/9

Read More

रंजीत के शतक और हरफनमौला प्रदर्शन से इंजीनियरिंग विभाग की शानदार जीत

सोनपुर: रेलवे मैदान में खेले जा रहे अंतर-विभागीय टी-20 टूर्नामेंट 2024-25 के 19वें मुकाबले में इंजीनियरिंग विभाग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लेखा विभाग को 133 रनों से करारी शिकस्त दी। इस जीत में रंजीत ने अपने ऑलराउंड खेल से अहम भूमिका निभाई, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

रंजीत का तूफानी शतक

इंजीनियरिंग विभाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और सलामी जोड़ी ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। रंजीत (102 रन) और मिथलेश (56 रन) ने पहले विकेट के लिए 145 रनों की साझेदारी की। इसके बाद राजीव ने भी बेहतरीन लय में बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 49 रन ठोके। इन तीनों बल्लेबाजों के दम पर इंजीनियरिंग विभाग ने 4 विकेट पर 237 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

लेखा विभाग की गेंदबाजी में कप्तान परवेंद्र कुमार सबसे सफल रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 3 विकेट चटकाए और इंजीनियरिंग विभाग के स्कोर को 30-40 रन कम करने में अहम योगदान दिया।

लेखा विभाग की कमजोर बल्लेबाजी

238 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेखा विभाग की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। राजकुमार (25 रन) और नरेन्द्र प्रताप (17 रन) के अलावा कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं सका और पूरी टीम 104 रनों पर ढेर हो गई।

इंजीनियरिंग विभाग के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की। रंजीत ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके। ज्ञान प्रकाश (3 ओवर, 4 रन, 2 विकेट), अमित (3 ओवर, 9 रन, 2 विकेट), राजा भारती (2 विकेट) और डेब्यू मैच खेल रहे उस्मान (3 ओवर, 15 रन, 1 विकेट) ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया।

इंजीनियरिंग विभाग की सेमीफाइनल में एंट्री

इस जीत के साथ इंजीनियरिंग विभाग टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई। टीम के इस बेहतरीन प्रदर्शन से सेमीफाइनल में उनका आत्मविश्वास और मनोबल ऊंचा रहेगा।

 

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.