पटना: स्थानीय कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे लक्ष्मण सिंह मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार 22 मार्च को खेले गए मैच में श्रीराम खेल मैदान और स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीत हासिल कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में कासा पिकोला रेस्टूरेंट के सहयोग से कराये जा रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए मैचों में श्रीराम खेल मैदान ने एसएससी को 2 विकेट जबकि स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी को 4 विकेट से हराया।
पहला मैच
एसएससी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन बनाये। जवाब में श्रीराम खेल मैदान ने 24.1 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के करण कुमार (88 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के अरविंद पथिक ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
दूसरा मैच
दूसरे मैच में 22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 139 रन बनाये। जवाब में स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 24 ओवर में 6 विकेट पर 142 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के रौनक गुप्ता को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
एसएससी : 25 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन,लक्ष्य सिंह 34, युवराज सिंह 17, अर्श 17,विनीत 14, आशीष गुप्ता 32, प्रतीक 29,अतिरिक्त 21, करण कुमार 3/38, विनय कुमार 1/35,सचिन 4/30
श्रीराम खेल मैदान : 24.1 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन, करण कुमार 88, रुपेश 19, उज्ज्वल उजाला 21, अतिरिक्त 15,सुनील 1/40, अयोन घोष 2/17, आशीष गुप्ता 2/33, अंशु कुमार 1/19
संक्षिप्त स्कोर
22 यार्ड क्रिकेट एकेडमी : 20.5 ओवर में 139 रन पर ऑल आउट हरेराम कुमार 33, प्रभात 18, अनंत राज 20, अतिरिक्त 49,प्रतीक सिन्हा 2/23, रौनक गुप्ता 6/33
स्कूल ऑफ क्रिकेट : 24 ओवर में 6 विकेट पर 142, भानू प्रताप सिंह 20, अभिनव सिन्हा नाबाद 19, रौनक कुमार 17, अफसर आलम 26,रौनक गुप्ता नाबाद 16, अविनाश कुमार 1/40, हिमांशु यादव 1/19, रितिक गिरि 1/13, आयुष कुमार 1/18, आसिफ लेगी 1/13