सोनपुर, 10 मार्च 2025 – रेलवे मैदान में चल रहे अंतर विभागीय टी-20 टूर्नामेंट 2024-25 के आठवें मुकाबले में सोमवार को इंजीनियरिंग विभाग ने परिचालन विभाग को चार विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह मैच लो-स्कोरिंग रहा, जहां राजीव के ऑलराउंड प्रदर्शन और रंजीत की दमदार गेंदबाजी ने मुकाबले का रुख बदल दिया।
पहले ही ओवर में लड़खड़ाई परिचालन विभाग की टीम
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी परिचालन विभाग की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। राजीव ने अपने पहले ही ओवर में कप्तान पवन को शून्य पर चलता किया और फिर तीसरे ओवर में दो और विकेट झटककर परिचालन टीम की रीढ़ तोड़ दी। इसके बाद पूरी टीम 15.2 ओवर में 81 रन पर ऑल-आउट हो गई। राजीव ने 3 ओवर में 3 विकेट झटके और 2 रन आउट भी किए, जिससे उनकी टीम को मजबूत पकड़ मिली। अमित और कुंदन ने भी 1-1 विकेट लेकर गेंदबाजों का अच्छा साथ दिया।
रनों का पीछा करने उतरी इंजीनियरिंग टीम भी डगमगाई
82 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंजीनियरिंग विभाग की टीम की शुरुआत भी खराब रही। ओपनर रंजीत बिना खाता खोले आउट हो गए, वहीं दूसरे ओपनर यशवंत 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, राजीव (21 रन), जावेद (नाबाद 17 रन), सौरभ (नाबाद 11 रन) और समीर (7 रन) ने संभलकर बल्लेबाजी की और 6.5 ओवर शेष रहते ही टीम को चार विकेट से जीत दिला दी।
रंजीत बने मैन ऑफ द मैच
गेंदबाजी में रंजीत ने कमाल का प्रदर्शन किया और 3 ओवर में 3 विकेट लिए। इसके अलावा, उन्होंने 2 शानदार रन आउट भी किए। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
परिचालन विभाग की ओर से अनूप ने 3 विकेट, शुभम ने 2 विकेट और अरविंद ने 1 विकेट लिया, लेकिन उनकी टीम को हार से बचाने के लिए यह प्रदर्शन पर्याप्त नहीं था।