सुपौल: सुपौल जिले के सिमराही नगर पंचायत स्थित एस आर शिक्षा सम्राट स्कूल, गांधीनगर के प्रांगण में बसंत उत्सव 2025 का आयोजन पूरे हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने मां शारदे की पूजा अर्चना करते हुए स्वयं एवं समग्र सृष्टि के बुद्धि एवं विवेक की प्रार्थना की।
विद्यालय के वार्षिक समारोह बसंत उत्सव का मुख्य आकर्षण विद्यालय परिसर में शाम को आयोजित होने वाला सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व आईआरएस बैद्यनाथ मेहता, विद्यालय के चेयरमैन महादेव मेहता, विद्यालय की प्रबन्ध निदेशिका अल्पना मेहता एवं विद्यालय के अकादमिक निदेशक राजा रवि ने दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की।
उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय के चेयरमैन महादेव मेहता ने कहा कि बसंत उत्सव के पावन अवसर पर आप सबों के आगमन से विद्यालय परिवार धन्य है। उन्होंने विद्यालय परिवार के गौरवशाली परंपरा एवं समाज के निर्माण में विद्यालय के द्वारा किए गए प्रयासों का उल्लेख किया। इसके पश्चात गणेश वंदना पर छात्र-छात्राओं ने भावपूर्ण प्रस्तुति दी।
भारत के पौराणिक इतिहास पर आधारित रावण वध का दृश्य एवं महाकाली द्वारा रक्तबीज संहार के मंचन ने दर्शकों का मन मोह लिया। मिथिला की लोग परंपरा के अनुरूप झिझिया एवं जट-जटिन का नृत्य उपस्थित दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा। भारत की प्रख्यात गायिका स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि स्वरुप उनके गीत का भी छात्र-छात्राओं द्वारा मंचन किया गया।
अन्य कई प्रकार के सामूहिक नृत्य प्रस्तुति एवं एकांकियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छ भारत, राष्ट्र के प्रति निष्ठा एवं बुजुर्गों के प्रति सम्मान का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के अकादमिक निदेशक राजा रवि ने विद्यालय के गौरवशाली इतिहास का वर्णन किया एवं इस पड़ाव तक पहुंचने में समाज की ओर से प्राप्त स्नेह तथा समर्थन का उल्लेख किया।
विद्यालय के प्रशासनिक निदेशक सह प्राचार्य किसलय रवि ने विद्यालय के द्वारा उपलब्ध कराई जा रही उच्च स्तरीय सुविधाओं के बारे में सभी को संबोधित किया। अपने सम्बोधन में उन्होंने विद्यालय के लक्ष्य एवं उन्हें साकार करने हेतु अपनी प्रतिबद्धता पर बल दिया।
साथ हीं कार्यक्रम के कोरियोग्राफ़र गौरव कुमार, काजल राउत, रंजीत लामा तथा इस पूरे बसंत उत्सव को सफल बनाने में अपनी महती भूमिका निभाने वाले राकेश मिश्रा, कृष्णा गुप्ता, शंकर यादव, अर्जुन कुमार, सुधांशु वर्मा, रमेश मुखिया, आनंद कुमार सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं, छात्रों एवं उपस्थित सभी अतिथियों के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त किया।