पटना, 23 फरवरी। स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने क्रिश क्रैश स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल में स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार को 14 रन से हराया।
न्यारा सेवा संस्थान के तत्वावधान में स्थानीय खेमनीचक स्थित कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को संपन्न इस टूर्नामेंट के फाइनल में टॉस स्कूल क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन बनाये। सौरभ कुमार ने 58 रन की पारी खेली। गौरव राज ने 36,पवन यादव ने 22, अनुराग आशु ने नाबाद 18 रन बनाये।
जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार की टीम एस सम्राट के 59 रन के बाद भी 25 ओवर में नौ विकेट पर 157 रन की बना सकी। अनित किशोर ने 25 रन बनाये। विजेता टीम के सौरभ कुमार (58 रन और 1 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। खिलाड़ियों को जदयू तकनीकी प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष इंजीनियर अशोक कुमार ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत व धन्यवाद व्यक्त न्यारा सेवा संस्थान के अध्यक्ष अर्जुन राय ने किया।
टूर्नामेंट के मैन ऑफ द टूर्नामेंट ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी के आयुष, बेस्ट बैट्समैन सीएबी के शिवम सम्राट, बेस्ट बॉलर सीएबी के रिशित रत्न और बेस्ट विकेटकीपर सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी के प्रत्यूष सुंदरम रहे।
संक्षिप्त स्कोर
स्कूल क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में 8 विकेट पर 171 रन, सौरभ कुमार 58, गौरव राज 36,पवन यादव 22, अनुराग आशु नाबाद 18, अतिरिक्त 12, कुणाल गिरि 3/35, अमन शर्मा 2/18, निकेश 1/44
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 25 ओवर में नौ विकेट पर 157 रन, एस सम्राट 59, अनित किशोर 25,मोहम्मद कैफ 10, रमन 11, अतिरिक्त 15, सौरभ कुमार 1/31, मोहम्मद अफसर आलम 2/26,रौनक कुमार 2/23