KRIDA NEWS

Rajat Patidar Appointed RCB Captain for IPL 2025

By Arya Pathak

Rajat Patidar has been appointed as the captain of RCB, becoming the eighth captain in the franchise’s history. He has been part of RCB for the past three years and has played a key role in the team. His ability to handle spin effectively has made him an essential middle-order batsman for RCB.

This will be Patidar’s first captaincy role in the IPL, although he has previously led Madhya Pradesh in the Ranji Trophy, the Syed Mushtaq Ali Trophy, and the Malwa Panthers in the Madhya Pradesh League. His statistics with the franchise are impressive—he has played 27 matches, scored 799 runs, maintained a strike rate of 158.85, and has an average of 34.74. His highest score for RCB was 112 against LSG in the IPL 2022 Eliminator.

The announcement was made at an event in Bengaluru, where RCB’s head coach Andy Flower, co-director Mo Bobat, and Rajat Patidar were present. Patidar is currently in good form, having finished as the second-highest run-scorer in the Syed Mushtaq Ali Trophy. He amassed 226 runs at a strike rate of 107.10 and an impressive average of 56.50.

Upon his appointment as captain, Patidar expressed his excitement, stating, “I’m really excited and grateful for this opportunity. RCB is a massive franchise, and it feels amazing to be entrusted with this responsibility. Being with this team has given me so much confidence. I’ll do my best to lead the team to success, and I look forward to working with the coaches and players to achieve our goals.”

With Patidar’s appointment, only two teams—Kolkata Knight Riders and Delhi Capitals—are yet to announce their captains.

Read More

विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट: करुणा क्रिकेट अकादमी जूनियर और सीएबी रेड जीता

पटना, 17 अक्टूबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार ग्राउंड पर चल रहे विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट-2025 में शुक्रवार को खेले गए मैचों में करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर और सीएबी रेड ने जीत हासिल की। करुणा क्रिकेट अकादमी जूनियर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एससीए इलेवन को 52 रन से मात दी। सीएबी रेड ने स्कूल क्रिकेट ऑफ पटना को 41 रन से हराया।

पहला मैच 

करुणा क्रिकेट अकादमी जूनियर की पारी

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए करुणा क्रिकेट अकादमी जूनियर ने निर्धारित 21 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए। टीम की पारी को अभिषेक कुमार यादव ने संभाला। उन्होंने 35 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 37 रन की शानदार पारी खेली। उनका साथ ऋषभ कुमार (12 रन) ने दिया।

एससीए इलेवन की ओर से गेंदबाज उमाकांत सबसे सफल रहे। उन्होंने 3 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट झटके। पीयूष और अवनीश अरविंद ने 1-1 विकेट लिया। हालांकि एससीए के गेंदबाजों ने कुल 56 अतिरिक्त रन (एक्स्ट्राज) देकर अपनी टीम को मुश्किल में डाल दिया।

एससीए इलेवन की पारी: सिद्धांत की घातक गेंदबाजी से धराशायी बल्लेबाज़ी

124 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एससीए इलेवन की टीम 16.1 ओवर में मात्र 71 रन पर सिमट गई।

टीम की ओर से सरस ने सबसे अधिक 21 रन (26 गेंद, 4 चौके) बनाए, जबकि आयुष राज ने 14 रन का योगदान दिया।

करुणा क्रिकेट अकादमी जूनियर के गेंदबाजों ने शानदार नियंत्रण दिखाया। सिद्धांत ने घातक स्पेल डालते हुए 3 ओवर में 2 मेडन समेत 4 विकेट मात्र 2 रन देकर हासिल किए। उनका इकॉनमी रेट केवल 0.67 रहा।इसके अलावा ऋषभ कुमार ने 1.1 ओवर में 1 रन देकर 1 विकेट लिया, जबकि कप्तान आयुष और राजा वर्मा ने भी 1-1 विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर

करुणा क्रिकेट एकेडमी जूनियर : 21 ओवर में 8 विकेट पर 123 रन, अभिषेक कुमार यादव 37, रिषभ 12, अतिरिक्त 56, उमाकांत 4/23, कृशु 1/31, पीयूष 1/9, अवनीश अरविंद 1/16

एससीए इलेवन : 16.1 ओवर में 71 रन पर ऑल आउट, सरस 21, आयुष राज 14, अतिरिक्त 27, आयुष 1/13, राजा वर्मा 1/16, यश राज 1/9, सिद्धांत 4/2, रिषभ कुमार 1/1

दूसरा मैच

सीएबी रेड की पारी

टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएबी रेड ने निर्धारित 21 ओवरों में 5 विकेट पर 169 रन बनाए। टीम की पारी में सभी बल्लेबाजों ने योगदान दिया, जबकि विपक्षी गेंदबाजों की ढीली लाइन-लेंथ ने टीम को अतिरिक्त रन भी दिए।

टीम के लिए सत्कृति सबसे सफल बल्लेबाज रहे। उन्होंने 29 गेंदों में 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 40 रन बनाए और रिटायर्ड हर्ट हुए।

स्वयं शर्मा ने तेज बल्लेबाजी करते हुए 18 गेंदों में 26 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल था। वहीं त्रियांश ने 29 गेंदों पर 22 रन का योगदान दिया।

टीम के स्कोर में 60 अतिरिक्त रन (52 वाइड और 8 नो बॉल) भी शामिल रहे, जिससे कुल योग 169 तक पहुंच गया।

स्कूल ऑफ क्रिकेट पटना की ओर से रिशु सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके। कप्तान अक़मल खान, आयुष सिंह और सौरव कुमार को 1-1 विकेट मिला।

स्कूल ऑफ क्रिकेट पटना की पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कूल ऑफ क्रिकेट पटना की टीम निर्धारित 21 ओवर में 7 विकेट पर 128 रन ही बना सकी।

टीम की ओर से गोलू ने सबसे अधिक 30 रन (36 गेंद, 4 चौके) बनाए। शुभम कुमार ने 18 और ऋषु ने 15 रन जोड़े, लेकिन कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। टीम की पारी में भी 56 अतिरिक्त रन (54 वाइड और 2 नो बॉल) शामिल रहे।

सीएबी रेड के गेंदबाजों ने शानदार नियंत्रण दिखाया और विपक्षी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया।

तेजस ने 3 ओवर में मात्र 11 रन देकर 2 विकेट लिए। आयुष सिंह ने 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 1 विकेट लिया और बेहद किफायती साबित हुए।अंजनी किशोर सिन्हा, रयान कुमार झा, सत्कृति और रॉबिन ने भी 1-1 विकेट झटके। विजेता टीम के सत्कृति प्लेयर ऑफ द मैच बने।

संक्षिप्त स्कोर

सीएबी रेड : 21 ओवर में पांच विकेट पर 169 रन, सत्कृति 40, त्रियांश 22, स्वयं शर्मा 26, अतिरिक्त 60, आयुष सिंह 1/14, रिशु 2/23, अकमल खान 1/47, सौरभ कुमार 1/31

स्कूल ऑफ क्रिकेट : 21 ओवर में 7 विकेट पर 128, रिशु 15, गोलू 30, शुभम कुमार 18, अतिरिक्त 56, अंजनी किशोर सिंह 1/20, रयान कुमार झा 1/32,सत्कृति 1/27, रॉबिन 1/29, तेजस 2/11

Read More

Ranji Trophy 2025-26: साकिब के 10 विकेट एवं आयुष के दोहरा शतक से जीता बिहार, अरुणाचल प्रदेश को पारी और 165 रनों से हराया

Ranji Trophy 2025-26: बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी सीजन 2025-26 में बिहार ने अपने अभियान की शुरुआत प्रभावशाली जीत के साथ की है। मोईन-उल-हक़ स्टेडियम, पटना में खेले गए मुकाबले में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को एक पारी और 165 रनों से पराजित किया।

अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन बिहार की गेंदबाजी के सामने पूरी टीम पहली पारी में 32.3 ओवर में 105 रन पर सिमट गई। अरुणाचल प्रदेश की ओर से सिद्धार्थ बालोदी ने 24 रन, अभिनव सिंह ने 14 रन और डोरिया तथा कमशा यंगफो ने 13-13 रन का योगदान दिया।

साकिब ने चटकाए 10 विकेट 

बिहार की ओर से गेंदबाजी में साकिब हुसैन सबसे प्रभावी रहे, जिन्होंने 11.3 ओवर में 41 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। वहीं साकिब ने दूरी पारी में भी 4 विकेट चटकाए। इस मैच में साकिब ने 10 विकेट लिए।

अमोद यादव ने 9 ओवर में 2 मेडन सहित 21 रन देकर 2 विकेट, नवाज़ ने 9 ओवर में 1 विकेट और सचिन कुमार सिंह ने 3 ओवर में 1 विकेट लिया।

आयुष का दोहरा शतक 

इसके बाद बिहार ने जवाबी पारी में ठोस बल्लेबाजी करते हुए 166.3 ओवर में 9 विकेट पर 542 रन बनाए। टीम की ओर से आयुष लोहारूका ने 247 गेंदों में 37 चौका और 1 छक्का लगाकर 226 रनों की प्रभावशाली दोहरी शतकीय पारी खेली।

उनके अलावा कप्तान साकिबूल गनी ने 86 गेंदों में 6 चौका लगाकर 59 रन बनाए, बीपीन सौरभ ने 78 गेंदों में 3 चौका और 2 छक्का लगाकर 52 रन जोड़े, जबकि सचिन कुमार सिंह ने 92 गेंदों में 7 चौका और 1 छक्का लगाकर 75 रन बनाए।

अरुणाचल प्रदेश की गेंदबाजी में नींया ने 14 ओवर में 119 रन देकर 1 विकेट, डोल ने 21 ओवर में 66 रन देकर 1 विकेट, अभिनव सिंह ने 17 ओवर में 75 रन देकर 1 विकेट, टेची नेरी ने 15 ओवर में 70 रन देकर 3 विकेट, टंर मोहित ने 20 ओवर में 76 रन देकर 1 विकेट और डोरिया ने 11.3 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट लिए।

दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश 272 रनों पर सिमटी

दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश ने 75.3 ओवर में 272 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और इस तरह बिहार ने मुकाबला एक पारी और 165 रनों से जीत लिया। अरुणाचल की ओर से टेची नेरी ने 179 गेंदों में 18 चौका और 1 छक्का लगाकर 128 रन बनाए, जबकि अभिनव सिंह ने 87 गेंदों में 10 चौका लगाकर 56 रन बनाए।

बिहार की ओर से गेंदबाजी में साकिब हुसैन ने 16 ओवर में 3 मेडन के साथ 58 रन देकर 4 विकेट लिए। हिमांशु सिंह ने 18.3 ओवर में 5 मेडन सहित 56 रन देकर 3 विकेट चटकाए, वहीं सचिन कुमार सिंह ने 18 ओवर में 2 मेडन सहित 37 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

प्लेयर ऑफ द मैच: आयुष लोहारूका
प्रभावी बल्लेबाजी: आयुष लोहारूका — 247 गेंद, 37 चौका, 1 छक्का, 226 रन
किफायती गेंदबाजी: साकिब हुसैन
पहली पारी: 11.3 ओवर, 41 रन, 6 विकेट
दूसरी पारी: 16 ओवर, 3 मेडन, 58 रन, 4 विकेट

बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ अपने पहले रणजी मुकाबले को पारी और 165 रनों से जीतकर शानदार शुरुआत की है।

इस मुकाबले में बीसीसीआई रेफरी परिमल कमलाकार हेडऊ थे तथा मैदान पर अंपायर के रूप में राजेश सिंह टिमने और प्रकाश कुमार जी मौजूद रहे।

Read More

विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में करुणा क्रिकेट अकादमी ने श्री राम खेल मैदान को 127 रन से हराया

पटना, 16 अक्टूबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर चल रहे विमला देवी मेमोरियल अंडर-12 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 में गुरुवार को खेले गए मैच में करुणा क्रिकेट अकादमी ने श्री राम खेल मैदान टीम को 127 रन से करारी शिकस्त दी।

करुणा क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 21 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। टीम की पारी में शुभम 65 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। उन्होंने 45 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से शानदार बल्लेबाजी की। इसके अलावा अभिषेक ने 30 गेंद में 22 रन, आयुष कुमार ने मात्र 7 गेंद में 21 रन और आभिनव आर्या ने 7 गेंद में 10 रन बनाकर टीम की पारी को मजबूत बनाया।

श्री राम खेल मैदान की टीम इस लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष करती नजर आई और निर्धारित 10.3 ओवरों में 9 विकेट पर केवल 47 रन ही बना सकी। करुणा क्रिकेट अकादमी के आरव कुमार चंद्रा ने 2 विकेट लिए, प्रतीक कुमार ने 3 विकेट झटके, जबकि आयुष कुमार और पांडे कुमार ने क्रमश: 1-1 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई। विजेता टीम के शुभम को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर
करुणा क्रिकेट एकेडमी : 21 ओवर में चार विकेट पर 174 रन, अभिषेक 22, शुभम 65, आरव कुमार चंद्रा नाबाद 15, सचिन कुमार 14, अभिनव आर्या 10, आयुष कुमार नाबाद 21, अतिरिक्त 27, बबली 1/16, रोहित 2/30, समीर 1/24

श्रीराम खेल मैदान : 10.3 ओवर में नौ विकेट पर 47, अतिरिक्त 26, आयुष कुमार 1/13, आरव कुमार चंद्रा 2/4, प्रतीक कुमार 3/10, पांडेय कुमार 1/6, आशीष 1/3

Read More

Ranji Trophy 2025-26 : आयुष लोहारूका के दोहरे शतक से मजबूत स्थिति में बिहार, अरुणाचल पर बनाई 343 रनों की बढ़त

Ranji Trophy 2025-26: बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी सीजन 2025-26 का बिहार का पहला मुकाबला अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मोईन-उल-हक़ स्टेडियम, पटना में खेला जा रहा है। दूसरे दिन की खेल समाप्ति तक बिहार ने अरुणाचल प्रदेश के सामने 343 रनों की बढ़त बना ली है।

अरुणाचल प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन टीम 32.3 ओवर में 105 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

आयुष लोहारूका ने जड़ा दोहरा शतक

पहली पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी बिहार टीम ने 52 ओवर में 2 विकेट पर 282 रन से आगे खेलना शुरू किया और अपनी पारी को 116.3 ओवर में 9 विकेट पर 542 रन तक पहुंचाया। बिहार की बल्लेबाजी में आयुष लोहारूका ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक लगाया। उन्होंने 247 गेंदों पर 37 चौके और 1 छक्का की मदद से 226 रनों की पारी खेली।

उनके अलावा साकिबूल गनी ने 86 गेंदों पर 6 चौकों से 59 रन, बीपीन सौरभ ने 78 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्कों से 52 रन, सचिन कुमार सिंह ने 92 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के से 75 रन बनाए। प्रताप ने 24 रन, अमोद यादव और नवाज़ ने 2-2 रन का योगदान दिया जबकि हिमांशु सिंह 24 रन बनाकर नाबाद रहे।

अरुणाचल प्रदेश की पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए नींया ने 14 ओवर में 119 रन देकर 1 विकेट, डोल ने 21 ओवर में 3 मेडन सहित 66 रन देकर 1 विकेट, अभिनव सिंह ने 17 ओवर में 1 मेडन सहित 75 रन देकर 1 विकेट, टेची नेरी ने 15 ओवर में 70 रन देकर 3 विकेट, टंर मोहित ने 20 ओवर में 3 मेडन सहित 76 रन देकर 1 विकेट और डोरिया ने 11.3 ओवर में 1 मेडन सहित 48 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश की अच्छी शुरुआत

दूसरे दिन के खेल में अरुणाचल प्रदेश ने अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की। दूसरे दिन की समाप्ति तक अरुणाचल प्रदेश ने 25 ओवर में 3 विकेट पर 94 रन बनाए हैं। बिहार की ओर से गेंदबाजी में साकिब हुसैन ने 5 ओवर में 2 मेडन देकर 15 रन पर 1 विकेट और हिमांशु सिंह ने 7 ओवर में 2 मेडन देकर 20 रन पर 1 विकेट हासिल किया है।

इस मुकाबले में बीसीसीआई रेफरी परिमल कमलाकार हेडऊ हैं, जबकि ऑन-फील्ड अंपायर के रूप में राजेश सिंह टिमने और प्रकाश कुमार जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.