गया: चेरकी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए गया जिला क्रिकेट लीग अंडर-19 के रोमांचक फाइनल मुकाबले में यंगस्टर क्रिकेट क्लब ने गया यूथ क्रिकेट क्लब को 15 रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। पूरे मैच में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, लेकिन यंगस्टर क्रिकेट क्लब की शानदार गेंदबाजी ने उन्हें जीत दिलाई।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यंगस्टर क्रिकेट क्लब ने 26 ओवर में 120 रन बनाए। टीम के लिए युवराज सिंह ने 20 गेंदों पर 27 रन और आयुष कुमार ने 15 रनों की उपयोगी पारी खेली।
गया यूथ क्रिकेट क्लब की ओर से विकास कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं, संगम कुमार और सौरभ गुप्ता ने 2-2 विकेट लेकर यंगस्टर की बल्लेबाजी को झकझोर दिया।
120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया यूथ क्रिकेट क्लब की टीम संघर्ष के बावजूद 30.2 ओवर में 105 रनों पर ऑल आउट हो गई। आर्यन रंजन (22), अभिषेक रहाणे (22) और विकास कुमार (20) ने टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की, लेकिन यंगस्टर क्रिकेट क्लब की धारदार गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सके। यशस्वी, कुंदन कुमार और युवराज सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट चटकाए और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
मैच के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया—
- मैन ऑफ द मैच – युवराज सिंह (हरफनमौला प्रदर्शन के लिए)
- मैन ऑफ द सीरीज – अभिषेक रहाणे (उन्हें क्रिकेट बैट देकर सम्मानित किया गया)
- बेस्ट बॉलर – विकास कुमार (उन्हें क्रिकेट शूज देकर सम्मानित किया गया)
इस शानदार मुकाबले में विजेता यंगस्टर क्रिकेट क्लब को गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कार सिंह ने ट्रॉफी प्रदान की, जबकि उपविजेता गया यूथ क्रिकेट क्लब को संघ के सचिव असद शाहीन ने सम्मानित किया। समारोह में उपसचिव अशोक यादव, उपाध्यक्ष दिवेश आनंद और कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार तिवारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।