गया, 5 फरवरी 2025 – गया जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत विष्णु सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में आज चार महत्वपूर्ण मुकाबले खेले गए। इन मैचों में खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और दर्शकों को शानदार क्रिकेट का अनुभव मिला।
पहला मैच: बालमुकुंद वैष्णो स्थल क्रिकेट क्लब की रोमांचक जीत
बोधगया में खेले गए पहले मुकाबले में दिव्या क्रिकेट क्लब और बालमुकुंद वैष्णो स्थल क्रिकेट क्लब आमने-सामने थे। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिव्या क्रिकेट क्लब ने 24 ओवरों में 142 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बालमुकुंद क्रिकेट क्लब ने 25 ओवर और 5 गेंद में 146 रन बनाकर यह मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच आदित्य कुमार रहे, जिन्होंने 3.4 ओवर में मात्र 13 रन देकर 4 विकेट झटके।
दूसरा मैच: गया यूथ क्रिकेट क्लब की बड़ी जीत
मेडिकल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे मुकाबले में यंग बॉयज क्रिकेट अकादमी और गया यूथ क्रिकेट क्लब के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गया यूथ क्रिकेट क्लब ने 35 ओवर में 8 विकेट खोकर 254 रन बनाए। जवाब में यंग बॉयज क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 20 ओवरों में सिर्फ 119 रन पर सिमट गई। गया यूथ क्रिकेट क्लब ने यह मुकाबला 135 रनों से जीता। इस मैच में शानदार गेंदबाजी करने वाले संगम कुमार मैन ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने 7 ओवरों में मात्र 20 रन देकर 6 विकेट चटकाए।
तीसरा मैच: यंगस्टर क्रिकेट क्लब की शानदार गेंदबाजी से जीत
क्रिकेट ग्राउंड पर अंडर-19 मुकाबले में यंगस्टर क्रिकेट क्लब और यंग बॉयज क्रिकेट क्लब आमने-सामने थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए यंगस्टर क्रिकेट क्लब ने 35 ओवर में 164 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यंग बॉयज क्रिकेट क्लब की टीम 20 ओवर में 105 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, और इस तरह यंगस्टर क्रिकेट क्लब ने 54 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए यशस्वी को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 6 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट लिए।
चौथा मैच: अरुणोदय क्रिकेट अकादमी की धमाकेदार जीत
दिन का चौथा मुकाबला अरुणोदय क्रिकेट अकादमी और रयान क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अरुणोदय क्रिकेट अकादमी ने 40 ओवरों में 9 विकेट पर 281 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में रयान क्रिकेट अकादमी 16.1 ओवर में मात्र 84 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह अरुणोदय क्रिकेट अकादमी ने 197 रनों से एकतरफा जीत दर्ज की। शानदार गेंदबाजी के लिए सुनील को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 8 रन देकर 5 विकेट लिए।
इन मुकाबलों के दौरान ऑब्जर्वर प्रियंकर कुमार, चंद्र प्रकाश, दिलीप शर्मा, राजेश कुमार, और गया जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पुलस्कार सिंह भी उपस्थित रहे। सभी ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की और उन्हें आगे बेहतर खेलने के लिए प्रेरित किया।