पटना: डीपीएस (DPS) पटना ईस्ट दौलतपुर स्कूल में बुधवार यानी 26 फरवरी को इंटर आउस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें चिनाब हाउस और कृष्णा हाउस ने जीत हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया।
पहले मैच में चिनाब हाउस ने कावेरी हाउस को 21 रन जबकि दूसरे मैच में कृष्णा हाउस ने गंगा हाउस को चार विकेट से हराया। गुरुवार यानी 27 फरवरी फाइनल और तीसरे स्थान के लिए मुकाबला खेला जायेगा।
इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल के प्राचार्य डॉ राकेश अल्फ्रेड ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डीएचए मोहम्मद असफाक इकबाल, सूबाजीत सरकार, क्रिकेट कोच व पीएचई शिक्षक रुपक कुमार, पीएचई शिक्षक नीरज कुमार, आदित्य कुमार और अमन कुमार मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन मीनू दूबे ने किया जबकि सबों का स्वागत जानवी मैम ने किया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
चिनाब हाउस : 16 ओवर में 5 विकेट पर 104 रन, आयुष कुमार 36, अर्थव मिश्रा 22, आयुष साह 20,आदिल 2/16, उज्ज्वल 2/19, शाश्वत 1/25
कावेरी हाउस : 14.2 ओवर में 62 रन पर ऑल आउट राजवीर सिंह 10, आदर्श कुमार 15,शाश्वत 18, प्रीतम 3/9,आयुष कुमार 3/12, आयुष साह 3/17
दूसरा मैच
गंगा हाउस : 12.2 ओवर में 42 रन पर ऑल आउट कबीर 12,अमृत 16, मेहरान 10,सैफ आलम 4/14, तेजस 3/12, साईन भूषण 2/11
कृष्णा हाउस : 10.1 ओवर में 6 विकेट पर 45 रन, पीयूष प्रत्यूष नाबाद 16, रिशु कुमार नाबाद 11, साईन 10,शौर्य रस्तोगी 3/21, मेहरान 2/9, अंकित 1/7
पहले मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार आयुष कुमार जबकि दूसरे मैच में सैफ आलम को दिया गया।