पटना, 22 फरवरी 2025: क्रिक क्रैश स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए दो रोमांचक मुकाबलों में सरदार पटेल क्रिकेट अकादमी और स्कूल क्रिकेट अकादमी ने शानदार जीत दर्ज की। सरदार पटेल ने वीर कुंवर सिंह अकादमी को 10 विकेट से हराया, जबकि स्कूल क्रिकेट अकादमी ने करुणा क्रिकेट अकादमी पर 113 रनों की बड़ी जीत दर्ज की।
पहला मैच: सरदार पटेल क्रिकेट अकादमी बनाम वीर कुंवर सिंह अकादमी
पहले मैच में वीर कुंवर सिंह क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही। पूरी टीम 20.4 ओवर में मात्र 81 रन पर सिमट गई। टीम के लिए अंश ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए।
सरदार पटेल क्रिकेट अकादमी की गेंदबाजी शानदार रही, खासकर आर्यन राज ने घातक प्रदर्शन करते हुए 5 ओवर में मात्र 9 रन देकर 5 विकेट झटके।
जवाब में सरदार पटेल क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाजों ने लक्ष्य को महज 8.4 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया। आदर्श राज ने 42* और शान गोस्वामी ने 26* रन बनाकर टीम को 10 विकेट से शानदार जीत दिलाई। वीर कुंवर सिंह की गेंदबाजी कमजोर रही और वह कोई भी विकेट हासिल नहीं कर सके। बेहतरीन गेंदबाजी के लिए आर्यन राज को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
दूसरा मैच: स्कूल क्रिकेट अकादमी बनाम करुणा क्रिकेट अकादमी
दूसरे मुकाबले में करुणा क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन स्कूल क्रिकेट अकादमी के बल्लेबाजों ने इसे गलत साबित कर दिया। स्कूल क्रिकेट अकादमी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 240 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
टीम के लिए भानु ने नाबाद 106 रनों की धमाकेदार पारी खेली, वहीं रौनक कुमार 71* और तेजस्वी चौहान ने 54 रन बनाए। करुणा क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज आदित्य राज ही एकमात्र विकेट हासिल कर सके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी करुणा क्रिकेट अकादमी की टीम 19 ओवर में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और स्कूल क्रिकेट अकादमी ने 113 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। करुणा की ओर से प्रियांशु ने 43 और युवराज ने 38 रन बनाए, लेकिन टीम के बाकी बल्लेबाज असफल रहे। स्कूल क्रिकेट अकादमी के मोहम्मद अशरफ ने 4 विकेट और रौनक कुमार ने 2 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए रौनक कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।