पटना, 21 फरवरी: क्रिक क्रैश स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को खेले गए दो रोमांचक मुकाबलों में ट्रांफेट क्रिकेट अकादमी और करुणा क्रिकेट अकादमी ने जीत दर्ज की। दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मुकाबलों में विपक्षी टीमों को मात दी।
पहला मैच: ट्रांफेट क्रिकेट अकादमी बनाम VKS क्रिकेट अकादमी
पहले मैच में VKS क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ट्रांफेट क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 ओवर में 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की ओर से रोहित कुमार ने 81 रन और आयुष कुमार ने 66 रनों की शानदार पारी खेली।
जवाब में VKS क्रिकेट अकादमी की टीम 108 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। VKS की ओर से आलोक ने 21 और अंश ने 20 रन बनाए। ट्रांफेट के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें आयुष कुमार ने 3 विकेट झटके। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए आयुष कुमार को ‘मैन ऑफ द मैच’ से नवाजा गया।
दूसरा मैच: करुणा क्रिकेट अकादमी बनाम YCC क्रिकेट अकादमी
दूसरे मैच में YCC क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। YCC की टीम 25 ओवर में 117 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से आर्यन कुमार ने 28 और राज आर्यन ने 15 रन बनाए। करुणा क्रिकेट अकादमी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें प्रतीक सिन्हा ने 4 विकेट और रौनक ने 2 विकेट झटके।
करुणा क्रिकेट अकादमी ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। अविनाश ने 63 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जबकि प्रियांशु ने 14 रन बनाए। YCC की ओर से अभिज्ञान और राज कुमार ने 1-1 विकेट लिया। बेहतरीन गेंदबाजी के लिए करुणा क्रिकेट अकादमी के प्रतीक सिन्हा को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।