पटना: आगामी 22 फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाराष्ट्र के अमरावती में आयोजित 46वीं सीनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप के लिए बिहार पुरुष टीम की घोषणा कर दी गई है। बिहार सॉफ्टबॉल संघ की महासचिव प्राची शर्मा ने टीम का ऐलान किया। इस अवसर पर संघ के मुख्य संरक्षक अजय नारायण शर्मा, कोषाध्यक्ष पवन कुमार पप्पू और रणधीर कुमार मौजूद रहे।
टीम चयन की घोषणा के दौरान संघ के पूर्व सचिव मधु शर्मा और संयुक्त सचिव रूपक कुमार ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन की उम्मीद जताई।
बिहार पुरुष सॉफ्टबॉल टीम
अंकित सिंह (कप्तान), सौरव कुमार (उपकप्तान), प्रमोद कुमार, विष्णु कुमार रंजन, मोनू कुमार, संजीत कुमार, आदित्य यादव, उमंग कुमार, वसीम राजा, ए. एस. गौरव, आर्यन राज, अगस्त्य प्रताप, हर्ष राज, आदित्य कुमार, सुजल राज। प्रशिक्षक: बिपिन कुमार, मैनेजर: राजेश कुमार चिन्टू।
बिहार सॉफ्टबॉल टीम के चयन के बाद सभी खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला। संघ के पदाधिकारियों ने विश्वास जताया कि बिहार टीम इस चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करेगी और राज्य का नाम रोशन करेगी।