पटना, 8 फरवरी। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में खेमनीचक स्थित कृष्णा क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे आशा बाबा चैंपियंस ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट में 8 फरवरी यानी शनिवार को खेले गए मैचों में सुपरकिंग्स और फाइटर ने जीत हासिल की. सुपरकिंग्स ने दबंग को 4 विकेट और फाइटर ने बूमर्स को 38 रन से हराया।
पहले मैच में दबंग ने टॉस जीता औरपहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में सभी विकेटखोकर 184 रन बनाये। जवाब में सुपर किंग्स ने 24 ओवर में 6 विकेट प्रियांशु के 53, राजीव के 48 व आलोक के 34 रन की मदद से 185 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। राजीव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
दूसरे मैच में फाइटर ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 4 विकेट खोकर 218 रन बनाए। फाइटर के लिए अभिनव ने 74 व आदर्श राज ने 69 रन बनाए। जवाब में बूमर्स की टीम 9 विकेट खोकर 180 रन ही बना सकी। विजेता टीम के आदर्श राज को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर: पहला मैच
दबंग: 25 ओवर में 10 विकेट पर 184 रन, वैभव राज 62, अनुज कुमार 31, राजीव 04/08, इशांत 02/39
सुपर किंग्स: राजीव 48, प्रियांशु 53, आलोक 31, आयुष 05/20, आयान 1/36,
दूसरा मैच
फाइटर : 25 ओवर में 4 विकेट पर 218 रन , अभिनव 74, आदर्श राज 69, आदर्श 2/31, अनिकेत 1/25
बूमर्स : 24 ओवर में नौ विकेट पर 180 रन, अमन 60, आस्तित्व 40, आदर्श राज 5/26.