पटना। प्रथम अंडर-14 टेनिस क्रिकेट लीग चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल और लीड्स इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 ओवर में 83 रन बनाकर 6 विकेट से जीत हासिल की और चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।
लीड्स इंटरनेशनल स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में, डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल ने मात्र 7 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। फाइनल मुकाबले में गुलशन कुमार (डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल) को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
विशेष पुरस्कार:
- सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (बेस्ट बैट्समैन): हिमांशु सिंह (लीड्स इंटरनेशनल स्कूल)
- सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज (बेस्ट बॉलर): समित कुमार
- मैन ऑफ द सीरीज: कौशल कुमार (डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल)
मुख्य अतिथि के रूप में डेस्टिनी इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अविनाश कुमार सिंह ने विजेता टीम और खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। आयोजन के दौरान रंजीत राज, टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव, विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ मोहम्मद तौसीफ, अभिनव कुमार, अंजनी कुमार, और सुजल कुमार जैसे गणमान्य सदस्य भी मौजूद थे।
इस आयोजन ने युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने और उनके खेल कौशल को निखारने का बेहतरीन मंच प्रदान किया।