पटना, 3 जनवरी। जलगांव (महाराष्ट्र) में 5 से नौ जनवरी तक आयोजित होने वाली 68वीं एसजीएफआई सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप (अंडर-17) में भाग लेने बिहार बालिका व बालक टीम की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी चयनकर्ताओं की संस्तुति पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार ने दी।
टीम का चयन सितंबर महीने में ओपन सेलेक्शन ट्रायल के जरिए की गई थी। सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के उपाध्यक्ष संजय कुमार, संयुक्त सचिव रुपक कुमार और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के नरेंद्र कुमार ने टीम को जीत की शुभकामना दी है। बालिका वर्ग टीम की कमान पटना की सलोनी कुमारी को सौंपी गई है जबकि बालक वर्ग के कप्तान मुजफ्फरपुर के हिमांशु कुमार होंगे। टीम शुक्रवार (आज) 3 जनवरी की रात में पटना-कुर्ला एक्सप्रेस से रवाना होगी।
टीम इस प्रकार है-
बालिका वर्ग
जागृति कुमारी, शिखा रानी, सलोनी कुमारी, पायल भारती,वंशिका कुमारी, शंभू खातून, सांभवी शर्मा, सुहाना कुमारी, खुशी कुमारी, चंदा कुमारी, रेशमा कुमारी, दिव्या कुमारी, अदिति प्रिया, सेजल रक्षित, सृष्टि, प्रीति प्रिया। कोच सह मैनेजर-वर्षा सागर।
बालक वर्ग : रोहित कुमार, नीतीश कुमार, विनीत कुमार, अनीस कुमार, उत्कर्ष कुमार, विश्वकर्मा कुमार, रौनक कुमार, शुभम राय, अंकुश राज, शशांक शर्मा, हिमांशु राय, रवि कुमार, प्रिंस कुमार, शौर्या उदयन, युवराज कृष्णा, साहिल कुमार। कोच-मोनू कुमार, मैनेजर-विष्णु कुमार रंजन।