पटना: सवेरा बिहार एकादश की टीम 19 से 25 जनवरी तक हैदराबाद में आयोजित होने वाली 47वीं राजीव गांधी अंडर-19 डे-नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कुल 12 टीमें भाग लेंगी, जिनमें अंतरराष्ट्रीय टीमों के साथ-साथ देश के विभिन्न राज्यों की टीमें भी शामिल होंगी।
श्रीलंका और मलेशिया जैसे अंतरराष्ट्रीय दलों के साथ बिहार को ग्रुप ‘ए’ में रखा गया है। ग्रुप ‘ए’ में सवेरा बिहार के अलावा श्रीलंका, हैदराबाद सीएफआई, विदर्भ और चेन्नई की टीमें भी प्रतिस्पर्धा करेंगी।
प्रतियोगिता का आयोजन हैदराबाद के विभिन्न मैदानों पर होगा। सवेरा बिहार एकादश की टीम 18 जनवरी को हैदराबाद के लिए रवाना होगी। इस बात की जानकारी सवेरा कैंसर अस्पताल के निदेशक डॉ. बी.पी. सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि टीम का उद्देश्य न केवल अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करना है, बल्कि बिहार के क्रिकेट को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना भी है।
इस प्रतियोगिता के लिए सवेरा बिहार एकादश की टीम की घोषणा शीघ्र की जाएगी। टीम के कोच पंकज मिश्रा होंगे, जो खिलाड़ियों को अपनी बेहतरीन रणनीतियों और अनुभव से मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली बार बिहार के खिलाड़ी दिखाएंगे दम
इस प्रतियोगिता में श्रीलंका और मलेशिया जैसी अंतरराष्ट्रीय टीमों के साथ खेलने का अवसर बिहार के उभरते क्रिकेटरों के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी। यह उनके लिए एक सुनहरा मौका है कि वे अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर बड़े मंच पर नाम कमा सकें।
सवेरा कैंसर अस्पताल के निदेशक डॉ. बी.पी. सिंह ने कहा, “हमारी टीम कड़ी मेहनत कर रही है और मुझे यकीन है कि हमारे खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देंगे। यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों के लिए सीखने और अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच है।”
बिहार के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह
इस खबर के बाद बिहार के क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सभी की निगाहें सवेरा बिहार एकादश पर होंगी, जो इस प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।
प्रतियोगिता का कार्यक्रम:
तारीख: 19 से 25 जनवरी 2025
स्थान: हैदराबाद के विभिन्न मैदान
टीमें: कुल 12, जिनमें श्रीलंका, मलेशिया और 10 भारतीय राज्य की टीमें शामिल