बिहार के उभरते क्रिकेटर्स के लिए शानदार मौका है। प्लेयर्स प्रमोशनल लीग (PPL) ने अंडर-14, अंडर-16 और अंडर-19 श्रेणी के खिलाड़ियों के लिए ट्रायल्स का आयोजन किया है। यह आयोजन बिहार के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का सुनहरा मंच प्रदान करेगा।
ट्रायल का आयोजन 19 जनवरी को किया जाएगा। यह ट्रायल SSR क्रिकेट ग्राउंड, बरका बगीचा, गंगाजल, जे.पी. सेतु के पास, सोनपुर-दीघा ब्रिज, सारण में आयोजित किया जाएगा। इस ट्रायल में अंडर -14 से लेकर अंडर-19 तक के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इस ट्रायल के लिए 299 रुपए शुल्क भी रखा गया है। ट्रायल लड़के और लड़कियों के भी है।
प्लेयर्स प्रमोशनल लीग का उद्देश्य प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को उभरने का मौका देना है। चयनित खिलाड़ियों को बेहतरीन कोचिंग, प्रोफेशनल मुकाबले, और अपने खेल को नई ऊंचाई तक ले जाने का अवसर मिलेगा।
आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक खिलाड़ी ट्रायल्स में हिस्सा लेने के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए www.prakashcricketleague.in जाएं। उसके बाद आप फॉर्म भर सकते है। अन्य जानकारी के लिए आप इस नंबर पर 75495 79402 संपर्क कर सकते है।
ट्रायल्स का उद्देश्य
1. बिहार के युवा क्रिकेटर्स को मंच प्रदान करना।
2. भविष्य के क्रिकेट सितारों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाना।
3. प्रोफेशनल कोच और विशेषज्ञों की निगरानी में क्रिकेट की बारीकियां सिखाना।



महिला वर्ग: श्रेया रमेश (कप्तान), नेहा यादव (उपकप्तान), श्रुति प्रिया (मुजफ्फरपुर), जूही (मुजफ्फरपुर), दिव्या (पटना), स्नेहा (पटना), सोनाल्या राज (नालंदा), आराध्या नारायण (पटना), पीहू सिंह (पटना), ईशा नंदिनी (पटना), ज्योति कुमारी सिंह (पटना), प्रिया वर्मा (पटना), बीबीयाना बेक (भोजपुर), नीलू कुमारी (पटना), नंदिनी (पटना), श्रेया कुमारी (पटना)। सुरक्षित खिलाड़ी: सारा अंजलि (पटना), ईशा कुमारी (पटना), अनम मेहता (पटना), अनन्या (पटना)। कोच: राजेश कुमार और मैनेजर: तनु प्रिया।

