20 से 21 जनवरी 2025 तक पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, फगवाड़ा में आयोजित नॉर्थ ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में पटना, बिहार की खुशी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 55 किलोग्राम भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया।
खुशी ने स्नैच में 75 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 92 किलोग्राम वजन उठाते हुए कुल 167 किलोग्राम वजन उठाकर यह उपलब्धि हासिल की। उनकी इस सफलता ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे राज्य को गर्वित किया है।
इस अवसर पर बिहार भारोत्तोलक संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा, महासचिव उपेंद्र कुमार और संघ के सभी सदस्यों ने खुशी, उनके कोच रॉकी कुमार और उनकी पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। संघ ने विश्वास जताया कि खुशी आने वाले दिनों में और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगी और राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बिहार का परचम लहराएंगी।
खुशी की इस उपलब्धि पर राज्य सरकार और खेल जगत ने भी सराहना व्यक्त की है। उनकी मेहनत और लगन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।