पटना, 21 जनवरी। औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के छत्रपति शांभाजीनगर में आयोजित होने वाली 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स सॉफ्टबॉल अंडर-19 बालिका व बालक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। बालिका वर्ग की टीम की कमान श्रेया रमेश जबकि बालक वर्ग की कमान आदित्य कुमार यादव को सौंपी गई है।
खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्र शंकरण, निदेशक रवींद्र नाथ चौधरी और सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त सचिव रुपक कुमार ने जीत की शुभकामना दी है। टीम 22 जनवरी की सुबह 11 बजे औरंगाबाद के लिए ट्रेन से रवाना होगी।
बालिका वर्ग : श्रेया रमेश (कप्तान), नेहा ठाकुर, अनुष्का मिश्रा, सुभांगी शर्मा, शबनम सिंह, श्रुति प्रियो पूजा कुमारी, जूही कुमारी, गुड़िया कुमारी, प्रतिमा कुमारी, दीक्षा, औरोस्मिता सुलागना मंडली, निष्का राज, शिवानी कुमारी, भारती कुमारी, निभा कुमारी। कोच-शिखा सोनिया, मैनेजर-तन्नु प्रिया।
बालक वर्ग : राहुल कुमार, अंशु कुमार, राहुल राज, आयुष कुमार, आदित्य कुमार यादव (कप्तान), राजा प्रक्षित, उमंग कुमार, मो. सारिक अली, दिव्यांष रंजन, तरुण कुमार, बिट्टू कुमार, शुभम कुमार, प्रिंस कुमार, सोनू कुमार, हिमांशु सिंह, महेश शर्मा। कोच सह मैनेजर-प्रमोद कुमार।