KRIDA NEWS

बिहार अंडर-19 स्कूली सॉफ्टबॉल टीम घोषित, श्रेया रमेश व आदित्य को कमान

पटना, 21 जनवरी। औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के छत्रपति शांभाजीनगर में आयोजित होने वाली 68वीं राष्ट्रीय स्कूल गेम्स सॉफ्टबॉल अंडर-19 बालिका व बालक प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है। बालिका वर्ग की टीम की कमान श्रेया रमेश जबकि बालक वर्ग की कमान आदित्य कुमार यादव को सौंपी गई है।

खिलाड़ियों को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्र शंकरण, निदेशक रवींद्र नाथ चौधरी और सॉफ्टबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त सचिव रुपक कुमार ने जीत की शुभकामना दी है। टीम 22 जनवरी की सुबह 11 बजे औरंगाबाद के लिए ट्रेन से रवाना होगी।

बालिका वर्ग : श्रेया रमेश (कप्तान), नेहा ठाकुर, अनुष्का मिश्रा, सुभांगी शर्मा, शबनम सिंह, श्रुति प्रियो पूजा कुमारी, जूही कुमारी, गुड़िया कुमारी, प्रतिमा कुमारी, दीक्षा, औरोस्मिता सुलागना मंडली, निष्का राज, शिवानी कुमारी, भारती कुमारी, निभा कुमारी। कोच-शिखा सोनिया, मैनेजर-तन्नु प्रिया।

बालक वर्ग : राहुल कुमार, अंशु कुमार, राहुल राज, आयुष कुमार, आदित्य कुमार यादव (कप्तान), राजा प्रक्षित, उमंग कुमार, मो. सारिक अली, दिव्यांष रंजन, तरुण कुमार, बिट्टू कुमार, शुभम कुमार, प्रिंस कुमार, सोनू कुमार, हिमांशु सिंह, महेश शर्मा। कोच सह मैनेजर-प्रमोद कुमार।

Read More

बिहार प्रीमियर लीग की आधिकारिक घोषणा, 7 मई तक मांगे गए EOI

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) ने बिहार प्रीमियर लीग (BPL) की शुरुआत की आधिकारिक घोषणा कर दी है और इच्छुक पक्षों से फ्रेंचाइज़ी पार्टनर बनने के लिए रुचि पत्र (EOI) आमंत्रित किए हैं।

यह आमंत्रण न्यूनतम पांच वर्षों के लिए होगा, जिसे भविष्य के संस्करणों में आपसी सहमति से बढ़ाया जा सकता है। वर्ष 2021 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की तर्ज पर बिहार क्रिकेट लीग (BCL) का आयोजन किया गया था, जिसका प्रसारण 29 देशों में हुआ और 60 लाख से अधिक दर्शकों ने इसे देखा था।

इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए BCA इस वर्ष BPL का आयोजन कर रहा है, जिसका सीधा प्रसारण JioCinema पर किया जाएगा।यह लीग 1 जून से 25 जून 2025 तक आयोजित होगी, जिसमें बिहार के छह शहरों के नाम पर आधारित टीमें भाग लेंगी। टीमों के नामों को अंतिम रूप BPL गवर्निंग काउंसिल द्वारा दिया जाएगा। सभी मुकाबले उर्जा स्टेडियम, पटना में खेले जाएंगे।

BCA की ओर से जारी बयान के अनुसार, “आवेदक व्यक्ति या समूह (कंसोर्टियम) हो सकते हैं जिनकी वित्तीय स्थिति मजबूत हो और जिनका टर्नओवर प्रस्तावित बोली राशि का कम से कम तीन गुना हो। साथ ही, उन्हें आयकर रिटर्न, पैन कार्ड और जीएसटी पंजीकरण के प्रमाण प्रस्तुत करने होंगे। आवेदकों के खिलाफ कोई आपराधिक मामला लंबित नहीं होना चाहिए और वे किसी भी अवैध गतिविधि जैसे सट्टेबाजी में संलिप्त नहीं होने चाहिए।”

राज्य में क्रिकेट को विकसित करने के उद्देश्य से BCA ने Perfect Pitch Events & Sports Pvt. Ltd. के साथ साझेदारी की है। इस पहल के अंतर्गत BPL का आयोजन टी-20 प्रारूप में किया जाएगा। रुचि पत्र (EOI) के साथ ₹1,00,000 की गैर-वापसी योग्य प्रोसेसिंग फीस डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करनी होगी। न्यूनतम बोली राशि ₹5 करोड़ प्रतिवर्ष (करों को छोड़कर) तय की गई है।

चयनित फ्रेंचाइज़ी को अनुबंध पर हस्ताक्षर के समय 50% राशि, लीग शुरू होने से तीन दिन पहले 25% और फाइनल से एक सप्ताह पहले शेष 25% राशि जमा करनी होगी। इसके अलावा ₹50 लाख का ब्याज-मुक्त सुरक्षा जमा देना होगा, जिसे लीग समाप्ति के 45 दिनों के भीतर वापस कर दिया जाएगा।

रुचि पत्र (EOI) जमा करने की अंतिम तिथि 7 मई 2025, शाम 5 बजे तक है। इच्छुक आवेदक अपना आवेदन ईमेल के माध्यम से [info.bpl@biharcricketassociation.com](mailto:info.bpl@biharcricketassociation.com) पर भेज सकते हैं।

Read More

बिहार राज्य अंडर-9 शतरंज प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में कीर्ति एवं अंकिता जबकि बालक वर्ग में युवान एवं मानस शीर्ष पर

पटना: अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में पटना के प्लीजेंट वैली स्कूल में चल रहे बिहार राज्य अंडर 09 शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन बालिका वर्ग में शीर्ष बोर्ड पर खेलते हुए पूर्व राष्ट्रीय अंडर 7 विजेता अंकिता राज ने काले मोहरों से खेल रही वंशिका माहेश्वरी के कैरो कैन सुरक्षा पद्धति में सेंध लगाते हुए, बड़े संयम से खेल पर अपनी पकड़ बनाती गई और 22वे चाल में अपने दोनों हांथीयो की युगलबंदी सातवें पंक्ति में बना दी और विपक्षी को मात कर दिया।

वहीं दो नम्बर बोर्ड पर बालिका वर्ग में खेल रही एक मात्र फिडे रेटेड खिलाड़ी कीर्ति सिन्हा ने अपने प्रतिद्वंद्वी देविशा आनंद को तैंतीस चालों में मात कर दिया।

इस तरह चार चक्रों के उपरांत चार अंको के साथ कीर्ति एवं अंकिता दोनों संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रही हैं। प्रतियोगिता के विजेता हेतु इन दोनों के बीच अंतिम बाजी कल सुबह खेली जाएगी।

वहीं बालक वर्ग के चौथे चक्र में युवान रमण ने पटना के आकर्ष आनंद को एवं पटना के मानस ने बेगूसराय के विष्णु वैभव को पराजित कर संयुक्त रूप से बढ़त लेकर पांचवे चक्र में प्रवेश किया।

पांचवे चक्र में शीर्ष बोर्ड पर सीसीलियन डिफेंस के चिगोरिन सिस्टम से खेलते हुए दोनों शीर्ष खिलाड़ियों पटना के मानस एवं निवर्तमान अंडर 09 बिहार चैंपियन युवान रमण के बीच खेली गई बाजी अंततः 41 चालों के बाद अनिर्णीत समाप्त हुई। साढ़े तीन अंको के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रहे

मुजफ्फरपुर के सिद्धार्थ शांडिल्य एवं पटना के आरुष कुमार को बोर्ड नम्बर दो एवं तीन पर क्रमशः बेगूसराय के विष्णु वैभव एवं पटना के आकर्ष आनंद के हांथो शिकस्त का सामना करना पड़ा।

रविवार को एक चक्र खेलकर प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

Read More

रामानंद तिवारी मेमोरियल अंडर-13 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में एके क्रिकेट एकेडमी और एसपीएस सीसीसी क्वार्टरफाइनल में पहुंची

पटना, 3 मई। एके क्रिकेट एकेडमी रेड और एसपीएस सीसीसी ने रामानंद तिवारी मेमोरियल अंडर-13 स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी ने एके क्रिकेट एकेडमीर रेड को 6 विकेट जबकि एसपीएस सीसीसी ने करुणा क्रिकेट एकेडमी, सिपारा को 9 विकेट से हराया।

टॉस एके क्रिकेट एकेडमी रेड ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी ने पहले खेलते हुए 20.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 72 रन बनाये। जवाब में एके क्रिकेट एकेडमी की टीम 7.5 ओवर में चार विकेट पर 73 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के ईशान (5 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार कोच सरस्वती देवी और अंपायर यतेंद्र कुमार ने प्रदान किया।

दूसरे मैच में करुणा क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में सभी विकेट खोकर 62 रन बनाये। जवाब में एसपीएस सीसीसी ने 10ओवर में 1 विकेट पर 63 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अमन पटेल (3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

वाईसीसी क्रिकेट एकेडमी : 20.3 ओवर में 72 रन पर ऑल आउट, गोलू 20, रयान 15,आशीष 11, अतिरिक्त 16, आदित्य यादव 1/15, इशान 5/6, अविनाश 1/4, रणवीर 1/0

एके क्रिकेट एकेडमी रेड : 7.5 ओवर में 4 विकेट पर 73 रन, रणवीर 10,रेयांश कार्तिक 45, वीर विराट सिंह 2/5, अंश 2/5

दूसरा मैच

करुणा क्रिकेट एकेडमी, सिपारा : 20 ओवर में 62 रन पर ऑल आउट, आरव 22, सचिन कुमार 18, अतिरिक्त 13, वैभव 1/12,श्रीनिक 3/9, अनिमेष 1/13, युवराज पटेल 1/24, अमन पटेल 3/2

एसपीएस सीसीसी : 10 ओवर में 1 विकेट पर 63 रन, स्पर्श नाबाद 39, सम्राट 13, अतिरिक्त 10, यशस्वी 1/19

Read More

टारगेट कप U-13 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी की घोषित, टीम वाराणसी के लिए हुई रवाना

पटना। वाराणसी में 1 मई से 6 मई तक आयोजित होने जा रहे टारगेट कप U-13 लेदर बॉल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी, पटना की टीम की घोषणा कर दी गई है। टीम आज वाराणसी के लिए पटना कोटा ट्रेन से रवाना हो गई। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में देश भर की विभिन्न प्रतिभाशाली टीमें हिस्सा ले रही हैं।

खुशी टारगेट क्रिकेट एकेडमी ने इस टूर्नामेंट के लिए 16 सदस्यीय टीम घोषित की है। इस टीम का कप्तान अमन कुमार को बनाया गया है। वहीं उपकप्तान अंशु कुमार को नियुक्त किया गया है। इस टीम का कोच आकाश कुमार को और मैनेजर पंकज कुमार को बनाया गया है।

इस प्रतियोगिता में 40 ओवर के मैच खेले जाएंगे और हर मैच में दोनों टीमों के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज़ को बैट, ट्रॉफी और प्रमाणपत्र मिलेगा। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को बॉल आयोजन समिति द्वारा दी जाएगी तथा सभी को सहभागिता प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।

पटना टीम इस प्रकार है:

अमन कुमार (कप्तान), अंशु कुमार (उपकप्तान), प्रत्यक्ष कुमार अभिराज, सनी, रोहित कुमार, जैकी यदुवंशी, राहुल कुमार, आयुष, साहिल राज, विराज कुमार, श्रेयांश कुमार, ओम, सनी, कान्हा, कृष्णा। कोच :- आकाश कुमार, मैनेजर :- पंकज कुमार

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.