December 23, 2024
No Comments
पटना, 23 दिसंबर। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित की जाने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट के पांचवें सीजन में खेलने वाली टीमों के गठन के लिए दीघा के मिथिला कॉलोनी स्थित सुपर ओवर क्रिकेट क्लब में आयोजित दूसरे सेलेक्शन ट्रायल से कुल 73 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इस ट्रायल में कुल 229 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि तीसरा सेलेक्शन ट्रायल एसडीवी स्कूल, कुरथौल में 29 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा।
ट्रायल प्रभारी सुमित शर्मा ने बताया कि ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी को पटना जिला के स्कूलों का छात्र होना अनिवार्य है। खिलाड़ी अपना आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल के अध्ययनरत होने का प्रमाण पत्र साथ लेकर भाग लेने हेतू ट्रायल स्थल पर आयेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रायल के दौरान किसी भी खिलाड़ी के लिए बाहरी हस्तक्षेप अयोग्यता की श्रेणी में आयेगा। ट्रायल के संबंध में विशेष जानकारी के लिए संयोजक सुमित शर्मा से मोबाइल नंबर 9386760620 पर आयोजन सचिव नवीन कुमार से मोबाइल नंबर 9113311313 और 7782868048 पर संपर्क कर सकते हैं।
खिलाड़ियों के नाम
प्रणय राज सिन्हा, अंकुश यादव, सम्यक पाठक,रौनक वर्धन, अनंजय कुमार सिंह, अभय कुमार, अयान आर्यन, विशाल शेखर, राय रोहित कुमार, शाश्वत राय, हर्ष रंजन, आथव सिंह, प्रिंस कुमार राज, अंश राज ठाकुर, रुद्रांश कुमार, अबु सकवान, विशेष कुमार, आयुष कुमार, पीयूष कुमार, समर प्रताप सिंह, यश राज सिंह,ईशान राज श्रीवास्तव,शिवम अखौरी, आकाश कुमार, विराट वैभव, आदित्य राज, अमित राज, ईशांत मिश्रा, अर्णव ठाकुर, नमन राज, पीयूष रंजन, जमेश कुमार प्रियर्शी, आयुष कुमार, सामर्थ सात्विक, हुजाफिया अख्लाक, आयुष अमन, आर्यन कुमार सिंह, आर्यन, प्रिंस सिंह, श्रेष्ठ कुमार, आयुष्मान सिंह, हिमांशु कुमार, स्वजीत दक्षत, सम्राट देव सिंह, आयुष रंजन, तेजस राय, पीयूष कुमार, अभय यादव, गौतम कुमार, राहुल शाह, सुप्रसन्न सिंह, मन्नत राज, वेदांत झा, अभिनव आनंद, मोहम्मद कैफ, अर्णव श्रेष्ठ, सार्थक कुमार, साहिल कुमार, प्रत्यूष राज, पवन कुमार, युवराज, कुमार कृष्णा, अभिनव कुमार यादव,अदम्या कस्तुभ, हिमांशु गुप्ता, शुभम कुमार, प्रियांशु कुमार, अंश राज, आशीष कुमार, प्रेम कुमार, करमवीर सिंह, अनुज कुमार।