पटना, 25 दिसंबर। ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने सीएबी को 5 विकेट से हराया।
स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने जीता और निर्धारित 25 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन बनाये। जवाब में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी की टीम 22 ओवर में 5 विकेट पर 142 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के लक्की नीरव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
सीएबी : 25 ओवर में 8 विकेट पर 141 रन, एस सम्राट 26, अयान राज 10, भानू 23, अनीत किशोर 12, शुभम राय नाबाद 29, कुणाल गिरि 16, कुमार कर्तव्य 1/20, लक्की नीरव 4/19, दिव्यांशु 3/31
ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में पांच विकेट पर 142 रन, कुमार कर्तव्य 18, गौरव कुमार 17, रोहित कुमार नाबाद 41, युग सिन्हा 20, लक्की नीरव 10, अतिरिक्त 29, अंकुश आनंद 1/20, अयान राज 1/17, एस सम्राट 2/7