Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

डियामन्ट कप शतरंज में पीके सिंह की अप्रत्याशित हार

पटना के गोला रोड स्थित होटल डियामन्ट इन में चल रहे डियामन्ट कप वीडियो फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे चक्र की समाप्ति के उपरांत कुल 62 खिलाड़ी 2 अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं ।

आज खेले गए दूसरे चक्र के मुकाबले में प्रतियोगिता के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सुमन कुमार सिंह एवं द्वितीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सुजीत कुमार सिन्हा ने जहां अपने-अपने मुकाबले जीते वहीं सफेद मोहरों से खेल रहे पूर्व राष्ट्रीय जूनियर चैंपियन पीके सिंह को बंगाल के ध्रुव प्रसाद से अंक गंवाने पड़े।

प्रतियोगिता में खेल रहे अन्य वरीय खिलाड़ी सुधीर कुमार सिन्हा, किशन कुमार, विजय कुमार, रूपेश बी रामचंद्र, विकी विशाल जिसे खिलाड़ियों ने जहां अपने-अपने मुकाबले जीत लिए वहीं राज्य के पुर्व चैंपियन वाई पी श्रीवास्तव को युवा खिलाड़ी एकांश कुमार भारद्वाज के साथ बाजी ड्रॉ करनी पड़ी।

शीर्ष 10 बोर्ड पर खेले गए आज के मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे :

1. सुमन कुमार सिंह 2 ने आयुष राज 1 को

2. सुजीत कुमार सिन्हा 2 ने मानस 1 को

3. ध्रुव प्रसाद 2 ने पीके सिंह 1को

4. सुधीर कुमार सिन्हा 2 ने आदर्श कुमार 1 को

5. किशन कुमार 2 ने विजय कुमार 1 को

7. विजय कुमार 2 ने मोहम्मद महताब हसन 1 को

9. रूपेश बी रामचंद्र 2 ने आदित्य कुमार 1 को

10. विकी विशाल 2 ने हर्षित कुशवाह 1 को पराजित किया

वहीं वाई पी श्रीवास्तव 1.5 एवं एकांश कुमार भारद्वाज 1.5 तथा विवेक शर्मा 1.5 एवं आद्या1.5 के बीच खेली गई बाजियां ड्रा रही। समाचार लिखे जाने तक तीसरे चक्र की बाजियां खेली जा रही थी।

Read More

चंद्रमणि प्रसाद सिंह मेमोरियल क्रिकेट में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी विजयी

पटना, 17 दिसंबर। संपतचक स्थित लॉ मार्टिनियर वर्ल्ड स्कूल परिसर में चलने वाली बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रहे चंद्रमणि प्रसाद सिंह मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी ने एसपीएस सीसी को 1 विकेट से पराजित किया। विजेता टीम के प्रिंस गुप्ता को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 

टॉस एसपीएस सीसीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन बनाये। जवाब में बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी की टीम 19.3 ओवर में 9 विकेट पर 163 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया।

संक्षिप्त स्कोर

एसपीएससीसी : 25 ओवर में 7 विकेट पर 162 रन, रणवीर कुमार 17, लक्की राज 21, स्पर्श 17, शृनिक 11, साहिल 42, वैभव नाबाद 12, अतिरिक्त 41,आयुष वर्मा 1/38, मुन्ना कुमार 1/9, उमंग राज 1/8, प्रिंस गुप्ता 3/13

बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी : 19.3 ओवर में 9 विकेट पर 163 रन, हर्षित राज 27, उमंग राज 23, नेहाल राज 50, अतिरिक्त 37, साहिल 2/25,बिपिन 2/37, अनिमेष 5/24,

Read More

बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में आयुष व प्रियांशु चमके

पटना, 17 दिसंबर। बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार यानी 17 दिसंबर को खेले गए मुकाबले में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी और बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की। 

स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के अंतर्गत खेले गए मैचों में ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने सुपर ओवर में स्कूल ऑफ क्रिकेट जबकि बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने टर्फ एरिना ग्रीन को 193 रन से पराजित किया।

पहला मैच

स्कूल ऑफ क्रिकेट ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने पहले बैटिंग करते हुए 23 ओवर में 5 विकेट पर 144 रन बनाये। जवाब में स्कूल ऑफ क्रिकेट टीम भी 23 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन बना लिये। परिणाम के लिए सुपर ओवर का सहारा लिया गया। स्कूल ऑफ क्रिकेट ने 1 ओवर में 1 विकेट पर 3 रन बनाये। ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी ने 2 गेंद में 6 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के आयुष को राज्य कर अपर आयुक्त ललित कुमार ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।

संक्षिप्त स्कोर

ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी : 23 ओवर में 5 विकेट पर 144 रन, मनीष यादव 13, अगस्त्या 43, शहरयार नफीस 46,अतिरिक्त 36, आशीष 1/19, अभिनव सिन्हा 1/24, रौनक कुमार 1/19, आदित्य सिंह 1/33

स्कूल ऑफ क्रिकेट : 23 ओवर में 7 विकेट पर 144 रन, आयुष्मान 12, अभिनव सिन्हा 39, रौनक कुमार 44,अतिरिक्त 38, कुमार कर्तव्य 1/30, मनीष यादव 1/24, प्रियांशु यादव 1/11, आदर्श 1/17, आयुष कुमार 3/26

सुपर ओवर

स्कूल ऑफ क्रिकेट : 1 विकेट पर 3 रन ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी : 0.2 ओवर में 6 रन

दूसरे मैच में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए प्रियांशु कुमार (99 रन) और आदित्य राज (72 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में दो विकेट पर 254रन बनाये।

जवाब में टर्फ एरिना ग्रीन की टीम 10.5 ओवर में 61 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के प्रियांशु को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 20 ओवर में दो विकेट पर 254 रन, प्रियांशु कुमार नाबाद 99, आदित्य राज 72, पुस्कर नाबाद 29, अतिरिक्त 50, रितिक 1/32, शौर्या 1/28

टर्फ एरिना ग्रीन : 10.5 ओवर में 61 रन पर ऑल आउट दर्श कुमार 12,सैफुल हक 17, अतिरिक्त 18, आर्यन भेलारी 3/15, बालाजी 1/25, ओम प्रकाश 2/1, प्रिंस कुमार 2/2

Read More

आयुष आनंद के शतक से NOIC क्रिकेट एकेडमी पटना की शानदार जीत

पुनारख के चिंता देवी क्रिकेट मैदान पर खेले गए मुकाबले में NOIC क्रिकेट एकेडमी पटना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए KBK क्रिकेट एकेडमी लखीसराय को 7 रनों से हराकर जीत दर्ज की। इस रोमांचक मुकाबले में पटना के आयुष आनंद ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से दर्शकों का दिल जीत लिया।

NOIC की पारी:
NOIC क्रिकेट एकेडमी पटना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत शानदार रही। ओपनर आयुष आनंद, जो बिहार अंडर-16 टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं, ने मोनू के साथ पहले विकेट के लिए 145 रनों की साझेदारी की। मोनू के आउट होने के बाद भी आयुष ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और 97 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 105 रन बनाए। उनकी इस शतकीय पारी की बदौलत NOIC ने 6 विकेट खोकर 248 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।

KBK की पारी:
जीत के लिए 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी KBK क्रिकेट एकेडमी की शुरुआत खराब रही। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, लेकिन अंकीत राज ने एक छोर संभालते हुए साहसिक पारी खेली। उन्होंने 85 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 93 रन बनाए। हालांकि, उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला पाई। KBK की पूरी टीम 35 ओवर में 241 रन पर सिमट गई, और NOIC ने 7 रनों से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया।

खास प्रदर्शन:

आयुष आनंद (NOIC): 105 रन (97 गेंद, 13 चौके)

अंकीत राज (KBK): 93 रन (85 गेंद, 13 चौके)

आयुष आनंद की इस शानदार पारी ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई और उन्हें मैच का हीरो बना दिया। NOIC की इस जीत से टीम का मनोबल और ऊंचा हो गया है।

 

Read More

डियामन्ट कप शतरंज में पीके सिंह की अप्रत्याशित हार

पटना के गोला रोड स्थित होटल डियामन्ट इन में चल रहे डियामन्ट कप वीडियो फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे चक्र की समाप्ति के उपरांत कुल 62 खिलाड़ी 2 अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं ।

आज खेले गए दूसरे चक्र के मुकाबले में प्रतियोगिता के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सुमन कुमार सिंह एवं द्वितीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सुजीत कुमार सिन्हा ने जहां अपने-अपने मुकाबले जीते वहीं सफेद मोहरों से खेल रहे पूर्व राष्ट्रीय जूनियर चैंपियन पीके सिंह को बंगाल के ध्रुव प्रसाद से अंक गंवाने पड़े।

प्रतियोगिता में खेल रहे अन्य वरीय खिलाड़ी सुधीर कुमार सिन्हा, किशन कुमार, विजय कुमार, रूपेश बी रामचंद्र, विकी विशाल जिसे खिलाड़ियों ने जहां अपने-अपने मुकाबले जीत लिए वहीं राज्य के पुर्व चैंपियन वाई पी श्रीवास्तव को युवा खिलाड़ी एकांश कुमार भारद्वाज के साथ बाजी ड्रॉ करनी पड़ी।

शीर्ष 10 बोर्ड पर खेले गए आज के मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे :

1. सुमन कुमार सिंह 2 ने आयुष राज 1 को

2. सुजीत कुमार सिन्हा 2 ने मानस 1 को

3. ध्रुव प्रसाद 2 ने पीके सिंह 1को

4. सुधीर कुमार सिन्हा 2 ने आदर्श कुमार 1 को

5. किशन कुमार 2 ने विजय कुमार 1 को

7. विजय कुमार 2 ने मोहम्मद महताब हसन 1 को

9. रूपेश बी रामचंद्र 2 ने आदित्य कुमार 1 को

10. विकी विशाल 2 ने हर्षित कुशवाह 1 को पराजित किया

वहीं वाई पी श्रीवास्तव 1.5 एवं एकांश कुमार भारद्वाज 1.5 तथा विवेक शर्मा 1.5 एवं आद्या1.5 के बीच खेली गई बाजियां ड्रा रही। समाचार लिखे जाने तक तीसरे चक्र की बाजियां खेली जा रही थी।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.