KRIDA NEWS

डियामन्ट कप शतरंज में पीके सिंह की अप्रत्याशित हार

पटना के गोला रोड स्थित होटल डियामन्ट इन में चल रहे डियामन्ट कप वीडियो फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे चक्र की समाप्ति के उपरांत कुल 62 खिलाड़ी 2 अंकों के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं ।

आज खेले गए दूसरे चक्र के मुकाबले में प्रतियोगिता के शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सुमन कुमार सिंह एवं द्वितीय वरीयता प्राप्त खिलाड़ी सुजीत कुमार सिन्हा ने जहां अपने-अपने मुकाबले जीते वहीं सफेद मोहरों से खेल रहे पूर्व राष्ट्रीय जूनियर चैंपियन पीके सिंह को बंगाल के ध्रुव प्रसाद से अंक गंवाने पड़े।

प्रतियोगिता में खेल रहे अन्य वरीय खिलाड़ी सुधीर कुमार सिन्हा, किशन कुमार, विजय कुमार, रूपेश बी रामचंद्र, विकी विशाल जिसे खिलाड़ियों ने जहां अपने-अपने मुकाबले जीत लिए वहीं राज्य के पुर्व चैंपियन वाई पी श्रीवास्तव को युवा खिलाड़ी एकांश कुमार भारद्वाज के साथ बाजी ड्रॉ करनी पड़ी।

शीर्ष 10 बोर्ड पर खेले गए आज के मुख्य परिणाम इस प्रकार रहे :

1. सुमन कुमार सिंह 2 ने आयुष राज 1 को

2. सुजीत कुमार सिन्हा 2 ने मानस 1 को

3. ध्रुव प्रसाद 2 ने पीके सिंह 1को

4. सुधीर कुमार सिन्हा 2 ने आदर्श कुमार 1 को

5. किशन कुमार 2 ने विजय कुमार 1 को

7. विजय कुमार 2 ने मोहम्मद महताब हसन 1 को

9. रूपेश बी रामचंद्र 2 ने आदित्य कुमार 1 को

10. विकी विशाल 2 ने हर्षित कुशवाह 1 को पराजित किया

वहीं वाई पी श्रीवास्तव 1.5 एवं एकांश कुमार भारद्वाज 1.5 तथा विवेक शर्मा 1.5 एवं आद्या1.5 के बीच खेली गई बाजियां ड्रा रही। समाचार लिखे जाने तक तीसरे चक्र की बाजियां खेली जा रही थी।

Read More

पंकज कुमार के ‘छक्के’ से पटना स्ट्राइकर्स ढेर, पंकज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ने 10 विकेट से जीता मुकाबला

मसौढ़ी: दरियापुर, मसौढ़ी स्थित पंकज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गए मुकाबले में मेज़बान टीम पंकज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ने हर विभाग में शानदार प्रदर्शन करते हुए पटना स्ट्राइकर्स को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। अपने घातक गेंदबाज़ी प्रदर्शन और मैच को एकतरफ़ा बनाने में अहम भूमिका निभाने के लिए पंकज कुमार को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया।

टॉस जीतकर पटना स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया, लेकिन उनका यह फैसला भारी पड़ गया। पंकज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के अनुशासित और आक्रामक गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने पटना स्ट्राइकर्स की पूरी टीम महज़ 78 रन पर सिमट गई। टीम की ओर से अमित कुमार ने 22 रन और अनीश सिंह ने 13 रन बनाकर थोड़ी देर तक संघर्ष किया, लेकिन अन्य बल्लेबाज़ टिक नहीं सके।

गेंदबाज़ी में पंकज कुमार ने मैच पर पूरी तरह कब्ज़ा जमाते हुए घातक स्पेल डाला। उन्होंने 6 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 6 विकेट झटके और पटना स्ट्राइकर्स की बल्लेबाज़ी की रीढ़ तोड़ दी। उनका शानदार साथ देते हुए अंकित कुमार और प्रिंस शर्मा ने भी 2-2 विकेट हासिल किए।

79 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंकज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की टीम ने कोई गलती नहीं की। सलामी बल्लेबाज़ों कुमार कार्तव्य (नाबाद 25 रन) और सितु कुमार (नाबाद 25 रन) ने धैर्य और समझदारी भरी बल्लेबाज़ी करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए 79 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

Read More

28 जनवरी से शुरू होगी कैलाशपति मिश्रा बक्सर जिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2026, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ करेगा आयोजन

पटना: भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य, अद्भुत संगठनकर्ता तथा बिहार में भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ की स्थापना करने वाले श्रद्धेय कैलाशपति मिश्रा जी की पुण्य स्मृति में आयोजित “श्रद्धेय कैलाशपति मिश्रा बक्सर जिला फुटबॉल चैंपियनशिप 2026” का आयोजन दिनांक 28 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक किया जा रहा है।

इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप के विजेता एवं उपविजेता कप का भव्य अनावरण आज कैलाशपति मिश्रा सभागार, प्रदेश कार्यालय, पटना में संपन्न हुआ। अनावरण कार्यक्रम भाजपा के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह माननीय मंत्री बिहार सरकार दिलीप जायसवाल, माननीय मंत्री बिहार सरकार प्रमोद चंद्रवंशी एवं माननीय मंत्री बिहार सरकार लखविंदर पासवान के कर-कमलों द्वारा किया गया।

यह फुटबॉल प्रतियोगिता बक्सर जिले में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 28 जनवरी को पुराना भोजपुर हाई स्कूल मैदान में जबकि समापन समारोह 31 जनवरी को किला मैदान, बक्सर में आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू, भाजपा नेता विंध्याचल पाठक, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बक्सर जिला संयोजक दुर्गेश उपाध्याय के साथ-साथ विकास सिंह, सुमित झा, अभिराम शर्मा सहित प्रदेश क्रीड़ा प्रकोष्ठ एवं बक्सर जिला के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह चैंपियनशिप न केवल युवा खिलाड़ियों को मंच प्रदान करेगी, बल्कि खेलों के माध्यम से संगठनात्मक एकता और सामाजिक सहभागिता को भी सुदृढ़ करेगी।

Read More

मुजफ्फरपुर में चमका कोच प्रिंस कुमार का शिष्य, शानदार शतक के साथ कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के प्रिंस गुप्ता ने मचाया धमाल

बिहार: मुजफ्फरपुर के सिकंदर स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों को एक यादगार पारी देखने को मिली। जगुआर 11 के लिए खेलते हुए कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के प्रशिक्षु प्रिंस गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ा और मुकाबले को 67 रनों से जीत लिया। इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्रिंस गुप्ता को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

जगुआर 11 और मुजफ्फरपुर के बीच खेले गए इस मुकाबले में ज़गुआर 11 की ओर से खेलते हुए प्रिंस गुप्ता ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने 76 गेंदों पर 104 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी की बदौलत ज़गुआर 11 की टीम 25.2 ओवर में 191 रन तक पहुंच सकी। जवाब में उतरी मुज़फ्फरपुर की टीम 13.4 ओवर में 124 रन पर सिमट गई और ज़गुआर 11 ने यह मुकाबला 67 रनों से जीत लिया। हालांकि मुज़फ्फरपुर की ओर से अभिषेक ने 22 गेंदों पर 56 रन की तेज पारी खेली, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

कोच प्रिंस कुमार के पर्सनल ट्रेनिंग से बच्चों को मिल रहा सही मार्गदर्शन

बताया जा रहा है कि प्रिंस गुप्ता लंबे समय से बिहार कैम्ब्रिज क्रिकेट एकेडमी के कोच प्रिंस कुमार से पर्सनल ट्रेनिंग ले रहे हैं और यह शतक उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और सही मार्गदर्शन का परिणाम माना जा रहा है। उनकी बल्लेबाजी में तकनीक, धैर्य और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन देखने को मिला।

क्रिकेट जानकारों का मानना है कि कोच प्रिंस कुमार की ट्रेनिंग में तैयार हो रहे ऐसे खिलाड़ी आने वाले समय में जिले और राज्य स्तर पर बड़ी पहचान बना सकते हैं। यह शतक न सिर्फ खिलाड़ी के लिए बल्कि उसके कोच और पूरे मुज़फ्फरपुर क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण है।

Read More

मोहम्मद फैसल बने समस्तीपुर जिला सॉफ्ट बॉल क्रिकेट संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष

बिहार: बिहार सॉफ्ट बॉल क्रिकेट संघ की नई कमिटी का गठन कर दिया गया है। इस नई कमिटी में समस्तीपुर जिले से मोहम्मद फैसल को सॉफ्ट बॉल क्रिकेट संघ का नव निर्वाचित अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

इस मौके पर मोहम्मद फैसल ने कहा कि वे समस्तीपुर जिले में सॉफ्ट बॉल क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे। उन्होंने बताया कि सॉफ्ट बॉल क्रिकेट का खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी क्रेज है और बड़ी संख्या में बच्चे इसी माध्यम से क्रिकेट की शुरुआत करते हैं।

फैसल ने कहा कि उन्हें शुरू से ही खेलों में गहरी रुचि रही है और वे स्वयं बिहार एवं झारखंड के लिए क्रिकेट में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने कहा, “हमें जो दायित्व मिला है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाएंगे। खासकर समस्तीपुर के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने और उन्हें बेहतर मंच देने का काम करेंगे।”

उन्होंने आगे कहा कि आज भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने वाले कई खिलाड़ी, जिनमें वैभव सूर्यवंशी भी शामिल हैं, ने अपने करियर की शुरुआत सॉफ्ट बॉल क्रिकेट से की थी और गांव-गांव में खेलकर आगे बढ़े। सॉफ्ट बॉल क्रिकेट प्रतिभा निखारने का एक मजबूत माध्यम है।

मोहम्मद फैसल ने बताया कि वे सॉफ्ट बॉल क्रिकेट को समस्तीपुर में नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए लगातार प्रयास करेंगे। इसके साथ ही जिले में भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के सॉफ्ट बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित कराने की दिशा में भी काम किया जाएगा।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि आगामी 26 जनवरी को समस्तीपुर में एक दिवसीय महिला सॉफ्ट बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा, जिससे महिला खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.