पटना, 16 दिसंबर। स्थानीय दिल्ली पब्लिक स्कूल, पटना ईस्ट में तीन दिवसीय अंतर विद्यालय खेल उत्सव “एक्सेल्सियर – 2024 ” का शानदार आगाज 16 दिसंबर यानी सोमवार को हुआ। मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रो वाइस चेयरमैन अमित प्रकाश, विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. राकेश अल्फ्रेड, उप प्रधान अशफ़ाक इकबाल एवं प्राथमिक वर्ग की डायरेक्टर सुश्री गीता. एस द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य ने अपने भाषण में खेल के महत्व को बताया। सांस्कृतिक कार्यक्रम-नृत्य, संगीत एवं छात्र-छात्राओं द्वारा परेड किया गया। निष्ठा पूर्वक खेल खेलने हेतु छात्र-छात्राओं ने शपथ ग्रहण किया। मुख्य अतिथि ने छात्र व छात्राओं को संबोधित कर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम में कुल 15 विद्यालयों के 568 बच्चे भाग लेने के लिए उपस्थित हुए। तीन दिवसीय इस अंतर विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में 16 से 18 दिसंबर तक विद्यालय प्रांगण में फुटबॉल, बास्केटबॉल वालीबॉल एवं एथलेटिक्स तथा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थियों में उत्कृष्ट शारीरिक व सामूहिक क्षमता को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान किया गया है। मशाल रिले, ज्योति प्रज्वलन एवं धन्यवाद ज्ञापन तथा राष्ट्रगान के साथ ही प्रथम दिवसीय उद्घाटन समारोह का समापन किया गया। खेलकूद के इस कार्यक्रम के द्वारा बच्चों में खेल भावना का विकास करना तथा परस्पर रोमांच, उत्साह और स्पर्धा के माध्यम से खेल कूद के महत्व को बताने का सार्थक प्रयास ही विद्यालय का लक्ष्य है।
विभिन्न स्पर्धाओं के परिणाम
फुटबॉल : संत माइकल हाईस्कूल ने लिटेरा वैली स्कूल को 3-0 जबकि ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल ने त्रिभुवन स्कूल को 3-1 से हराया।
कबड्डी : लिटेरा वैली ने लिटेरा पब्लिक स्कूल, त्रिभुवन स्कूल ने लिटेरा पब्लिक स्कूल, फतुहा और बिशप स्कॉट ने लीड्स एशियन स्कूल को पराजित किया।
बॉस्केटबॉल बालक : सेंट माइकल ने त्रिभुवन को 26-4, ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल ने बी.डी पब्लिक स्कूल को 25-6 से हराया।
बास्केटबॉल बालिका में संत माइकल हाईस्कूल ने ट्रिनिटी ग्लोबल स्कूल को 12-2 से मात दी।