पटना, 27 दिसंबर। बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी का मुकाबला क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना से होगा। दूसरे सेमीफाइनल में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने एसपीएस सीसी को 77 रन से हराया।
क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर चल रहे इस टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए अविनाश के 56 रन की मदद से 22 ओवर में नौ विकेट पर 181 रन बनाये। जवाब में एसपीएस सीसीसी की टीम 18.3 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट हो गई। विजेता टीम के अविनाश कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
स्व. बैद्यनाथ प्रसाद के पुत्र सह आयोजन अध्यक्ष शिशिर कुमार (पटना मेयर प्रतिनिधि) ने बताया कि फाइनल मुकाबला मोइनुल हक स्टेडियम के टर्फ विकेट पर खेला जायेगा। समापन समारोह में कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे।
संक्षिप्त स्कोर
क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना : 22 ओवर में 9 विकेट पर 181 रन, अविनाश कुमार 56, रिशु राय 18, प्रियन सिंह 24,सागर कुमार 28, अतिरिक्त 35, वैभव 2/24, बिपिन कुमार 1/26, अनिमेष 1/39, आदित्य राज 1/34, लक्की राज 1/15
एसपीएस सीसीसी : 18.3 ओवर में 104 रन पर ऑल आउट आलोक 16, साहिल 33, अतिरिक्त 38, राहुल कुमार 1/18, मोहम्मद कैफ 3/17, सागर कुमार 3/20, अविनाश कुमार 2/13


बिहार की दूसरी पारी में बिहार को 247 रन का लक्ष्य मिला जिसे टीम ने 27.4 ओवर में तेजी से हासिल कर लिया। बल्लेबाजों ने रनगति बनाए रखी और साझेदारियों ने टीम की जीत को मजबूत आधार दिया। मंगल महरौर और कप्तान एस गनी की ओपनिंग साझेदारी प्रभावी रही। दोनों ने पहले विकेट के लिए 128 रन जोड़े। आयुष लोहारुका ने अंत तक तेज खेलते हुए 33 गेंदों पर नाबाद 54 रन बनाए। विकेटकीपर बिपिन सौरभ ने 22 गेंदों पर 47 रन बनाकर टीम की स्थिति मजबूत कर दी।


