बिहार क्रिकेट अकादमी, लॉ मार्टिनियर वर्ल्ड स्कूल, संपतचक में सोमवार यानी 9 दिसंबर को चंद्रमणी प्रसाद सिंह मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन लॉ मार्टिनियर वर्ल्ड स्कूल के प्राचार्य शिव प्रकाश, पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव राजेश सिंह, पटना जिला क्रिकेट लीग आयोजन समिति के चेयरमैन धनंजय सिंह, पूर्व रणजी ट्रॉफी प्लेयर कुमार मृदुल, रणजी प्लेयर रिषभ राज और सुदय कुमार ने गुब्बारा उड़ा और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
सबों का स्वागत टूर्नामेंट के तकनीकी हेड रुपक कुमार ने किया जबकि धन्यवाद व्यक्त एकेडमी के कोच आशुतोष कुमार ज्योति ने किया। उद्घाटन मुकाबले में एससीए इलेवन ने एसकेवाई प्लेइंग इलेवन को 6 विकेट से हराया।
इस मैच में टॉस एससीए इलेवन ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। एसकेवाई प्लेइंग इलेवन ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 152 रन बनाये। जवाब में एससीए इलेवन की टीम 14.5 ओवर में 4 विकेट पर 157 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के मणि कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार पूर्व रणजी प्लेयर कुमार मृदुल ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
एसकेवाई प्लेइंग इलेवन : 20 ओवर में 6 विकेट पर 152 रन, शिवम 17, आदित्य राज 20, श्लोक कृष्णा राजहंस 19, आयुष राज 23, शुभम राज नाबाद 6, अतिरिक्त 67, कृष 2/18, सन्नी कुमार 2/19, किशू कृष 2/12
एससीए इलेवन : 14.5 ओवर में चार विकेट पर 157 रन, मणि कुमार 47, चिराग नाबाद 29, विवेक नाबाद 44, अनन्त 2/31, श्लोक कृष्णा राजहंस 2/27


बिहार ग्रामीण क्रिकेट लीग गवर्निंग काउंसिल के कन्वेनर ज्ञानेश्वर गौतम ने बताया कि यह लीग ग्रामीण क्षेत्र की छिपी हुई प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें क्रिकेट की मुख्यधारा तक पहुँचाने की दिशा में बीसीए का एक ऐतिहासिक प्रयास है। मीडिया प्रभारी रूपक कुमार और पूर्वी चंपारण मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक जिले में आयोजित ट्रायल के आधार पर 16 टीमों का गठन किया जाएगा, जो नॉकआउट प्रारूप में एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी।


