KRIDA NEWS

भोजपुर हॉकी क्लब और आर के रॉय हॉकी अकादमी ने जीता बालक एवं बालिका वर्ग का खिताब

पटना, 2 दिसम्बर , आर के रॉय फाउंडेशन के तत्वाधान में पांचवी आर के रॉय मेमोरियल फाईव ए साइड हॉकी टूर्नामेंट के बालक वर्ग में भोजपुर हॉकी क्लब ने आर के रॉय हॉकी अकादमी को 4-2 से, जबकि बालिका वर्ग में आर के रॉय हॉकी अकादमी ने केआईएससी, वैशाली को 6-0 से हारकर जीता बालक एवं बालिका वर्ग का खिताब।

फ़ाइनल मैच के मुख्य अतिथि संजीव सिंह, निदेशक, तक्षशिला एजुकेशन सोसाइटी और निर्मल मिश्रा, आईएसपीएल के निदेशक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फ़ाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया। आर के रॉय फाउंडेशन के निदेशक अभिषेक रॉय ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

अतिथियों का स्वागत पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी योगेश कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अरुणिमा रॉय ने किया। मंच संचालन पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी संजय तिवारी ने किया।

इस बात की जानकारी देते हुए अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सह आयोजन सचिव अजितेश राय ने बताया की विजेता और उपविजेता टीम को अतिथि संदीप गौतम, एच डी एफ सी के जोनल हेड, बिपिन कुमार सिंह, महामना मालवीय इकाई बिहार के अध्यक्ष, मृणाल वर्मा, अंजनी कुमार, अनुभा सिंह, मनोज सिंह ने दिया ।

इंडियन ऑइल सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम का पुरस्कार डी पी एस, पटना को मिला।  केआईएससी, वैशाली की रिमी को उभरते खिलाड़ी के पुरस्कार के रूप में साईकिल दिया गया।  

फाउंडेशन की ओर से पूर्व खिलाड़ी स्मिता, स्वेतनिशा, पूनम, माधुरी, रंजना, भीम, प्रीतम, नरेंद्र, गौतम, राहुल, अनिकेत और को सम्मानित किया गया।

इसके पूर्व खेले गये बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में आर. के. रॉय हॉकी अकादमी ने डीपीएस पटना को 8-0 से, केआईएससी वैशाली ने आर के रॉय फाउंडेशन को 1-0 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई

बालक वर्ग के सेमीफाइनल में आर. के. रॉय हॉकी अकादमी ने वैशाली हॉकी क्लब को 4-3 से भोजपुर हॉकी क्लब ने केईएससी वैशाली को 6-3 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई

मैच का संचालन अंतर्राष्ट्रीय अम्पायर प्रीति के नेतृत्व में मिन्नी, शशि राणा,जयप्रकाश, दानिश और विकास, अभय, सूरज ने किया।

Read More

परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर–15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीएसी सीनियर ने किया अपने नाम

पटना: जीएसए ग्राउंड पर खेले गए परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर–15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जीएसी सीनियर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया। दमदार बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी के दम पर जीएसी सीनियर ने लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी को 127 रन से करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट में अपनी श्रेष्ठता साबित की।

शुक्रवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जीएसी सीनियर ने निर्धारित 25 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 232 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम की इस बड़ी जीत की नींव ओपनर बल्लेबाज रोहित लाजी कुमार और अविनाश कुमार की शानदार पारियों ने रखी।

रोहित लाजी कुमार ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 61 गेंदों में 90 रन बनाए। उनकी पारी में सात चौके और सात छक्के शामिल रहे। वहीं, दूसरे छोर से अविनाश कुमार ने बेहतरीन संयम और आक्रमण का संतुलन दिखाते हुए नाबाद 61 रन बनाए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी 40 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से पूरी की। लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी में रोशन ने दो विकेट लिए, जबकि राहुल कुमार, अभिनव ठाकुर और प्रत्युष राज को एक–एक सफलता मिली।

लक्ष्य की पारी लड़खड़ाई

232 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की टीम शुरुआत से ही दबाव में नजर आई। जीएसी सीनियर के गेंदबाज आयुष जितेंद्र पटेल की धारदार गेंदबाजी के सामने लक्ष्य के बल्लेबाज टिक नहीं सके। पूरी टीम महज 18 ओवर में 105 रन पर सिमट गई। लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी की ओर से कप्तान अर्श ने संघर्ष करते हुए नाबाद 28 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई खास सहयोग नहीं मिल सका। इस तरह जीएसी सीनियर ने फाइनल मुकाबला 127 रन से जीतकर परमेश्वर राय मेमोरियल अंडर–15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।

आयुष जितेंद्र प्लेयर आफ द फाइनल

पुरस्कार वितरण में प्लेयर आफ द फाइनल का खिताब आयुष जितेंद्र पटेल को दिया गया। प्लेयर आफ द ​सीरीज के खिताब से लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी के अनिरुद्ध राज को नवाजा गया। जबकि बेस्ट बेटर लर्निग स्कूल आफ क्रिकेट के अमन और बेस्ट बॉलर जीएसी सीनियर के प्रतीक सिन्हा रहे।

मैच समाप्ति उपरांत संजय सिंह टाइगर, माननीय मंत्री, श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार, संतीश राजू, संयोजक, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, अजय कुमार निषाद, जिला संयोजक, कैमूर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, विकास कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष, भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ, संतोष रंजन, प्रदेश मंत्री, भाजपा, राजीव रंजन यादव, सह संयोजक, सुमित झा, प्रवक्ता, बलराम जी, भाजपा नेता ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया। सबका स्वागत और धन्यवाद व्यक्त संतोष तिवारी, संस्थापक, सरदार पटेल स्पोटर्स फाउंडेशन ने किया।

संक्षिप्त स्कोर
जीएसी सीनियर: 25 ओवर में सात विकेट खोकर 232 रन, प्रियांशु कुमार सिंह 11, रोहित लजी कुमार 90, निरज खूबलाल 15, अविनाश नाबाद 61, कार्तिक गुड्ड पांडे 13, अतिरिक्त 32, रोशन 2/41, राहुल 1/63, अभिनव ठाकुर 1/17, प्रत्युष राज 1/44.

लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी: 18 ओवर में 107 रन पर आलआउट, अर्श नाबाद 28, प्रत्युष राज 17, रोशन 18, अतिरिक्त 19, आयुष जितेंद्र पटेल 5/27, आयुष राज 2/14, कार्तिक गुड्ड पांडे 1/16, प्रतीक मनोज सिन्हा 1/21.

Read More

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग का दूसरा सेलेक्शन ट्रायल 21 दिसंबर को कुरथौल में

पटना, 19 दिसंबर। टर्निंग प्वाइंट की ओर से आयोजित होने वाले कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट के छठे संस्करण के लिए टीमों के गठन को लेकर दूसरा सेलेक्शन ट्रायल 21 दिसंबर दिन रविवार को आयोजित किया जाएगा। यह ट्रायल एसडीवी स्कूल, कुरथौल परिसर में सुबह 8 बजे से संचालित किया जायेगा।

टर्निंग प्वाइंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि इस लीग में केवल पटना के स्कूलों के छात्र खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे। वहीं, कासा पिकोला के सीएमडी राजेश शर्मा ने कहा कि इस बार आयोजन और भी भव्य होगा। उनका कहना था कि टूर्नामेंट प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने और आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करेगा।

आयोजक सुमित शर्मा ने बताया कि चयन ट्रायल सुबह 8 बजे से शुरू होगा। खिलाड़ियों को अपने क्रिकेट किट के साथ आधार कार्ड, जन्म प्रमाणपत्र और दो पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से लाना होगा।आयोजन सचिव नवीन कुमार ने कहा कि दूसरे सेलेक्शन ट्रायल से लगभग तीन टीमों के प्लेयरों का गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल अंडर-12 के बच्चों का अलग से ट्रायल लिया जायेगा जो आने वाले दिनों में आयोजित होने वाले जूनियर स्कूल क्रिकेट लीग में हिस्सा लेंगे।

ट्रायल से जुड़ी अन्य किसी भी अतिरिक्त जानकारी के लिए खिलाड़ी संयोजक सुमित शर्मा (मो.- 9386760620) तथा आयोजन सचिव नवीन कुमार (मो.- 9113311313, 7782868048) से संपर्क कर सकते हैं।

Read More

झारखंड ने पहली बार Syed Mushtaq Ali Trophy पर जमाया कब्जा, हरियाणा को हराकर जीता खिताब

Syed Mushtaq Ali Trophy: बीसीसीआई द्वारा आयोजित सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी सीजन 2025-26 का खिताब झारखंड ने अपने नाम किया। झारखंड ने हरियाणा को हराकर अपना पहला खिताब जीता है। 19 साल बाद झारखंड की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी पर पहली बार कब्जा जमाया है। पुणे में हुए मैच में झारखंड ने ईशान किशन के शतक (101) की बदौलत 262/3 का स्कोर बनाया। जवाब में हरियाणा की टीम 18.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 193 रन ही बना सकी। झारखंड ने इस मुकाबले को 69 रनों से जीत लिया।

मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025–26 के फाइनल मुकाबले में झारखंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नया इतिहास रच दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड की टीम को शुरुआती झटका जरूर लगा, जब विराट सिंह महज 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की।

झारखंड की पारी की कमान किशन ने संभाली, जिन्होंने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा। उनके साथ कुशाग्र ने भी 81 रनों की सधी हुई पारी खेली। पारी के अंतिम ओवरों में रॉबिन मिंज (31*) और अनुकूल रॉय (40*) ने तेजी से रन बटोरते हुए टीम को 3 विकेट पर 262 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

किशन का तूफानी शतक

किशन ने पहले विकेट के जल्दी गिरने के बावजूद आक्रामक तेवर दिखाए। उन्होंने पावरप्ले के दौरान छठे ओवर और अमित राणा के पहले ओवर में लगातार तीन लंबे छक्के लगाकर अपने इरादे साफ कर दिए। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने महज 24 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। 71 रन के निजी स्कोर पर उन्हें जीवनदान मिला, जब सुमित कुमार उनका कैच पकड़ने में नाकाम रहे। इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए किशन ने 45 गेंदों में शतक पूरा किया और अंततः 49 गेंदों पर 101 रन बनाकर आउट हुए।

लक्ष्य का पीछा करने में लड़खड़ाया हरियाणा

262 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हरियाणा की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ही ओवर में दो विकेट गिर गए। इसके बाद यशवर्धन दलाल (53) और सामंत (38) ने संघर्ष जरूर किया, लेकिन शुरुआती झटकों से टीम उबर नहीं सकी और निर्धारित ओवरों में लक्ष्य हासिल करने में नाकाम रही।

मुश्ताक अली ट्रॉफी में किशन का रिकॉर्ड सीजन

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025–26 में किशन 500 रन का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बने। उन्होंने 10 पारियों में करीब 200 की स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं। इसके साथ ही किशन एक सीजन में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उनसे आगे सिर्फ देवदत्त पडिक्कल (580 रन, 2019–20) और रोहन कदम (536 रन, 2018–19) हैं।

Read More

अटल बिहारी वाजपेयी जयंती पर आयोजित महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए टीमों का गठन, 12 टीमों को 4 पूल में बांटा गया; देखें पूरा शेड्यूल

पटना, 18 दिसंबर 2025: श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित होने वाली महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए टीमों का गठन कर लिया गया है। यह प्रक्रिया आज भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू के नेतृत्व में आयोजन समिति के सदस्यों एवं मुख्य चयनकर्ताओं की मौजूदगी में सम्पन्न हुई।

ओपन ट्रायल में शामिल खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर कुल 12 टीमों का गठन किया गया, जिन्हें चार पूल में विभाजित किया गया है। सभी पूल में तीन-तीन टीमों को शामिल किया गया। जिससे प्रतियोगिता के लीग मुकाबलों में सभी टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।

सभी पूल इस प्रकार है:

पूल–1 पूल–2 पूल–3 पूल–4
जन धन योद्धा जल जीवन स्ट्राइकर्स डिजिटल इंडिया थंडर्स ड्रोन दीदी डिजिटल वॉरियर्स
स्वच्छ भारत वॉरियर्स आत्मनिर्भर ग्लैडिएटर्स अग्निपथ राइजिंग स्टार उज्ज्वला रॉयल चैलेंजर्स
आयुष्मान भारत स्टार्स पीएम आवास लीजेंड्स सूर्य घर हीरोज महिला शक्ति सुपर किंग्स

आयोजकों के अनुसार, लीग चरण में प्रत्येक पूल से शीर्ष एक टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। दोनों सेमीफाइनल मुकाबलों के विजेता टीमों के बीच 25 दिसंबर 2025 को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के सह-संयोजक राजीव रंजन यादव, मुकेश पासवान, विकास कुमार गोल्डी, जय प्रकाश मेहता, विकास सिंह एवं कुंदन कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने बताया कि सभी मुकाबलों का निर्धारित मैच शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

मैच कार्यक्रम (टाई-शीट)

20 दिसंबर 2025

मुकाबला मैदान समय
स्वच्छ भारत वॉरियर्स 🆚 आयुष्मान भारत स्टार्स मोइनुल हक स्टेडियम 09:20 AM – 12:20 PM
जल जीवन स्ट्राइकर्स 🆚 पीएम आवास लीजेंड्स मोइनुल हक स्टेडियम 12:45 PM – 03:45 PM
डिजिटल इंडिया थंडर्स 🆚 अग्निपथ राइजिंग स्टार CAB ग्राउंड 12:30 PM – 03:30 PM

21 दिसंबर 2025

मुकाबला मैदान समय
ड्रोन दीदी डिजिटल वॉरियर्स 🆚 उज्ज्वला रॉयल चैलेंजर्स मोइनुल हक स्टेडियम 09:20 AM – 12:20 PM
जन धन योद्धा 🆚 स्वच्छ भारत वॉरियर्स मोइनुल हक स्टेडियम 12:45 PM – 03:45 PM
आत्मनिर्भर ग्लैडिएटर्स 🆚 जल जीवन स्ट्राइकर्स CAB ग्राउंड 12:45 PM – 03:45 PM

22 दिसंबर 2025

मुकाबला मैदान समय
आत्मनिर्भर ग्लैडिएटर्स 🆚 पीएम आवास लीजेंड्स मोइनुल हक स्टेडियम 09:20 AM – 12:20 PM
जन धन योद्धा 🆚 आयुष्मान भारत स्टार्स मोइनुल हक स्टेडियम 12:45 PM – 03:45 PM
ड्रोन दीदी डिजिटल वॉरियर्स 🆚 महिला शक्ति सुपर किंग्स CAB ग्राउंड 10:30 AM – 12:30 PM
डिजिटल इंडिया थंडर्स 🆚 सूर्य घर हीरोज CAB ग्राउंड 12:45 PM – 03:45 PM

23 दिसंबर 2025

मुकाबला मैदान समय
अग्निपथ राइजिंग स्टार 🆚 सूर्य घर हीरोज मोइनुल हक स्टेडियम 09:20 AM – 12:20 PM
उज्ज्वला रॉयल चैलेंजर्स 🆚 महिला शक्ति सुपर किंग्स मोइनुल हक स्टेडियम 12:45 PM – 03:45 PM

24 दिसंबर 2025

मुकाबला मैदान समय
सेमीफाइनल – 1 मोइनुल हक स्टेडियम 09:20 AM – 12:20 PM
सेमीफाइनल – 2 मोइनुल हक स्टेडियम 12:45 PM – 03:45 PM

25 दिसंबर 2025

मुकाबला मैदान समय
ग्रैंड फाइनल मोइनुल हक स्टेडियम 08:00 AM – 11:00 PM

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.