पटना, 2 दिसम्बर , आर के रॉय फाउंडेशन के तत्वाधान में पांचवी आर के रॉय मेमोरियल फाईव ए साइड हॉकी टूर्नामेंट के बालक वर्ग में भोजपुर हॉकी क्लब ने आर के रॉय हॉकी अकादमी को 4-2 से, जबकि बालिका वर्ग में आर के रॉय हॉकी अकादमी ने केआईएससी, वैशाली को 6-0 से हारकर जीता बालक एवं बालिका वर्ग का खिताब।
फ़ाइनल मैच के मुख्य अतिथि संजीव सिंह, निदेशक, तक्षशिला एजुकेशन सोसाइटी और निर्मल मिश्रा, आईएसपीएल के निदेशक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फ़ाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया। आर के रॉय फाउंडेशन के निदेशक अभिषेक रॉय ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अतिथियों का स्वागत पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी योगेश कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अरुणिमा रॉय ने किया। मंच संचालन पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी संजय तिवारी ने किया।
इस बात की जानकारी देते हुए अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सह आयोजन सचिव अजितेश राय ने बताया की विजेता और उपविजेता टीम को अतिथि संदीप गौतम, एच डी एफ सी के जोनल हेड, बिपिन कुमार सिंह, महामना मालवीय इकाई बिहार के अध्यक्ष, मृणाल वर्मा, अंजनी कुमार, अनुभा सिंह, मनोज सिंह ने दिया ।
इंडियन ऑइल सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम का पुरस्कार डी पी एस, पटना को मिला। केआईएससी, वैशाली की रिमी को उभरते खिलाड़ी के पुरस्कार के रूप में साईकिल दिया गया।
फाउंडेशन की ओर से पूर्व खिलाड़ी स्मिता, स्वेतनिशा, पूनम, माधुरी, रंजना, भीम, प्रीतम, नरेंद्र, गौतम, राहुल, अनिकेत और को सम्मानित किया गया।
इसके पूर्व खेले गये बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में आर. के. रॉय हॉकी अकादमी ने डीपीएस पटना को 8-0 से, केआईएससी वैशाली ने आर के रॉय फाउंडेशन को 1-0 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई
बालक वर्ग के सेमीफाइनल में आर. के. रॉय हॉकी अकादमी ने वैशाली हॉकी क्लब को 4-3 से भोजपुर हॉकी क्लब ने केईएससी वैशाली को 6-3 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई
मैच का संचालन अंतर्राष्ट्रीय अम्पायर प्रीति के नेतृत्व में मिन्नी, शशि राणा,जयप्रकाश, दानिश और विकास, अभय, सूरज ने किया।