Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने वैभव सूर्यवंशी और भारतीय टीम को दी बधाई

पटना, 4 दिसंबर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट में बिहार के वैभव सूर्यवंशी को शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि बिहार के इस लाल ने यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में लाजवाब खेल दिखाया और भारतीय टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश कराया। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन वैभव सूर्यवंशी पूरी भारतीय टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामना देता है।

उन्होंने कहा कि एक या दो मैच से किसी भी खिलाड़ी की काबिलियत को नहीं परखा जा सकता है। पहले दो मैच में वैभव सूर्यवंशी जरूर असफल रहे पर यूएई के खिलाफ मैच में उन्होंने जो चौके व छक्कों की बरसात कर नाबाद 76 रन की जो पारी खेली है वह काबिलेतारीफ है।

हम सभी बिहारवासी वैभव सूर्यवंशी के उज्ज्वल क्रिकेट कैरियर और आने वाले मैचों की शुभकामना देते हैं और यही कामना करते हैं कि भारतीय टीम एशिया कप अंडर-19 का खिताब जीत कर आये।

Read More

बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने वैभव सूर्यवंशी और भारतीय टीम को दी बधाई

पटना, 4 दिसंबर। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट में बिहार के वैभव सूर्यवंशी को शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी ने कहा कि बिहार के इस लाल ने यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में लाजवाब खेल दिखाया और भारतीय टीम को सेमीफाइनल में प्रवेश कराया। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन वैभव सूर्यवंशी पूरी भारतीय टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामना देता है।

उन्होंने कहा कि एक या दो मैच से किसी भी खिलाड़ी की काबिलियत को नहीं परखा जा सकता है। पहले दो मैच में वैभव सूर्यवंशी जरूर असफल रहे पर यूएई के खिलाफ मैच में उन्होंने जो चौके व छक्कों की बरसात कर नाबाद 76 रन की जो पारी खेली है वह काबिलेतारीफ है।

हम सभी बिहारवासी वैभव सूर्यवंशी के उज्ज्वल क्रिकेट कैरियर और आने वाले मैचों की शुभकामना देते हैं और यही कामना करते हैं कि भारतीय टीम एशिया कप अंडर-19 का खिताब जीत कर आये।

Read More

पटना में 4 से 7 दिसंबर तक आयोजित होगी 1st सब जूनियर और सीनियर T-10 टेनिस बॉल क्रिकेट राज्य चैम्पियनशिप 

पटना, 3 दिसम्बर 2024: पटना जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 1st सब जूनियर और सीनियर T-10 टेनिस बॉल क्रिकेट राज्य चैम्पियनशिप 2024-25 का आयोजन 4 दिसंबर से 7 दिसंबर तक किया जाएगा। यह प्रतियोगिता SMD कॉलेज, पुनपुन में खेला जाएगा। 

चैम्पियनशिप के पहले दिन 4 दिसंबर को सब जूनियर के मैच खेले जाएंगे, जबकि 5 और 6 दिसंबर को सीनियर के मुकाबले होंगे। 7 दिसंबर को दोनों वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

इस प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता के अलावा, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर और बेस्ट फील्डर को भी पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रत्येक मैच का मैन ऑफ द मैच भी चुना जाएगा और उसे पुरस्कार दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।

यह राज्य चैम्पियनशिप बिहार की टीम चयन प्रक्रिया के रूप में भी महत्वपूर्ण है। इस चैम्पियनशिप से चयनित खिलाड़ियों को 3 जनवरी 2025 से वाराणसी में होने वाले राष्ट्रीय सब जूनियर और फेडरेशन कप के लिए बिहार की टीम में जगह मिलेगी।

Read More

भोजपुर हॉकी क्लब और आर के रॉय हॉकी अकादमी ने जीता बालक एवं बालिका वर्ग का खिताब

पटना, 2 दिसम्बर , आर के रॉय फाउंडेशन के तत्वाधान में पांचवी आर के रॉय मेमोरियल फाईव ए साइड हॉकी टूर्नामेंट के बालक वर्ग में भोजपुर हॉकी क्लब ने आर के रॉय हॉकी अकादमी को 4-2 से, जबकि बालिका वर्ग में आर के रॉय हॉकी अकादमी ने केआईएससी, वैशाली को 6-0 से हारकर जीता बालक एवं बालिका वर्ग का खिताब।

फ़ाइनल मैच के मुख्य अतिथि संजीव सिंह, निदेशक, तक्षशिला एजुकेशन सोसाइटी और निर्मल मिश्रा, आईएसपीएल के निदेशक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फ़ाइनल मुकाबले का शुभारंभ किया। आर के रॉय फाउंडेशन के निदेशक अभिषेक रॉय ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

अतिथियों का स्वागत पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी योगेश कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी अरुणिमा रॉय ने किया। मंच संचालन पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी संजय तिवारी ने किया।

इस बात की जानकारी देते हुए अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सह आयोजन सचिव अजितेश राय ने बताया की विजेता और उपविजेता टीम को अतिथि संदीप गौतम, एच डी एफ सी के जोनल हेड, बिपिन कुमार सिंह, महामना मालवीय इकाई बिहार के अध्यक्ष, मृणाल वर्मा, अंजनी कुमार, अनुभा सिंह, मनोज सिंह ने दिया ।

इंडियन ऑइल सर्वश्रेष्ठ अनुशासित टीम का पुरस्कार डी पी एस, पटना को मिला।  केआईएससी, वैशाली की रिमी को उभरते खिलाड़ी के पुरस्कार के रूप में साईकिल दिया गया।  

फाउंडेशन की ओर से पूर्व खिलाड़ी स्मिता, स्वेतनिशा, पूनम, माधुरी, रंजना, भीम, प्रीतम, नरेंद्र, गौतम, राहुल, अनिकेत और को सम्मानित किया गया।

इसके पूर्व खेले गये बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में आर. के. रॉय हॉकी अकादमी ने डीपीएस पटना को 8-0 से, केआईएससी वैशाली ने आर के रॉय फाउंडेशन को 1-0 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई

बालक वर्ग के सेमीफाइनल में आर. के. रॉय हॉकी अकादमी ने वैशाली हॉकी क्लब को 4-3 से भोजपुर हॉकी क्लब ने केईएससी वैशाली को 6-3 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई

मैच का संचालन अंतर्राष्ट्रीय अम्पायर प्रीति के नेतृत्व में मिन्नी, शशि राणा,जयप्रकाश, दानिश और विकास, अभय, सूरज ने किया।

Read More

सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में सकिबुल गनी का शतक, विपिन सौरभ का अर्धशतक और गजेंद्र का बॉलिंग में चौका

पटना। सकिबुल गनी (नाबाद 120 रन) के शानदार शतक, विपिन सौरभ (नाबाद 51 रन) के अर्धशतक और गजेंद्र सिंह (4 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम में बिहार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 क्रिकेट में बंपर जीत हासिल की। बिहार ने मिजोरम को 103 रन से हराया। बिहार का अगला मुकाबला बंगाल से 3 दिसंबर को खेला जायेगा। सकिबुल गनी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए मैच में बिहार ने टॉस जीत कर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट पर 199 रन बनाये। बिहार की ओर से सकिबुल गणी ने 66 गेंद में 13 चौका व 5 छक्का की मदद से 120 रन और विपिन सौरभ ने 29 गेंद में 4 छक्का और दो चौका की मदद से नाबाद 51 रन बनाये। अंकित सिंह ने 12 और आयुष लोहारिका ने 8 रन बनाये।

मिजोरम की ओर से के वानरोतलिंगा ने 41 रन देकर 1 और बॉबी ने 22 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
200 रन के टारगेट का पीछा करती हुई मिजोरम की टीम 15 ओवर में 96 रन पर धराशाई हो गई। जेहू एंडरसन ने 18, अग्नि चोपड़ा ने 12, मोहित जांगड़ा ने 14, केसी करिप्पा ने 18, लालहरियावरेंगा ने 5, थानाखुंबा ने 6,के वारोतलिंगा ने नाबाद 6, विकास ने 4,बॉबी ने 2 रन बनाये।

बिहार की ओर गजेंद्र सिंह 4 ओवर में 21 रन देकर 4, हिमांशु सिंह ने 3 ओवर में 8 रन देकर 2, आमोद यादव ने 3 ओवर में 30 रन देकर 2, नवाज खान ने 2 ओवर में 15 रन देकर 1 और सचिन कुमार सिंह ने 1 ओवर में 2 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.