पटना, 28 दिसंबर। बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है। फाइनल में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना को 4 रन से पराजित किया।
मोइनुल हक स्टेडियम के टर्फ विकेट पर खेले गए इस फाइनल मुकाबले में टॉस बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए अंकित सौरभ के 44 रन की मदद से 25 ओवर में चार विकेट पर 172 रन बनाये।
जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना की टीम अविनाश कुमार (74 रन) और आयुष्मान सिंह (49 रन) की बेहतरीन बैटिंग के बाद भी 22.3 ओवर में 168 रन पर ऑल आउट हो गई और इस तरह बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी ने इस मुकाबले को 4 रन से जीत कर खिताब अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के अंकित सौरभ (44 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
खिलाड़ियों को पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, पटना की मेयर श्रीमती सीता साहू, उपमेयर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी ने पुरस्कृत किया। सबों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष शिशिर कुमार ( पटना मेयर प्रतिनिधि) ने किया। अतिथियों को बुके, स्मृति चिह्न और शॉल समर्पित कर स्वागत किया गया। मंच संचालन मृत्युंजय झा ने किया। इस मौके पर पटना नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य विनोद कुमार, वार्ड पार्षद श्रीमती श्वेता कुमारी, श्रीमती रजनी सिन्हा, जनाव अफसर अहमद, आशीष कुमार, सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी, वार्ड पार्षद सतीश गुप्ता, मनोज कुमार, लड्डू चंद्रवंशी समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
टूर्नामेंट के हीरो
मैन ऑफ द टूर्नामेंट : अविनाश कुमार (क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना)
बेस्ट बेस्ट बैट्समैन : यश (आशा बाबा क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट बॉलर : ओम प्रकाश (बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी)
बेस्ट विकेटकीपर : आलोक (एसपीएस सीसीसी)
बेस्ट फील्डर : साहिल (लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट)
संक्षिप्त स्कोर
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में चार विकेट पर 172 रन, प्रियांशु कुमार 33, युवराज 37, प्रिंस कुमार नाबाद 25,बाला जी 14,अंकित सौरभ नाबाद 44, अतिरिक्त 16, राहुल कुमार 1/45, मोहम्मद कैफ 1/35, सागर कुमार 1/32,
क्रिकेट एकेडमी ऑफ पटना : 22.3 ओवर में 168 रन पर ऑल आउट ओम राज 10, अविनाश कुमार 74, आयुष्मान सिंह 49, अतिरिक्त 15, मनोज सिन्हा 3/29, ओम प्रकाश 1/31, बाला जी 1/34, आर्यन भेलारी 1/23, अंकित सौरभ 3/5