Search
Close this search box.

KRIDA NEWS

बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट : एसपीएस सीसीसी व स्कूल ऑफ क्रिकेट विजयी

पटना, 16 दिसंबर। स्थानीय क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार (सीएबी) ग्राउंड पर चल रहे बैद्यनाथ प्रसाद मेमोरियल अंडर-13 क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतर्गत सोमवार यानी 16 दिसंबर को खेले गए मैचों में एसपीएस सीसीसी और स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीत हासिल की। 

एसपीएस सीसीसी ने हैप्पी हाईस्कूल को 4 विकेट जबकि स्कूल ऑफ क्रिकेट ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार रेड को 2 रन से हराया।

पहला मैच

टॉस एसपीएस सीसी ने जीता और हैप्पी हाईस्कूल को बैटिंग का न्योता दिया। हैप्पी हाईस्कूल ने पहले खेलते हुए 24 ओवर में नौ विकेट पर 106 रन बनाये। प्रकाश कुमार ने 18 जबकि कृष्णा तिवारी ने 17 रन की पारी खेली। अनिमेष ने 3 जबकि वैभव ने 2 विकेट चटकाये।

जवाब में एसपीएस सीसी ने 13.1 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। आलोक ने 48 गेंद में 8 चौका व 3 छक्का की मदद से 59 रन बनाये। विजेता टीम के अनिमेष को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

दूसरा मैच

स्कूल ऑफ क्रिकेट ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 22 ओवर में 1 विकेट पर 151 रन बनाये। अभिनव सिन्हा ने 69 रन बनाये। जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार रेड की टीम 22 ओवर में 149 रन पर ऑल आउट हो गई। आर्यन राज ने 56 रन की पारी खेली। विजेता टीम के अभिनव सिन्हा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

हैप्पी हाईस्कूल : 24 ओवर में नौ विकेट पर 106 रन, प्रकाश कुमार 18, कृष्णा तिवारी नाबाद 17, अतिरिक्त 44, साहिल 1/15, अनिमेष 3/19, अक्षय राज 1/17, लक्की राज 1/11, वैभव 2/3

एसपीएस सीसी : 13.1 ओवर में 6 विकेट पर 109 रन, आलोक नाबाद 59, लक्की राज 10, अतिरिक्त 27, कृष्णा तिवारी 2/24, विशाल कुमार 1/26, आरव अरविंद 3/1,

स्कूल ऑफ क्रिकेट : 22 ओवर में 1 विकेट पर 151 रन, आयुष्मान नाबाद 27, अभिनव सिन्हा 69, आदित्य सिंह नाबाद 9, अतिरिक्त 46, उज्ज्वल 1/32

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार रेड : 22 ओवर में 149 रन, आर्यन राज 56 रन, आदित्य कुमार 12, सत्यम 17,अतिरिक्त 41, आशीष कुमार 3/34, अभिनव सिन्हा 30, आदित्य 1/26, आयुष्मान 1/11

Read More

स्पेटक्ट्रा सम्मान सामरोह में सम्मानित हुईं खेल हस्तियां

पटना: श्रीराम खेल मैदान, सुल्तानपुर मठ (दानापुर) के ग्राउंड पर मंगलवार यानी 11 मार्च, 2025 को आयोजित भव्य स्पेटक्ट्रा सम्मान सामरोह सह होली मिलन समारोह में बिहार का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ी, प्रशिक्षक, प्रेस प्रतिनिधि, समाजसेवी समेत अन्य को सम्मानित किया गया।

सबों को हम पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार, हम पार्टी के किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष वीरू सिंह, खो-खो एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव नीरज कुमार पप्पू, डॉ सत्येंद्र नारायण मोहन पासवान, कर्नल विनय कुमार सिन्हा, पटना नगर निगम सशक्त समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी, फीजियो डॉ कुंदन कुमार ने पुरस्कृत और सम्मानित किया।

इस मौके पर अतिथियों से लेकर खिलाड़ी समेत तमाम लोगों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

सभी अतिथियों को सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने शॉल, बुके और स्मृति चिह्न समर्पित कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन उद्घोषक मृत्युंजय झा ने किया। कार्यक्रम सरदार पटेल फाउंडेशन के संस्थापक सचिव संतोष तिवारी की देखेरख में संपन्न हुआ।

इस मौके पर सभी अतिथियों ने इस कार्यक्रम के आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि इस सम्मान और पुरस्कार से सम्मानित व पुरस्कृत होने वाले गणमान्य व्यक्तियों को आगे बढ़ने के लिए ऊर्जा मिलेगी और आगे वे सभी बिहार का नाम और ऊचाईयों पर पहुंचायेंगे।

सम्मानित होने वाले दिग्गजों में खेल प्रोमोटर रौनित नारायण, विजय शर्मा, सुमित शर्मा, मोहित श्रीवास्तव, रिमझिम सिंह, पिच क्यूरेटर मंटू कुमार व शुभम पांडेय समेत की दिग्गज शामिल हैं।

इस सम्मान समारोह में अपनी लेखनी से खेल को आगे बढ़ाने वाले खेल पत्रकार आशीष कुमार, धर्मनाथ, विकास पांडेय, राहुल सिंह, पुस्कर, आलोक नवीन और फोटोग्राफर जितेंद्र कुमार को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

सम्मानित होने वालों की सूची

उदीयमान खिलाड़ी

परव, प्रियेश, आदित्य, अनुराग, विशेष, अमन सिंह पांडेय, नवराज नवी, प्रितवेश रंजन, आकाश, मंशु, आशीष कुमार सिंह, आयुष्मान जैन, आयुष राज, अभिनव, बब्ली, यशोदा, निमिषा राजपूत।

खेल पत्रकार व फोटोग्राफर

ईशाउद्दीन, आलोक सिंह, अमरनाथ, आशीष कुमार, धर्मनाथ, राहुल सिंह, पुष्कर कुमार, विकास पांडेय, आशीष गुप्ता, जितेंद्र कुमार, सुरेश मिश्रा, आलोक नवीन, मनीष कुमार तिवारी, उज्ज्वल कुमार, रजी अहमद।

युवा फीजियो

गोविंद, प्रीति सिंह, असफा रुही, सदीक्षा, निशि सिंह, बब्लू, नीरज।

चिकित्सा के क्षेत्र में

डॉ रवि रंजन, डॉ चंद्रभानू चंदन,डॉ रविकांत ठाकुर, डॉ माधुरी कुमारी, डॉ रवींदू, डॉ सत्येंद्र नारायण मोहन पासवान।

सम्मानित होने वाले खिलाड़ी

आर्या पराशर (सॉफ्ट टेनिस), शिवांगी (सॉफ्ट टेनिस), भूमि गुप्ता (नेशनल पिंकलबॉल प्लेयर), खुशी कुमारी (पॉवरलिफ्टिंग), श्रेया चंद्रा (पॉवरलिफ्टिंग), सलोकी कुमारी (मिनी गोल्फ), तन्नू कुमारी (मिनी गोल्फ), रिधि (क्रिकेट), सिद्धि (क्रिकेट), अंकित राज (सॉफ्टबॉल), प्रज्ञा सिंह, देव्यांश केसरी (शतरंज), वीरेंद्र कुमार (पिंकल बॉल), अंकित कुमार (शतरंज), रवि राज (बेसबॉल), सूरज कुमार, दीपू कुमार, साक्षी कुमारी (क्रिकेट), चैताली संजीत (क्रिकेट), आस्था पांडेय (क्रिकेट), नंदनी पंडित (क्रिकेट), राखी चंदन (क्रिकेट), आर्यन सिंह।

सम्मानित होने वाली दिग्गज हस्तियां

कर्नल विजय कुमार सिन्हा, आमोद कुमार (सरकारी कांट्रेक्टर), रोनित नारायण (निदेशक, वीटेक), डॉ कुंदन (फीजियो), रंजन गुप्ता (पिकलबॉल), अशोक कुमार छोटू (क्रिकेट कोच), अजीत कुमार (क्रिकेट कोच), रिमझिम, धर्मवीर, राजू प्रसाद चंद्रवंशी (समाजसेवाी), विजय शर्मा, सुमित शर्मा, मोहित श्रीवास्तव, राज कुमार सिंह (सॉफ्टबॉल एंड बेसबॉल), दीप नारायण प्रसाद (पिट्टो गेम्स), प्रमोद कुमार (पिकलबॉल, मृत्युंजय झा (कमेंटेटर), मंटू कुमार और शुभम पांडेय (पिच क्यूरेटर)।

Read More

शैलेंद्र कुमार मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल 12 मार्च को 

पटना: शैलेंद्र कुमार मेमोरियल अंडर-15 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का ग्रैंड फाइनल मुकाबला 12 मार्च यानी बुधवार को खेला जायेगा। फाइनल में सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी और सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी की टीमें आमने-सामने होंगी।

सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में कासा पिकोला रेस्टूरेंट द्वारा प्रायोजित इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सुपर ओवर क्रिकेट एकेडमी ने ट्रैम्फेंट क्रिकेट एकेडमी को 12 रन और सरदार पटेल क्रिकेट एकेडमी ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को 45 रन से पराजित किया था। आयोजन सचिव नवीन कुमार ने बताया कि फाइनल मुकाबले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

Read More

लक्ष्मण सिंह स्मृति अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट 18 मार्च से पटना में 

पटना, 10 मार्च। आगामी 18 मार्च से कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड (खेमनीचक, पटना) में सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में लक्ष्मण सिंह मेमोरियल अंडर-15 अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के संस्थापक संतोष तिवारी ने दी। 

उन्होंने बताया कि इस आयोजन में 24 टीमों को भाग लेने की अनुमति दी जायेगी। सभी मैच नॉक आउट आधार पर 25-25 ओवरों के खेले जायेंगे। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार आयोजन सचिव होंगे।

उन्होंने कहा कि इस आयोजन में पुरस्कारों की बरसात होगी। विजेता व उपविजेता टीमों को ट्रॉफी समेत कई आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे। प्रतिदिन मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेटकीपर, मैन ऑफ द टूर्नामेंट समेत कई अन्य पुरस्कार भी दिये जायेंगे।

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमें संतोष तिवारी से 9386962380 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता ममें खेलने हेतू आयु प्रमाण पत्र और आधार कार्ड साथ लाना होगा।

Read More

इंजीनियरिंग विभाग ने परिचालन विभाग को चार विकेट से हराया, राजीव और रंजीत चमके

सोनपुर, 10 मार्च 2025 – रेलवे मैदान में चल रहे अंतर विभागीय टी-20 टूर्नामेंट 2024-25 के आठवें मुकाबले में सोमवार को इंजीनियरिंग विभाग ने परिचालन विभाग को चार विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह मैच लो-स्कोरिंग रहा, जहां राजीव के ऑलराउंड प्रदर्शन और रंजीत की दमदार गेंदबाजी ने मुकाबले का रुख बदल दिया।

पहले ही ओवर में लड़खड़ाई परिचालन विभाग की टीम

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी परिचालन विभाग की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। राजीव ने अपने पहले ही ओवर में कप्तान पवन को शून्य पर चलता किया और फिर तीसरे ओवर में दो और विकेट झटककर परिचालन टीम की रीढ़ तोड़ दी। इसके बाद पूरी टीम 15.2 ओवर में 81 रन पर ऑल-आउट हो गई। राजीव ने 3 ओवर में 3 विकेट झटके और 2 रन आउट भी किए, जिससे उनकी टीम को मजबूत पकड़ मिली। अमित और कुंदन ने भी 1-1 विकेट लेकर गेंदबाजों का अच्छा साथ दिया।

रनों का पीछा करने उतरी इंजीनियरिंग टीम भी डगमगाई

82 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंजीनियरिंग विभाग की टीम की शुरुआत भी खराब रही। ओपनर रंजीत बिना खाता खोले आउट हो गए, वहीं दूसरे ओपनर यशवंत 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, राजीव (21 रन), जावेद (नाबाद 17 रन), सौरभ (नाबाद 11 रन) और समीर (7 रन) ने संभलकर बल्लेबाजी की और 6.5 ओवर शेष रहते ही टीम को चार विकेट से जीत दिला दी।

रंजीत बने मैन ऑफ द मैच

गेंदबाजी में रंजीत ने कमाल का प्रदर्शन किया और 3 ओवर में 3 विकेट लिए। इसके अलावा, उन्होंने 2 शानदार रन आउट भी किए। उनके इस प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

परिचालन विभाग की ओर से अनूप ने 3 विकेट, शुभम ने 2 विकेट और अरविंद ने 1 विकेट लिया, लेकिन उनकी टीम को हार से बचाने के लिए यह प्रदर्शन पर्याप्त नहीं था।

Recent Articles

Subscribe Now
Do you want to subscribe to our newsletter?

Fill this form to get mails from us.